अभी कुछ समय पहले ही Reliance Jio ने अपनी ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस प्लेटफॉर्म JioMart को लॉन्च किया था । आपको बता दे Reliance Jio का E-Commerce पोर्टल JioMart लाइव होने के बाद कंपनी ने कई पिन कोड के लिए ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है। बताया ये भी जा रहा है की JioMart Amazon.com और Filpkart को टक्कर दे सकता है ।
Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone खास बना है आर्मी के लिए ,जाने पूरी जानकारी
पहले जानते है क्या है JioMart सर्विस?
JioMart की सेवाओं के लिए ग्राहकों को JioMart के WhatsApp नंबर 8850008000 अपने फोन के कॉन्टेक्ट में स्टोर करना होगा। यहां ग्राहकों को ऑर्डर के लिए JioMart द्वारा एक लिंक दिया जाता है। एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे व्हाट्सऐप पर एक ग्रॉसरी स्टोर से साझा करती है।JioMart इस सुविधा के तहत होम डिलीवरी नहीं की जाती। ऑर्डर प्लेस करने के बाद इस ऑर्डर को आप अपने नजदीकी किराना स्टोर से उपलब्ध कर सकते हैं। इससे कुछ समय पहले ही Facebook ने Reliance Jio के डिजिटल यूनिट में $5.7 बिलियन 9.99 की हिस्सेदारी खरीदी थी। इस पार्टनशिप की मदद से रिलायंस 400 मिलियन स्ट्रॉन्ग यूज़र बेस के लिए फेसबुक और व्हाट्सऐप के द्वारा ग्रॉसर्स और छोटे बिजनेस की सुविधा रोलआउट कर पाया।
कई सारे बदलावों के साथ Truecaller हुआ अपडेट
वेबसाइट में कह गया है कि JioMart पर घर के सभी जरूरी सामान मौजूद है। जिसमें ताजे फल, सब्जियां, दाल, चावल, पैकेज्ड फूड डेयरी, फ्रोजन शामिल है। फिलहाल JioMart कंपनी पिनकोड के माध्यम से ऑर्डर ले रही है। जैसे ही आप JioMart की वेबसाइट ओपन करेंगे, तभी एक बॉक्स सामने आएगा। इस बॉक्स में आपको अपने एरिया का पिनकोड एंटर करना होगा।
YOUTUBE VS TIK-TOK मुद्दे के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने की TikTok India Ban की मांग
यदि आपके एरिया में डिलिवरी होगी तो इसकी जानकारी तुरंत दे दी जाएगी। JioMart को फायदा ज्यादा हुआ है WhatsApp के भारत में सारे यूजर्स तक पहुंचने का शुरुआती स्तर पर JioMart की सेवाएं मुंबई के उपनगरिय इलाकों नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में यह सर्विस शुरू हुई है। यहां ग्राहक JioMart पर अपनी जरूरत का सामान ऑर्डर कर सकते हैं।