1.3K
अमेरिकी मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी कंपनी HP ने भारतीय मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop लॉन्च कर दिया है। ये दोनों Laptop Intel कोर प्रोसेसर और AMD प्रोसेसर के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे। ये दोनों Laptop विभिन्न स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होंगे तथा ये दोनों लैपटाप HP इंडिया की ओफिसियल वैबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च
HP Omen 15 Laptop के फीचर्स –
- HP Omen 15 Laptop में 15.6 इंच की फुल एचडी एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 ×1080 पीक्सेल्स है। यह laptop 300 हेर्ट्ज/ 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की फास्ट लैपटाप फंकशनिंग (विभिन्न डिस्प्ले फंकशन बिना रुकावट के पूरे होंगे) और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस में सहायक होगा।
- HP Omen 15 Laptop में बहुत ही पतले बेज़ेल्स (Laptop के किनारों पर दी गयी ब्लैक केसिंग) दिये गए हैं जिससे यह लैपटाप फुल स्क्रीन का अनुभव देगा।
- HP Omen 15 Laptop 10th जेनरेशन इंटेल core i-7/i-5 H सीरीज प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा HP Omen 15 Laptop AMD Ryzen 7H प्रोसेसर वेरियंट में भी उपलब्ध होगा। HP Omen 15 Laptop की बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए NVIDIA GeForce RTX 2070 Super जीपीयू भी दिया गया है। HP Omen 15 Laptop Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
- HP Omen 15 Laptop गेमिंग परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, इसलिए Laptop में आने वाली हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए OMEN Tempest Cooling Technology का उपयोग किया गया है, इस टेक्नोलोजी के तहत इस लैपटाप में एयर वेंट्स (three-sided venting) और एयरफ्लो एक्सॉस्ट (five-way airflow) दिये गए जो की इस HP Omen 15 Laptop की परफॉर्मेंस और भी बेहतर बनाएगा।
- HP Omen 15 Laptop विभिन्न फीचर्स जैसे परफॉर्मेंस कंट्रोल, सिस्टम वाइटल्स और नेटवर्क बूस्टर जैसे फीचर्स के साथ आयेगा। परफॉर्मेंस कंट्रोल और सिस्टम वाइटल्स फीचर के द्वारा Laptop के विभिन्न परफॉर्मेंस मोड, सीपीयू और जीपीयू टेंपरेचर को कंट्रोल किया जा सकता है जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएँगे। नेटवर्क बूस्टर फीचर द्वारा गेमिंग के दौरान फास्ट सिस्टम नेटवर्क उपलब्ध होगा।
- HP Omen 15 Laptop अधिकतम 32 जीबी रैम और अधिकतम 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस Laptop में 52.5 वाट-आवर की बैटरी दी गयी है जो की लगभग 12.5 घंटे का पावर बैकअप देगी।
10th जेनरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च
- HP Omen 15 Laptop में बैकलिट आरजीबी (RGB) की बोर्ड दिया गया है इस कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रेड, ग्रीन और ब्लू कलर के विभिन्न कलर पैटर्न उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा यह HP Omen 15 Laptop 180 डिग्री हिन्ज डिज़ाइन को भी सपोर्ट करेगा।
- HP Omen 15 Laptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- Thuderbolt पोर्ट 3 – इस पोर्ट का उपयोग Laptop को अन्य दूसरे हार्डवेयर (एक्सटर्नल) से कनेक्ट किया जा सकते है।
- सुपरस्पीड यूएसबी टाइप – ए – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- एसी स्मार्ट पिन – पावर सप्लाइ कनेक्टर में उपस्थित स्मार्टपिन Laptop को अधिक लोडिंग के बचाता है।
- एचडीएमआई पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।
- मिनी डिस्प्ले पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से Laptop के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
- हैडफोन जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन और ईयरफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
- वाई – फाई – इसके द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
- HP Omen 15 Laptop का इंटेल प्रोसेसर वेरियंट 79999 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा और AMD प्रोसेसर वेरियंट 75999 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा। HP Omen 15 Laptop दो कलर वेरियंट सिल्वर और ब्लैक कलर में आएगा।
10th जेनरेसन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च
HP Pavilion Gaming 16 Laptop के फीचर्स –
- HP Pavilion Gaming 16 Laptop दो डिस्प्ले वेरियंट में आएगा, यह 15 इंच और 16 इंच साइज़ के साथ फुल एचडी आईपीएस एलसीडी के साथ आएगा जिसका रेसोल्यूशन 1920 × 1080 पीक्सेल्स है। HP Pavilion Gaming 16 Laptop भी बहुत पतले बेज़ेल्स के साथ आएगा तथा यह लैपटाप 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- HP Pavilion Gaming 16 Laptop 10th जेनेरेसन इंटेल core i7 H प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा यह लैपटाप भी AMD Ryzen 7H प्रोसेसर वेरियंट में भी उपलब्ध होगा। HP Pavilion Gaming 16 Laptop में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए NVIDIA GeForce GTX 1660Ti जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा यह Laptop भी Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
- HP Pavilion Gaming 16 Laptop 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज में आएगा तथा यह लैपटाप अन्य स्टोरेज वेरियंट में भी उपलब्ध होगा। HP Pavilion Gaming 16 Laptop में भी 52.5 वाटआवर की बैटरी दी गयी है HP Pavilion Gaming 16 Laptop भी RGB बैकलिट कीबोर्ड के साथ आएगा।
- HP Pavilion Gaming 16 Laptop कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न पोर्ट और फीचर्स जैसे वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप –सी, यूएसबी टाइप-सी, हैडफोन जैक, एसी स्मार्ट पिन, एचडीएमआई पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर दिये गए हैं। बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए इस Laptop में B&O (Bang & Olufsen) के डुअल स्पीकर्स दिये गए हैं।
Microsoft ने भारत में Surface Series की लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
- HP Pavilion Gaming 16 Laptop इंटेल प्रोसेसर वेरियंट के साथ 70999 रुपये की शुरुआती कीमत और AMD प्रोसेसर वेरियंट के साथ 59999 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।