हाल में Microsoft जो की एक बड़ी टेक कंपनी है उसने ये ऐलान किया है की वह 2021 की शुरुआत से Internet Explorer 11 और Edge Browser को बंद करने जा रही है यानि की यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेज जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल
Microsoft ने रखी अपनी बात
सोमवार को, Microsoft ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “ग्राहक 2013 से IE 11 का उपयोग कर रहे हैं यह उस समय की बात है जब ऑनलाइन वातावरण आज की तुलना में बहुत ही कम परिष्कृत था। इसी के साथ के इस फैसले की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है की Microsoft इसी साल 30 नवंबर 2020 से Internet Explorer 11 को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा । इसके बाद Microsoft 365 ऐप्स और सर्विसेज 17 अगस्त 2021 से बंद हो जाएंगी। Edge Browser भी मार्च 2021 में बंद हो जाएगी। 9 मार्च, 2021 के बाद, Microsoft Edge लिगेसी डेस्कटॉप ऐप को नए सुरक्षा अपडेट प्राप्त नहीं होंगे। Microsoft का कहना है कि Microsoft Edge Legacy के लिए बनाए गए ऐप और साइट नए Microsoft Edge में काम करना जारी रखेंगे।
क्रोम और मॉजिला फायरफॉक्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। आपको बता दे की इंटरनेट का 66 % ट्रैफिक क्रोम ब्राउजर से आता है । लोगो दुवारा इसका इतना ज्यादा इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण है क्रोम में गूगल ट्रांसलेशन, बहुत सारे एक्सटेंशन और कई मोड भी उपलब्ध कराता है। जिसके कारण लोग क्रोम से बाहर नहीं निकल पाते और बहुत सारी चीजें वहीं एक क्लिक पर पूरी हो जाती हैं साथ ही ये कुछ न कुछ नया और कई अलग अपडेट लेकर आता है जिसके कारण यूजर्स तक आसानी से अपनी एक अलग जगह और अपनी ज्यादा पहुंच बना ली है।
इन 10 TikTokers ने करा शार्ट वीडियो प्लेटफार्म ब्रांड के साथ कोलैबरेशन
25 साल बाद ले रहा है Internet Explorer सभी से विदाई
Internet Explorer को Microsoft ने 16 अगस्त 1995 को लॉन्च किया था जब इंटनेट भारत में इतना लोकप्रिय नहीं था जितना की आज है साथ ही Internet Explorer को विंडोज 95 के साथ एंड ऑन पैकेज प्लस के तहत पेश किया गया था । इसी साल इंटरनेट के भारत में पुरे 25 साल भी हुए है।