Home टुडेस टेक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑनर 9X प्रो और ऑनर व्यू 30 प्रो स्मार्टफोन ग्लोबली हुए लांन्च

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑनर 9X प्रो और ऑनर व्यू 30 प्रो स्मार्टफोन ग्लोबली हुए लांन्च

by Upasana Verma
honor 9x pro

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने 24 फरवरी को अपने दो नए स्मार्टफोन ( Smart Phones ) ऑनर 9X प्रो (Honor 9X Pro ) और Honor View 30 Pro ( ऑनर व्यू 30 प्रो ) ग्लोबली लांन्च कर दिये हैं। ये लांन्च समारोह बार्सेलोना,स्पेन में सम्पन्न हुआ है। इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा ये दोनों स्मार्टफोन किरीन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोन में गूगल प्लेस्टोर उपलब्ध नहीं होगा जबकि इनमे ऑनर का प्लेस्टोर दिया गया है। इसके अलावा ऑनर व्यू 30 प्रो स्मार्टफोन कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। कंपनी ने अभी के लिए दोनों स्मार्टफोन के सिंगल वेरियंट में उपलब्ध होने की जानकारी दी है।

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Honor 9X Pro (ऑनर 9X प्रो ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर

Honor 9X Pro में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दी गयी है तथा इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले हानिकारक ब्लू लाइट को भी फिल्टर करेगा। इस स्मार्टफोन में बहुत ही पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं तथा इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 92 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी डेप्थ असिस्ट कैमरा 2 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा 48 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी सुपर वाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू और 8 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप एआईएस सुपर नाइट मोड, एआई विडियो स्टेबिलाइजेसन और प्रो-ग्रेड विडियो स्टेबिलाइजेसन फीचर को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में हाई- सेंसिटिविटी इमेज सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेलफ़ी कैमरा का उपयोग किया गया है जो की 16 मेगापिक्सेल का है।

honor 9xpro

यह स्मार्टफोन 7एनएम प्रोसेस डिज़ाइन के साथ ओक्टाकोर हाईसिलिकॉन किरीन 810 प्रोसेसर और ईएमयूआई 9.1 बेस्ड एंड्रोइड 9  पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन को हीटिंग समस्या से निजात दिलाने के लिए इसमे लिकुइड कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया जो इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मददगार होगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीयू टर्बो 3.0 फीचर भी दिया गया है।

Honor 9X pro ( ऑनर 9X प्रो ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत

Honor 9x Pro ( ऑनर 9X प्रो ) स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड 4जी नैनो- सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर, औडियो जैक, ब्लुटूथ 5.0, वाई-फ़ाई और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन वर्चुअल 9.1 सराउंड साउंड सिस्टम को भी सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 6 जीबी की LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ 249 यूरो या 19400 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट, मिडनाइट ब्लैक और फेंटम पर्पल में उपलब्ध होगा।

AMD प्रोसेसर पॉप-अप वेबकैम के साथ ऑनर मैजिकबुक 14/15 तथा मैजिक वॉच 2 ग्लोबली लांन्च

Honor View 30 Pro ( ऑनर व्यू 30 प्रो ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर

Honor View 30 Pro ( ऑनर व्यू 30 प्रो ) स्मार्टफोन में 6.57 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी रियर कैमरा सिने कैमरा या सुपर वाइड एंगल कैमरा 109 डिग्री सुपर वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का सेकेण्डरी मेन शूटर सुपर सेन्सिंग कैमरा एआई अल्ट्रा क्लैरिटी मोड के साथ 40 मेगापिक्सेल का है। सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा के लिए सोनी के IMX600 सेंसर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का टर्शरी टेलीफोटो कैमरा 3x लॉसलेस ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा RYYB फिल्टर एर्रे, डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन, सिनेमेटिक बोकह मोड, 4K सिनेमेटिक एचडीआर टाइम-लेप्स, 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम, औटोफ़ोकस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

HONOR VIEW 30 PRO

इस स्मार्टफोन के डुअल  फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे कैप्सुल मॉड्यूल में प्लेस किया गया है। इस स्मार्टफोन  का प्राइमरी सेलफ़ी कैमरा   एआईएस सुपर नाइट मोड और बोकह इफैक्ट के साथ 32 मेगापिक्सेल और सेकेण्डरी वाइड एंगल सेलफ़ी कैमरा 105 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। यह स्मार्टफोन 7एनएम प्रोसेस डिज़ाइन के साथ ओक्टाकोर हाईसिलिकॉन किरीन 990 एआई 5जी प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में 16 – कोर Mali – G76 जीपीयू भी दिया गया है।   इस स्मार्टफोन में हीटिंग जैसे समस्यों के लिए पीसी-ग्रेड का लिकुइड कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिसमे कूलिंग के लिए 8एनएम की हीट पाइप दी गयी है। इस फीचर के माध्यम से फोन के अधिकतम के इस्तेमाल के बावजूद भी फोन का सिस्टम स्मूथली परफ़ोर्म करेगा।

honor view 30 pro ( ऑनर व्यू 30 प्रो ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

ऑनर व्यू 30 प्रो स्मार्टफोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 27 वाट की वायरलेस चार्जिंग और 40 वाट की सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 2.4 गीगाहेर्ट्ज : 802.11 बी/जी / एन और वाई-फाई : 802.11 ए/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 2.0 टाइप-सी, जीपीएस , ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम तथा 128 जीबी या 256 जीबी की इंटेरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट मिडनाइट ब्लैक, आइसलेंडीक फ़्रोस्ट और ओसियन ब्लू में उपलब्ध होगा।  

Latest Tech News