जहां सारा देश कोरोना को हराने में लगा है वही लोग सामने से Give India में जिससे जितना हो रहा है फंड दे रहे है ताकि लोगो की मदद हो सके और हम जल्दी ही इस महामारी से उभर सके इसी के साथ Google के CEO सुंदर पिचाई ( Sundar Pichai) ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए Give India को पांच करोड़ रुपये दान किए हैं
90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone
Give India Fund के पैसों का इस्तेमाल
Give India Fund लागू लॉकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है ताकि उन लोगो को भी किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और वो समय से 2 वक्त की रोटी खा सके इससे पहले दुनिया की दिग्गज आइटी कंपनी Google और उसकी पैरेंट कंपनी Alphabet ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई के लिए Google मदद के लिए 80 करोड़ डॉलर दे चूका है । इसमें 20 करोड़ डॉलर की राशि छोटे कारोबारियों की मदद के लिए एनजीओ और बैंकों को दी जानी है।
Give India ने ट्वीट किया
”संकटग्रस्त दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों तक अत्यंत जरूरी नकद सहायता पहुंचाने के लिए गूगल की तरफ से पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए धन्यवाद सुंदर पिचाई.”
Thank you @sundarpichai for matching @Googleorg 's ₹5 crore grant to provide desperately needed cash assistance for vulnerable daily wage worker families. Please join our #COVID19 campaign: https://t.co/T9bDf1MXiv @atulsatija
— GiveIndia (@GiveIndia) April 13, 2020
क्या है देश का हाल:
भारत में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत वाली बात है कि 1,306 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा ।