Home 5जी फास्ट चार्जर, 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च

फास्ट चार्जर, 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च

by Upasana Verma
iqoo smartphone series

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो की सब-ब्रांड कंपनी iQOO ने बेहतर फीचर्स के साथ नयी iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के अंतर्गत दो SmartPhone iQOO 5और iQOO 5 pro लॉन्च किए गए हैं। यह iQOO 5 SmartPhone Series फास्ट चार्जर, फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और स्मूथ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस Series का iQOO 5 pro स्मार्टफोन BMW Track version कलर वेरियंट और ट्रैक फिनिश कलर वेरियंट में आएगा। यह स्मार्टफोन अभी के लिए iQOO की चाइनीज ओफिसियल वैबसाइट पर प्री – ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 24 अगस्त से शुरू होगी।

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

iQOO 5 SmartPhone के फीचर्स

डिस्प्ले : फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले 
  • iQOO 5 SmartPhone में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 ×1080 पीक्सेल्स है। iQOO 5 SmartPhone में बहुत ही पतले बेज़ेल्स दिये गए है जिसके कारण SmartPhone का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 92.6 प्रतिशता है जो की फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा।
  • यह डिस्प्ले  HDR10+ टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से विडियो या पिक्चर के कलर या कांट्रास्ट में बदलाव करके बेहतर क्वालिटी का विडियो उपलब्ध होगा।
  • यह डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि) बिना रुकावट के पूरे होंगे और यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने में भी सहायक होगा। 
iqoo 5 smartphone

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

कैमरा: 50 मेगापिक्सेल का पहला रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल का सेलफ़ी कैमरा

  • यह रियर कैमरा तीन कैमरों के सेटअप के साथ आएगा जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए सैमसंग के GN1 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 13 मेगापिक्सेल जिसके माध्यम से बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है।
  • यह रियर कैमरा सेटअप ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन (EIS) और 20x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। डिजिटल ज़ूम एक सामान्य जूम की तरह कार्य करेगा जिसे किसी वस्तु की तस्वीर को क्रॉप करके प्राप्त किया जा सकता है। EIS फीचर द्वारा भी दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र जैसी समस्या को कम किया जा सकता है परंतु यह फीचर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट करता है।
  • यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे नाइट सीन मोड (इस मोड के सहायता द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), पोट्रेट मोड (इस मोड द्वारा बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु को फोकस में रखकर तस्वीर खींची जा सकती है), पनोरमा मोड, स्लो – मोसन मोड, स्पेशल ईफ़ेक्ट्स शूटिंग मोड, प्रोफेश्नल मोड को सपोर्ट करेगा।   
  • iQOO 5 SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। 

प्रोसेसर: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और बेहतर गेमिंग फीचर्स   

  • iQOO 5 SmartPhone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर कार्य करेगा और IQOO UI 1.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए iQOO 5 SmartPhone में एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है।   

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

  • iQOO 5 SmartPhone में हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में निम्न फीचर्स और टूल दिये गए हैं –
    • Hawkeye display enhancement 2.0 – यह फीचर गेमिंग के दौरान बेहतर और क्लियर पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराता है। 
    • 4D Game shock – उपभोक्ता गेम खेलते के समय गेम शॉक को महसूस कर सकता है जैसे गन शूटिंग इत्यादि। 
    • Game Box – बेहतर और आसान गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन प्रैक्टिकल टूल बॉक्स दिया गया है।
    • Game space – iQOO 5 SmartPhone के इस फीचर द्वारा गेम को रीकॉर्ड किया, रीकोर्डेड गेम को रीप्ले किया जा सकता है।   

बैटरी: 4500 एमएएच की बैटरी, 55 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट (55 मिनट में फुल बैटरी चार्ज)

iqoo 5
  • iQOO 5 SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 55 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो की 55 मिनट में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक फुल बैटरी चार्ज की जा सकती है। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर लगभग एक दिन का बैटरी बैकअप उपलब्ध कराएगी।
  • बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए यह स्मार्टफोन Hi – Fi औडियो सिस्टम को सपोर्ट करेगा जो की सुपर लिनियर स्टीरियो डबल लाउडस्पीकर के साथ आएगा। यह स्पीकर 3D और सुपर औडियो साउंड ईफ़ेक्ट्स उपलब्ध कराएगा। 

