चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी लेनेवो ने अपना पहला गेमिंग SmartPhone, Lenovo Legion Phone Duel लेटेस्ट फीचर्स के साथ लांच कर दिया है। Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone सेल के लिए चीन, एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट , यूरोप, अफ्रीका लेटिन अमेरिका जैसे मार्केट में उपलब्ध होगा। Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone डुअल रीयर कैमरा के साथ आएगा और यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन को खासकर गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है इसलिए Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone विभिन्न लेटेस्ट गेमिंग फीचर्स के साथ आयेगा और फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone विभिन्न स्टोरेज वेरियंट में आएगा परंतु मार्केट में Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone की उपलब्धता की कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है।
विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गया है जिसका रेसोल्यूशन 2340 × 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले और रेसोल्यूशन बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। यह डिस्प्ले 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और कलरफुल तथा शार्प ब्राइटनेस के साथ गेमिंग इमेज उपलब्ध कराएगा।
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone में दो कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 16 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है तथा इस फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस डिस्प्ले में कोई भी होल या नौच नहीं दी गयी है।
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone में रियर कैमरा सेटअप मॉड्यूल को स्मार्टफोन के बैक के बीच के हिस्से में दिया गया है जिससे गेम (लैंडस्केप मोड) खेलने के दौरान उपभोक्ता कैमरा सेटअप से डिस्टर्ब न हो और इस कैमरा मॉड्यूल का प्लेसमेंट अन्य सामान्य स्मार्टफोन से अलग है।
90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone में 20 मेगापिक्सेल का पॉप-अप फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है और इस कैमरे को भी स्मार्टफोन के साइड (लैंडस्केप या क्षैतिज स्थित) में प्लेस किया गया है। इसके कैमरे द्वारा गेमिंग के दौरान उपभोक्ता गेम को रिकॉर्ड भी कर सकता है।
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone सबसे बेहतर और फास्ट ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और ZUI 12 (Legion ओएस) बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकाम एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है।
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone एक मोबाइल गेमिंग कंसोल की तरह भी कार्य करेगा जो की विभिन्न वर्चुअल टूल्स और गेमिंग क्षमताओं जैसे वर्चुअल जॉयस्टिक, डुअल अल्ट्रासोनिक ट्रिग्गर के साथ आएगा। वर्चुअल जॉयस्टिक के माध्यम से गेमिंग के दौरान उपभोक्ता अपने अंगूठे (thumb) के द्वारा गेम के प्लेयर्स की दिशा बदला सकता है या गेम संबन्धित अन्य कार्य कर सकता है। डुअल अल्ट्रासोनिक ट्रिग्गर, डुअल लिनियर मोटर और 3डी मोसन सेन्सर के साथ आएंगे, ये ट्रिग्गर (बटन) स्मार्टफोन के दोनों किनारों पर दिये गए हैं जिनके द्वारा गेमिंग के दौरान विभिन्न फंकशन जैसे शूटिंग, रेसिंग गेमिंग इत्यादि पूरे किए जा सकते है और उपभोक्ता को बेहतर गेमिंग अनुभव मिलेगा।
- गेमिंग के दौरान ओवरलोडिंग या ज्यादा उपयोग की वजह से हीटिंग जैसी समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में कॉपर ट्यूब के साथ डुअल – लिकुइड, मिड – थर्मल फ्लोटिंग कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इस टेक्नोलोजी के द्वारा फोन सिस्टम में अधिकतम एयरफलो होगा तथा डुअल –लिकुइड कॉपर ट्यूब का उपयोग फोन सिस्टम के टेंपरेचर को कम करने के लिए किया जाएगा।
- बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स (Dirac Audio) दिये गए हैं Lenevo Legion Phone Duel SmartPhone में क्वालकाम नोइस रीडक्सन टेक्नोलोजी के साथ क्वाड माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है। इस टेक्नोलोजी के द्वारा बैकग्राउंड नोइस को हटाकर बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध होगी।
Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone में डुअल बैटरी सिस्टम का उपयोग किया गया है जिसके अंतर्गत 2500 एमएएच की दो बैटरी दी गयी है जो की स्मार्टफोन के ऊपर और नीचे के हिस्से में प्लेस की गयी है। इन दोनों बैटरी को इस तरह से सेटअप किया गया है जिससे गेमिंग (लैंडस्केप मोड) के दौरान उपभोक्ता को स्मार्टफोन पकड़ने में सपोर्ट मिलेगा।
- यह 5000 एमएएच (2*2500 एमएएच) की बैटरी 90 वाट के टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिसके द्वारा ज़ीरो प्रतिशत से 50 प्रतिशत बैटरी को 10 मिनट और फुल चार्जिंग 30 मिनट में की जा सकती है। सामान्य उपयोग पर या स्मार्टफोन 24 घंटे की बैटरी लाइफ और गेमिंग के दौरान 7 से 8 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगा।
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- दो यूएसबी टाइप – सी – इसके द्वारा फास्ट चार्जिंग या फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में यह पोर्ट स्मार्टफोन के साइड (लैंडस्केप या क्षैतिज) और निचले हिस्से में दिया गया है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा स्मार्टफोन को ईयरफोन या हैडफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए-जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी स्थित दो डिवाइस को डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- वाई-फाई 6 – इस फीचर द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर दो डिवाइस को रखकर विभिन्न डाटा जैसे फ़ाइल या इमेज को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रान्सफर किया जा सकता है तथा इसके लिए दोनों डिवाइस में एनएफसी फीचर होना चाहिए।
- इन –डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च
- Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone 8 जीबी/ 12 जीबी/ 16 जीबी रैम वेरियंट और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज या अधिकतम 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट, रेड और ब्लू कलर में आएगा।