लॉकडाउन के चलते सभी जगहो को 3 जॉन जोन में बांटा गया है रेड ग्रीन और ऑरेंज वही ग्रीन और ऑरेंज जोन वालो को कुछ राहत मिली है पर रेड जोन में अभी भी पूरी तरह लॉकडाउन है । इसी के साथ iQOO ने ट्विटर से ऐलान किया है कि उसका लेटेस्ट फोन iQOO 3 SmartPhone फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। पर यह सुविधा केवल ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में आने वाले ग्राहकों के लिए ही है, फ्लिपकार्ट इन्हीं ज़ोन में फिलहाल डिलिवरी करा सकती है। रेड जोन वालो के लिए अभी बिक्री उपलब्ध नहीं है ।
Vivo S1 SmartPhone की कीमत में हुई कटौती ,जाने नई कीमत
iQOO 3 की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती
iQOO 3 की कीमत में हाल ही में 4,000 रुपये की कटौती हुई है , कटौती के बाद iQOO 3 के 8 जीबी + 128 जीबी 4जी सपॉर्ट मॉडल की कीमत 34,990 रुपये हो गई है । इसके iQOO 3 के 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट 4जी सपॉर्ट मॉडल की कीमत 37,990 रुपये हो गई है पहले की कीमत 41,990 रुपये थी और वहीं सबसे प्रीमियम और 5जी सपॉर्ट के साथ आने वाले 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 46,990 रुपये की जगह 37,990 रुपये में बेचा जाएगा। iQOO 3 स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और ऑरेंज कलर में पेश किया गया है।
Now, even more reasons to fall in love with the beast. India’s Fastest Smartphone, #iQOO3 is now available at just INR 34,990/-
— iQOO India (@IqooInd) April 24, 2020
Learn more – https://t.co/sNbBUQrbi4 pic.twitter.com/M4XG3aut45
QOO 3 में सुपर नाइट मोड फीचर
iQOO 3 में क्वार्ड रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। iQOO 3 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके साथ ही iQOO 3 चौथा सेंसर बुके इफेक्ट के लिए है। साथ ही iQOO 3 में सुपर नाइट मोड फीचर भी दिया गया है।
Update for #iQOO #superfans:#iQOO3 is back on @Flipkart starting today.
— iQOO India (@IqooInd) May 4, 2020
Deliveries to select pin codes in Green/Orange Zones have been resumed as per the latest guidelines from the government for e-commerce entities.#IndiasFastestSmartphone
Know more: https://t.co/yqsR3eK1wJ pic.twitter.com/r9EfxVqtkL
लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
iQOO 3 5G कनेक्टिविटी
फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है । iQOO 3 में हाई-ऐंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। SmartPhone में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। साथ ही iQOO 3 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। आपको बता दे का देश में लॉन्च होने वाला यह पहला है। iQOO 3 में 4440mAh बैटरी है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें मॉन्स्टर टच बटन, 4डी गेम वाइब्रेजन और हाई रेजॉलूशन ऑडियो सपॉर्ट जैसे फीचर्स हैं।iQOO 3 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और iqoo.com के माध्यम से शुरू हो गई है ।