चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी Lenovo ने विश्व का पहला 5G Laptop, Lenovo Flex 5G लॉन्च कर दिया है। Lenovo Flex 5G 2-इन-1 पीसी या कंवर्टिबल Laptop है जिसमे 360 डिग्री हिन्ज सपोर्ट दिया गया और इसके माध्यम से इस लैपटाप को टैबलेट मोड और टेंट मोड में बदला जा सकता है। Lenovo Flex 5G अन्य मार्केट में Lenovo Flex 5G के नाम से भी जाना जा सकता है। Lenovo Flex 5G अभी के लिए अमेरिका में लॉन्च किया गया है तथा यहाँ यह Laptop अमेरिकी टेलीकम्युनिकेशन Verizon Wireless की पार्टनरशिप द्वारा बेचा जाएगा। ग्राहक इसे verizonwireless.com से खरीद सकते हैं। Lenovo Flex 5G यूके, चीन और यूरोप में इस साल के अंत लांच किया जा सकता है तथा यह Lenovo Flex 5G कुछ चयनित क्षेत्रों में सेल के लिए लेनेवोडॉटकॉम पर भी उपलब्ध हो सकता है।
जाने कौन से है Best Tablet Brands
Lenovo Flex 5G के फीचर्स –
- Lenovo Flex 5G Laptop में 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसोल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सेल है। यह डिस्प्ले अधिक रेसोल्यूशन के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- Lenovo Flex 5G का वजन सिर्फ 1.32 किलोग्राम है जो की बहुत हल्का है और इस लैपटाप को पतली डिज़ाइन दी गयी है जिससे इस बहुत आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और इस लैपटाप के स्क्रीन पर पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जो की फुल स्क्रीन का अनुभव देगा।
- बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए Lenovo Flex 5G डॉल्बी आटोम्स स्पीकर्स के साथ आएगा जिन्हे (स्पीकर्स) Laptop के ऊपरी हिस्से में सामने की तरफ प्लेस किया गया है।
5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च
- Lenovo Flex 5G 2.84 गीगाहेर्ट्ज की फ्रिक्वेन्सी से साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 8cx 5G प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह प्रोसेसर तेज़ और बेहतर सिस्टम परफॉर्मेंस को सपोर्ट करेगा जिसके अंतर्गत सिस्टम पर एक साथ कई कार्य करना (मल्टीटासकिंग), दो एप्लिकेशन के बीच में स्विच या स्वैप करना जैसे कार्य बहुत आसानी से पूरे किए जा सकते हैं और यह फास्ट गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने में भी मददगार होगा । इसके अलावा Lenovo Flex 5G Windows 10 pro ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
- Lenovo Flex 5G में 720p (एचडी) वैबकेम दिया गया है जो की प्राइवेसी कवर के साथ आएगा। इसके अलावा गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटाप में एड्रेनो 680 जीपीयू भी दिया गया है।
- कंपनी के अनुसार Lenovo Flex 5G की बैटरी सिंगल चार्ज पर 25 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम या एक और आधे दिन का स्टैंड-बाई टाइम का पावर उपलब्ध कराएगा।
- सिस्टम सेक्युर्टी के लिए Lenovo Flex 5G में फेस अनलॉक फीचर और वन-टच फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।
- Lenovo Flex 5G विश्व का पहला लैपटाप का जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा जो की बेहतर नेट सर्फिंग, ऑनलाइन फिल्में देखना और औडियो सुनना जैसे कार्यों को और भी आसान बनाएगा और यह 4जी / 4जी एलटीई नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा Lenovo Flex 5G 8 जीबी रैम और 256 जीबी / 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च
- Lenovo Flex 5G निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करेगा –
- ब्लुटूथ 5.0 – कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
- यूएसबी टाइप –सी (दो पोर्ट दिये गए हैं) – बैटरी की फास्ट चार्जिंग में सहायक है और डाटा ट्रान्सफर के लिए उपयोग किया जाता है
- वाई-फाई 6 – इंटरनेट द्वारा दो डिवाइस को कनेक्ट करना।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – बैकग्राउंड नोइस हटाकर बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध होती है।
- सिम स्लॉट
- Lenovo Flex 5G अमेरिकी मार्केट में 1,06,440.70 रुपये की शुरुआती में उपलब्ध होगा तथा यह ग्रे कलर में आएगा।