चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई की सब-ब्रैंड हॉनर के स्मार्टफोन ने भारत के साथ साथ ग्लोबल डेब्यू करते हुए मार्केट में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इसके साथ ही हॉनर20 25000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे उम्दा फ़ोन माना जा रहा है। कम बजट और अच्छी क्वालिटी के होने के कारण लोगो का इस पर विश्वास बढ़ता गया साथ ही ग्राहक कभी भी इस स्मार्टफोन से निराश नहीं हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5जी किया लॅान्च, जाने फीचर्स और कीमत
हॉनर 20 की विशेषताएँ:
क्वाड कैमरा
- 48MP का Sony IMX586 सेंसर
- सेकेंडरी सेंसर 8MP
- सुपर वाइड एंगल लेंस
- 2MP का मैक्रो लेंस
- 2MP का डेप्थ सेंसर
- परफेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- अल्ट्रा स्मॉल पंच-होल डिजाइन
- 32MP फ्रंट कैमरा
- 15.9 cm (6.26 इंच) का फुल-व्यू FHD+ डिस्प्ले
- नैरो बेजल फोन
हॉनर 20 का प्रोसेसर और स्टोरेज
हॉनर को इसलिए भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसका प्रोसेसर बहुत ही उम्दा है इसके अंदर डे-टू-डे टास्क को हैंडल करने की बहुत ही अच्छी क्षमता है। यह फ़ोन GPU टर्बो 310 तकनीक से लैस है, फ़ोन के अंदर 6GB का रैम दिया गया है। साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज है। हॉनर20 ने ग्राहकों की हर उम्मीद को पूरा किया है इसलिए भी ग्राहक हॉनर के स्मार्टफोन की तरफ आकर्षित होते नज़र आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: एचटीसी डिजायर 19s लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
जाने कीमत और कलर
हॉनर 20 दो रंगों में उपलब्ध है मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू। इसके डिज़ाइन को बहुत ही उम्दा बनाया गया है,इसके बैक पैनल पर मिरर ग्लास भी दिया गया है जो इस फ़ोन को और भी आकर्षित बना रहा है। हॉनर20 मेंसाइड प्लेसमेंट पावर बटन भी दिया गया है। इस फ़ोन की ग्रिप बहुत ही उम्दा है और बहुत ही कम समय में आप फ़ोन को अनलॉक कर सकते हो।
इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24,999 रुपए है , ई-कॉमर्स वेबसाइट इस फ़ोन पर लगभग 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट दे रही है। इसका मतलब यह फ़ोन मात्र 22,999 रुपए में खरीदा जा सकता है ,लेकिन यहां मौका सिर्फ 26 नवंबर से 29 नवंबर तक के लिए उपलब्ध है ।