Home गैजेट्स HP 14s और HP Pavilion X360 14 Laptop भारत में लॉन्च

HP 14s और HP Pavilion X360 14 Laptop भारत में लॉन्च

by Nitika Semwal
HP LAPTOP

कंप्यूटर और प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी नाम कमा रही है हाल में ही HP ने भारत में अपने दो नए इंटेल Laptop लॉन्च किए हैं। इनमें HP 14s और HP Pavilion X360 14 Notebook शामिल है। दोनोंLaptop HP 14s और HP Pavilion X360 14 Notebook में 10th जेनेरेशन इंटेल मोबाइल प्रोसेसर और 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही आपको बता दे की यह दोनों HP Laptop कंपनी के नए ‘Always Connected’ PC पोर्टफोलियो के तहत पेश किए गए हैं। दोनों HP Laptop में 10th जेनेरेशन इंटेल मोबाइल प्रोसेसर और 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है।

ASUS TUF Gaming Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

HP 14s (2020) स्पेसिफिकेशन

  • HP 14s (2020) में 14 इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
  • HP 14s 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें Intel UHD ग्राफिक्स और 8GB डीडीआर4-2666 SD रैम मिलती हैं । कंपनी ने इसमें 1 TB 5400 RPM साटा एडीडी और 256 GB पीसीआईई एनवीएमई एम.2 एसएसडी स्टोरेज विकल्प भी दिए हैं।
  • 4G कनेक्टिविटी लिए नए HP14s में एक इन-बिल्ट इंटेल एक्सएमएम 7360 4G LTE 6 मॉडम और एक डेडिकेटेड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।
  • लैपटॉप में एचपी ट्रू विजन 720P HD वेब कैमरा मिलता है और इसमें डिजटल इंटीग्रेटेड डुअल-एरे माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा आपको एक मल्टी-फॉर्मेट एसडी कार्ड रीडर भी मिलता है।
HP 14S LAPTOP

10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च

  • अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 बी, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो शामिल हैं।
  • HP 14 s (2020) एक फुल साइज, आइलेंड-टाइप कीबोर्ड के साथ आता है। नोटबुक एक तीन-सैल 41Wh लिथियम-आयन बैटरी से लैस आता है ।
  • भारत में HP 14s (2020) के Intel Core i3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम कॉन्फिगरेशन की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ Intel Core i5 प्रोसेसर विकल्प की कीमत 64,999 रुपये है।
hp 14s laptop

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

HP Pavilion x360 14 (2020) स्पेसिफिकेशन

  • HP Pavilion x360 14 Laptop 14-इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 10वीं जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.47% होगा।
  • यह इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स के साथ आता है। नोटबुक में 4जी सिम कार्ड स्लॉट शामिल है और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
HP Pavilion x360 14 Laptop
  • इसमें हैंड्स-फ्री एक्सेस के लिए अमेज़न एलेक्सा वेक ऑन वॉयस फीचर दिया गया है।
  • यह डुअल स्पीकर्स से लैस है, जो B&O Audio और एचपी ऑडियो बूस्ट पर काम करता है।
  • इसके अलावा कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज होने पर 11 घंटे का बैकअप दे सकता है।
Latest Tech News