कनेक्टिविटी फीचर्स

  • iQOO 5 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इसके माध्यम से फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर भी किया जा सकता है। 
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर, फास्ट चार्जिंग और इस पोर्ट द्वारा हैडफोन (यूएसबी टाइप – सी हैडफोन जैक) या ईयरफोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस के बीच में डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर
  • iQOO 5 SmartPhone 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

120 वाट फास्ट चार्जर और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ Mi 10 Ultra SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

कीमत

  • iQOO 5 SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट में आएगा। iQOO 5 SmartPhone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 43100 रुपये, 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 46300 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 49600 रुपये में उपलब्ध होगा।

iQOO 5 pro SmartPhone के फीचर्स

डिस्प्ले: फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले 
  • iQOO 5 pro SmartPhone में भी 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 ×1080 पीक्सेल्स है तथा इसके अन्य डिस्प्ले संबन्धित फीचर्स iQOO 5 स्मार्टफोन के समान हैं।
  • iQOO 5 pro SmartPhone के डिस्प्ले भी 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

कैमरा: 50 मेगापिक्सेल का पहला रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल का सेलफ़ी कैमरा

  • iQOO 5 pro SmartPhone में भी तीन कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए सैमसंग के GN1 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है।
  • iQOO 5 pro SmartPhone का तीसरा टेलीफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है, यह कैमरा  मैग्नीफाईंग ग्लास की तरह कार्य करेगा जिसके द्वारा दूर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
  • iQOO 5 pro SmartPhone ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) को सपोर्ट करेगा। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।
iqoo 5 pro

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

  • यह रियर कैमरा सेटअप 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 60x सुपर ज़ूम को सपोर्ट करेगा। ऑप्टिकल ज़ूम वस्तु के लिए व्यूफ़ाइंडर की तरह कार्य करता है और इसके लिए अलग से लेंस दिया जाता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के अन्य शूटिंग मोड iQOO 5 स्मार्टफोन एक समान हैं।
  • iQOO 5 pro SmartPhone में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और बेहतर गेमिंग फीचर्स   

  • iQOO 5 pro SmartPhone भी ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर कार्य करेगा और IQOO UI 1.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में भी एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है।
  • सिस्टम ओवरलोडिंग और गेमिंग के दौरान हीटिंग जैसे समस्या को कम करने के लिए इस स्मार्टफोन में वेपर चैंबर लिकुइड कूलिंग सिस्टम दिया गया है और इसके लिए स्मार्टफोन में कूलिंग मोड का ऑप्शन भी दिया गया है। यह कूलिंग सिस्टम स्मार्टफोन के टेंपरेचर को कम करके सिस्टम के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।
  • iQOO 5 pro SmartPhone Multi Turbo 4.0 फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके तहत सिस्टम प्रोसेसिंग, ऊर्जा खपत को कम करना, विभिन्न समस्याओं को पहचान कर सुधारना संबन्धित विभिन्न कार्यों को पूरा करके स्मूथ स्मार्टफोन ऑपरेशन या फंकशन उपलब्ध कराता है।   इस स्मार्टफोन भी में गेमिंग के लिए विभिन्न फीचर्स जैसे Hawkeye display enhancement 2.0, 4D Game shock, Game space, Game space दिये गए हैं।

बैटरी: 4000 एमएएच बैटरी, 120 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट (15 मिनट में फुल बैटरी चार्ज)

  • iQOO 5 pro SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 120 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। इस चार्जर द्वारा स्मार्टफोन की बैटरी को 15 मिनट में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 
  • iQOO 5 pro SmartPhone का औडियो सिस्टम के सभी फीचर भी iQOO 5 स्मार्टफोन के समान हैं।
 pro smartphone

कनेक्टिविटी फीचर्स

  • iQOO 5 pro SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • वाई – फाई 6
    • ब्लुटूथ 5.1
    • हाइब्रिड सिम स्लॉट
    • इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर
    • एनएफसी
    • यूएसबी टाइप सी 
  • यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

कीमत

  • iQOO 5 pro SmartPhone BMW Motorsport Premium पार्टनर के साथ लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन BMW के  Premium लुक के साथ आएगा और इसके लिए iQOO 5 pro SmartPhone के बैक में मैट ब्लैक ग्लास कवर, कार्बन फाइबर टेक्सचर, ब्लू कलर की रेसिंग ट्रैक की डिज़ाइन दी गयी है। 
  • iQOO 5 pro SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा। iQOO 5 pro SmartPhone 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 53900 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 59300 रुपये में उपलब्ध होगा।
Latest Tech News