Home एप्पल 20 मई से iPhone SE (2020) की सेल शुरू जाने क्या है स्पेशल डिस्काउंट ऑफर

20 मई से iPhone SE (2020) की सेल शुरू जाने क्या है स्पेशल डिस्काउंट ऑफर

by Nitika Semwal
iPhone SE (2020)

Apple अपना नया iPhone फ्लिपकार्ट के जरिए 20 मई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए पेश करने वाली है वैसे iPhone SE (2020) की कीमत 42,500 रुपये के साथ शुरू होती है पर Apple के पार्टनर HDFC बैंक ने iPhone SE (2020) के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर निकाला है, जिसके बाद iPhone SE (2020) के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 38,900 रुपये हो जाती है। यह ऑफर केवल एचडीएफसी डेबिट और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है। चलिए जानते है और खास बाते iPhone SE (2020) के बारे मे

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

iPhone SE (2020) में A13 बायोनिक चिपसेट

Apple ने iPhone SE (2020) में 4.7 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। iPhone SE (2020) डिस्प्ले पैनल हैपटिक टच सपोर्ट के साथ आता है। iPhone SE (2020) में A13 बायोनिक चिपसेट है। आपको बता दे A13 बायोनिक चिपसेट iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max का भी हिस्सा है। iPhone SE (2020) में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone SE (2020) में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है।

iPhone SE 2020 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। नए आईफोन में टच आईडी बटन है। इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है जिसके अलग-अलग सेंसर्स की ज़रूरत पड़ती है।

एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास

रेड ज़ोन में रहने वाले ग्राहकहीं कर पाएंगे iPhone SE (2020) ऑर्डर

सरकार ने थोड़ी रियायत देते हुए अभी फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म गैर-जरूरी सामानों की बिक्री और डिलीवरी केवल ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन के में आने वाली जगहों के लिए ही मजूरी दी है इसलिए रेड ज़ोन में रहने वाले ग्राहक सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने तक iPhone SE (2020) को ऑर्डर नहीं कर पाएंगे।

iphone

जाने कौन से है Best Tablet Brands

Latest Tech News