अमेरीकन मल्टीनेशनल कंपनी एपल ने 13 नवंबर को अपने घरेलू घर कैलिफोर्निया में नया मैकबुक प्रो लॅान्च किया है इसके साथ ही मैकबुक प्रो भारत के साथ ग्लोबली भी उपलब्ध होगा । मैकबुक अभी ओफिसियल साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए ही उपलब्ध है । इस लेटेस्ट मैकबुक प्रो की परफॉर्मेंस 80 प्रतिशत तक पहले से बेहतर होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
जान लीजिये मैकबुक प्रो में क्या है खास़ फीचर्स….
मैकबुक प्रो डिस्प्ले और स्टोरेज :
एपल मैकबुक प्रो में 16 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गयी है यह डिस्प्ले अब तक के नोटबुक सीरीज़ की सबसे बड़ी डिस्प्ले है । इस मैकबुक में पी 3 वाइड कलर और 500 निट्स ऑफ ब्राइटनेस फीचर दिया गया है जो की वीडियो और इमेज को बेहतर हाईलाइट्स, बेहतर कलर, जैसी जरूरतों को पूरा करेगा। यह मैकबुक प्रो 2.4 गीगाहेर्ट्ज ओक्टा कोर इंटेल कोर i9 प्रोसेसर पर कार्य करेगा और नोटबुक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।
एपल मैकबुक प्रो में अधिकतम 64जीबी DDR4 रैम का उपयोग किया गया है और यह DDR4 रैम 2666 मेगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी को सपोर्ट करेगी जिससे नोटबुक परफॉर्मेंस पहले से तेज़ होगी और एक साथ सिस्टम पर मल्टीपल फाइल भी खोली जा सकेंगी। इस मैकबुक की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमे AMD Radeon प्रो 5000M सीरीज का जीपीयू भी दिया गया है। 512 जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम के साथ इस मैकबुक में 8जीबी तक की एसएसडी स्टोरेज दी गयी है।
मैकबुक प्रो का कीबोर्ड, कनेक्टिविटी तथा अन्य फीचर्स:
नये मैकबुक प्रो के मैजिक कीबोर्ड में नये फीचर्स भी दिये गए है जैसे टच बार का उपयोग फ्रंट और सेंटर शॉर्टकट्स तथा टच आईडी का उपयोग फास्ट औथेनटीकेसन का काम करेगा
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
मैकबुक प्रो में डुअल फोर्स- कन्सेलिंग वूफ़र्स के साथ सिक्स स्पीकर्स साउंड सिस्टम दिया गया है। इस नोटबुक की सेक्युर्टी फीचर्स में पहले से बेहतर और अच्छे बदलाव किए गए हैं। इस नोटबुक में कनेक्टिविटी के लिए चार थनडरबोल्ट 3 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का उपयोग किया गया है जो की 40 जीबीपीएस थ्रोपुट की अल्ट्रा-हाई बैंडविड्थ को सपोर्ट करेगा। इसके साथ अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे वाई-फ़ाई 802.11 एसी और ब्लुटूथ 5.0 भी दिया गया है इसी के साथ मैकबुक प्रो पहले से बेहतर स्पीकर्स, प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ आएगा
लिथियम-पॉलिमर बैटरी के साथ कलर और कीमत
मैकबुक के बैटरी की बात करें तो इसमे 100 वाटआवर की लिथियम-पॉलिमर बैटरी दी गयी है और कंपनी का मानना है की यह 11 घंटे तक चलेगी.
मैकबुक प्रो का बेस मोडल सिल्वर या स्पेस ग्रे कलर वैरियंट के साथ मिलेगा ,कीमत की बात करे तो $2399 यानि 173020 रुपये में उपलब्ध होगा।
नए लैपटॉप को खासतौर पर डेवलपर्स, फोटोग्राफर्स, फिल्ममेकर, म्यूजिक प्रोड्यूसर को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है देखने वाली बात यें है की लोगों को एपल मैकबुक प्रो कितना पसंद आता है