अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने अमेरिका में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइट अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है इसी के साथ Apple की वर्ल्ड वाइट डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC2020) शुरू हो चुकी है । इस बीच कंपनी ने iPhone के लिए iOS 14 लॉन्च कर दिया है जिसमे कई नए फीचर्स दिए गए हैं । iPhone में कुछ पुराने फीचर्स को अपडेट किया गया है साथ ही कंपनी अब पुराने iPhone को भी लेटेस्ट ios अपडेट देने के बारे में सोच रही है।
20 मई से iPhone SE (2020) की सेल शुरू जाने क्या है स्पेशल डिस्काउंट ऑफर
इन iPhone को मिलेगा iOS 14
जिन iPhones को iOS 14 मिल सकता है उनमें iPhone 11 प्रो मैक्स, iPhone 11 प्रो, iPhone 11, iPhone XS मैक्स, iPhone XS, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8 प्लस, iPhone 8, iPhone 7 प्लस, iPhone 7, iPhone SE, iPhone 6s प्लस और iPhone 6s शामिल हैं।
iPhone में पिन कर सकते है मैसेज
iOS 14 अपडेट के बाद आप आईफोन के मैसेज ऐप में अपनी मर्जी से किसी भी मैसेज को पिन कर सकेंगे. पिन करने के बाद वो मैसेज सबसे ऊपर दिखेगा ।
iPhone में ट्रांस्लेट ऐप
ऐपल ने एक नया ऐप भी लॉन्च किया है । ऐपल का ये ट्रांस्लेट ऐप अलग अलग भाषाओं का ट्रांसलेशन करेगा कंपनी के मुताबिक ये ऐप iphone के न्यूरल इंजन को यूज करके कॉन्वर्सेशन को प्रॉसेस करता है । ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा , कंपनी ने कहा है कि इसके लिए प्राइवेसी पर फोकस किया गया है । ये ऐप उन लोगों की मदद करेगा जो अलग अलग लैंग्वेज मे कम्यूनिकेट करते हैं ।
Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro
होम स्क्रीन पर फ्लोटिंग विंडो
ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पहले से दिया जाता है ।इसके तहत होम स्क्रीन पर फ्लोटिंग विंडो में आप दूसरे काम करते वक्त भी वीडियोज देख सकेंगे ।मल्टी टास्किंग के लिए ये फीचर फायदेमंद होगा ।
iPhone में App Clips
ऐपल ने iOS 14 के साथ App Clips का ऐलान किया है. इस फीचर के तहत यूजर्स को ऐप्स का प्रिव्यू दिखाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर आप किसी शॉप पर जाते हैं और वहां कोई ऐसा ऐप है जो आपके आईफोन में नहीं है ।आप फोन से स्कैन करके बिना डाउनलोड किए ही उस ऐप को ऐक्सेस कर सकते हैं ।ऐप क्लिप्स को कंपनी ने ऐपल पे और साइन इन विद ऐपल के साथ सिंक किया है. यानी आप बिना ऐप किसी झंझट के उस ऐप को यूज कर पाएंगे ।
जाने कौन से है Best Tablet Brands
मैसेज में बड़े बदलाव
iOS 14 के साथ कंपनी ने मैसेज में बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी ने इसे वॉट्सऐप जैसा ही बनाना चाहा है. अब iPhone के मैसज ऐप में ग्रुप बना कर किसी को टैग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां ग्रुप फोटोज का भी ऑप्शन मिलेगा. ग्रुप चैट का यूजर इंटरफेस नया कर दिया गया है और इसमें नए मेमोजी दिए गए हैं ।