Home एप्प्स 72 घंटे के अंदर 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है ये इंडियन App Chingari “

72 घंटे के अंदर 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है ये इंडियन App Chingari “

by Nitika Semwal
chingari-app

वैसे तो काफी समय से चीन के सामानों और उनकी Apps का बायकॉट करने की बात सामने आ रही थी पर अब भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर और चीन की कायरता को देखते हुए लोग चीन , चीन के उत्‍पाद और चीन की Apps का बायकॉट करने लगे हैं इसी बीच चीन की लोकप्रिय App टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए भारत ने एक और नया ऐप ‘चिंगारी’ (Chingari) लॉन्च किया है। आपको बता दे की Chingari को गूगल प्ले स्टोर पर 72 घंटे के भीतर ही 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और Chingari यूजर के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है ।

ये भी देखें : लगभग सभी SmartPhone में मिलती है ये 7 Chinese Apps

किसने डेवलप किया Chingari App

आपको बता दें कि Chingari App को बेंगलुरु बेस्ड डेवलपर्स बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने डेवलप किया है लॉन्च के साथ ही Chingari App यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और गूगल प्ले स्टोर पर ट्रेंड कर रहा है । 72 घंटों में ही इसे 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । फिलहाल Chingari App की यूजर रेटिंग 4.6 है इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है यह मित्रों एप से आगे पहले ही निकल चुकी है ।

Chingari App

ये भी देखें : Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च

क्या खास है Chingari App में 

Chingari App शेयरिंग एप्लिकेशन है, जो यूजर को वीडियो को अपलोड और डाउनलोड करने की सुविधा देता है । इसके साथ इसमें फ्रेंड्स के साथ चैट की सुविधा भी दी गई है । यूजर्स नए लोगों के साथ इंटरैक्ट करने के अलावा कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं । इसमें वाट्सऐप स्टेटस, वीडियोज, ऑडियो क्लिप्स, जिफ स्टिकर्स और फोटोज के साथ नई क्रिएटिविटी को आजमा सकते हैं । Chingari App अंग्रेजी के अलावा, 9 भारतीय भाषाओं जैसे कि हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगू को सपोर्ट करता है । App के फीचर्स को देखकर लग रहा है Chingari App काफी हद तक हेलो एप की तरह है। Chingari App में किसी यूजर को फॉलो करने का भी मौका मिलेगा। Chingari App पर शेयर किए पोस्ट पर लाइक, कॉमेंट शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए एक अलग से बटन दिया गया है जो चाइनीज App हेलो की तरह है।

indian Chingari App

Latest Tech News