Home एप्प्स 180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई

180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई

by Nitika Semwal
Google bolo app

google ने एक उम्दा शुरुआत करते हुए है घर बैठे सभी बच्चों के लिए Bolo App लॉन्च की है जिसकी मदद से अब आपके बच्चे घर बैठे बैठे भी पढ़ाई कर सकेंगे। इसी के साथ Bolo App उन बच्चो की भी मदद करता है जो किसी भी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे है वो भी google Bolo App के जरिये घर ही बेसिक स्कूलिंग कर सकेंगे।

कोरोना में मदद : Google के CEO ने दिए Give India को पांच करोड़ रुपये दान

180 देशो में Google Bolo App का विस्तार होगा

पिछले साल, कंपनी ने भारत में बच्चों को पढ़ने और अच्छे से सीखने में मदद करने के लिए Google Bolo App लॉन्च की थी । अब Google Bolo App कई और देशों के लिए भी अपना विस्तार कर रहा है यानि की अब 180 देशो में Google Bolo App का विस्तार होगा साथ ही Bolo App का नाम बदल कर Read Along किया जा रहा है। Google Bolo App से बच्चे कितनी अच्छी तरह पढ़ रहे हैं उसकी जांच करने के लिए Google ने अपनी ही speech recognition और text-to-speech तकनीक भी इस Google Bolo App में शामिल की है और जांच के लिए google इनपर टैप करता है।

Google Bolo App

Google Meet ने की Video Conferencing सर्विस फ्री

Diya करती है पढ़ने में मदद

Google Bolo App में Diya नाम का असिस्टेंट दिया गया है, जो बच्चों को पढ़ने और स्किल्स सीखने में मदद करेगा। Diya हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बात करती है और जब बच्चे हिंदी या अंग्रेजी पढ़ने की कोशिश करेंगे तो उन्हें प्रोत्साहित करेगी। जैसे अगर बच्चे ने किसी शब्द को सही पढ़ा है तो दिया कहेगी ‘शाबाश’ जिससे बच्चे भी काफी खुश होते है । हालांकि दिया बच्चों को शब्दों के मतलब नहीं बताएगी, लेकिन एक वाक्य में आने वाले सभी शब्दों का उच्चारण करके बताएगी। यदि कोई बच्चा किसी शब्द या वाक्य का उच्चारण करने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो वे मदद के लिए Diya पर टैप कर सकते हैं।

LEARING APP

Google इंडिया के उत्पाद प्रबंधक नितिन कश्यप ने कहा कि Google Bolo App को इस तरह डिजाइन किया है कि यह ऑफलाइन भी काम कर सके। इसके लिये बस 50 mb के इस App को इंस्टॉल करना होगा। इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां भी हैं। उन्होंने कहा कि प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

Latest Tech News