Google Pay ( गूगल पे ), एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से उपभोक्ता बैंक अकाउंट में मनी ट्रान्सफर, बिल पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज जैसे इत्यादि कार्य कर सकता है। Google Pay ( गूगल पे ) एप्लीकेशन, Google द्वारा डिवैलप किया गया है तथा यह एप सर्वप्रथम 2015 में Android pay के नाम से लॉन्च किया गया था और बाद में 2018 में इसे Google pay के नाम से लॉन्च किया गया है।
Google Pay ( गूगल पे )एक डिजिटल पेमेंट एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से यूजर बिल पेमेंट करना, फ्लाइट और ट्रेन की टिकट बुक करना, मोबाइल रीचार्ज करना, ऑनलाइन ख़रीदारी करना, ऑनलाइन रुपये भेजना और प्राप्त करना, बैंक अकाउंट बैलेन्स चेक करना जैसे विभिन्न कार्य कर सकता है।
यह App UPI (Unified payments interface) पर कार्य करता है, इस एप द्वारा विभिन्न ट्रांज़ैक्शन UPI ID, मोबाइल नंबर, QR कोड (scan and pay) के द्वारा किए जा सकते हैं।
Google Pay ( गूगल पे ) द्वारा मोबाइल रीचार्ज कैसे करें
सर्वप्रथम उपभोक्ता को Google Pay ( गूगल पे ) एप्लिकेशन, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करना होगा और इसके पश्चात अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर (बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करें) करना होगा।
विभिन्न ऑनलाइन लेन – देन के लिए उपभोक्ता को अपना बैंक अकाउंट गूगल पे एप्लिकेशन से लिंक करना होगा, जिसके लिए उपभोक्ता बैंक अकाउंट लिंक करते समय विभिन्न बैंक संबन्धित जानकारी एंटर करे।
उपरोक्त सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उपभोक्ता निम्न प्रक्रिया द्वारा अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकता है –
स्टेप 1 – उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में गूगल पे एप को खोले और स्क्रीन के नीचे हिस्से में ‘न्यू पेमेंट’ (New payment) पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – उपरोक्त प्रक्रिया के पश्चात People and bill (ऊपर दी गयी टैब) पर क्लिक करे और उसके पश्चात Mobile recharge पर क्लिक करें
स्टेप 3 – Mobile recharge पर क्लिक करने के पश्चात यूजर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें या जिस मोबाइल नंबर पर रीचार्ज करना है वह एंटर करें और नेटवर्क ऑपरेटर को चुने।
स्टेप 4 – इसके पश्चात चुने गए नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा दिये विभिन्न रीचार्ज प्लान में से अपने अनुसार कोई भी प्लान चुने या रीचार्ज आमाउंट एंटर करे और Pay पर क्लिक करें।
स्टेप 5 – Pay पर क्लिक करने के पश्चात यूजर अपना UPI PIN एंटर करे और पेमेंट सम्पन्न करे।
उपरोक्त दिये गए चरणों द्वारा उपभोक्ता मोबाइल रीचार्ज कर सकता है। इसके अलावा सुरक्षित रूप से ऑनलाइन बैंक ट्रान्सफर या रीचार्ज या इत्यादि कार्य करने के लिए जरूरी है की उपभोक्ता अपना UPI PIN किसी के साथ शेयर न करे।