ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी ने 14 नवंबर को मिड-रेंज स्मार्टफोन एचटीसी डिजायर 19s ताइवान में लांच किया। जैसे ही ये फोन लॉन्च हुआ ताइवान के बाजारों में इसकी सेल शुरू हो गई। इसके साथ ही 19s एचटीएस की ओफिसियल ई-शॉप पर भी उपलब्ध है। एचटीसी डिजायर 19s स्मार्टफोन के गोलबल लॉन्च की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5जी किया लॅान्च, जाने फीचर्स और कीमत
एचटीएस डिजायर 19s स्मार्टफोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर :
मिड-रेंज एचटीएस डिजायर 19s स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 6.20 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 720 ×1520 है तथा इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन 650 मेगाहेर्ट्ज IMG पावर VR GE8320 जीपीयू के साथ 64 बिट ओक्टा-कोर मीडिया टेक हेलिओ P22 प्रोसेसर और सैन्स यूआई बेस्ड एंड्रोइड 9.0 पाई पर करेगा।
एचटीसी डिजायर का 19s ट्रिपल रियर कैमरा
एचटीसी डिजायर 19s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल, सेकण्डरी कैमरा वाइड एंगल कैमरा 118 फील्ड व्यू और f /2.2 अपर्चर साइज़ के साथ 5 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। । वहीं इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा फेस डीटेक्सन, ऑटोमेटिक एचडीआर, इंस्टेंट पोट्रेट स्किन मॉडल, फुल 1080 मूवी रिकॉर्डिंग, प्रो मेनुअल मोड, डबल एलईडी फ़िल लाइट, कैमरा टाइमर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
इसे भी पढ़ें: 22 नवंबर को वीवो यू 20 भारत में होगा लॉन्च, इन फिचर्स के साथ
एचटीएस डिजायर 19s के कनेक्टिविटी फीचर्स
एचटीएस डिजायर 19s स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लुटूथ5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीएलओएनएएसएस (GLONASS) जैसे फीचर्स दिये गए है और साथ में एंबिएंट लाइट सेन्सर, अप्रोच सेन्सर, डाइनैमिक ग्रेविटि सेन्सर, कम्पास सेंसर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन डाटा डाउनलोड स्पीड 300 एमबीपीएस और डाटा अपलोड स्पीड 50 एमबीपीएस की क्षमता रखता है तथा इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड नैनो सिम स्लॉट अर्थात एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
बैटरी और कीमत और कलर :
इस स्मार्टफोन में 3850 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की एक्सट्रीम पावर सेविंग मोड को सपोर्ट करेगी ,एचटीसी डिजायर 19s स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 5990 ताईवानी डॉलर या 14200 रुपये होगी तथा यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा।