जहां कोरोना वायरस से सभी का हाल बेहाल है लोगो को समझ नही आ रहा की लॉकडाउन में वे क्या करे और क्या ना करे लॉकडाउन के कारण लोग अपने परिवार वालों के साथ घरों में बंद हैं लॉकडाउन की स्थिति में खेलने-कूदने वाले बच्चों के लिए घर में रहकर समय काटना और उनको समझाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है इसी बीच गूगल ( Google ) आपके और आपके बच्चो के मनोरंजन को ध्यान में रखकर आपके लिए कुछ अलग और नया 3D फीचर लेकर आया है। गूगल ( Google ) के इस अलग और दिलचस्प फीचर की मदद से अब आप घर बैठे ही अपने पसंदीदा जानवर को 3D में देख पाएंगे साथ ही कुछ दिनों में अचानक से Google 3D ( गूगल थ्रीडी ) एनिमल काफी मशहूर हो गए हैं. लोग Goggle ( गूगल ) सर्च पर Google 3D टाइगर , शेर , पांडा , शार्क आदि जैसे जानवरों को दिखाकर माता पिता बच्चों का मनोरंजन कर रहे हैं ।
क्या आप भी अपने घर के Wi-Fi Network से परेशान है ? चलो इस परेशानी को ठीक करे
चलिए जानते है की आप इस Google 3D सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं
सबसे पहले Google पर अपने जानवर का नाम जिसे आप 3D में दखना चाहते है उसका नाम डाल कर खोजें
फिर, उस विशेष जानवर के विकिपीडिया विवरण के नीचे स्क्रॉल करें, उस जानवर की एक 3D तस्वीर दिखाई देगी।
आपको View in 3D विकल्प दिखाई देगा , उस 3D चित्र पर क्लिक करें ।
जानिए क्या ख़ास है सोनी के हाल ही में लांन्च हुए वॉकमेन में
उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन पर एक 3D जानवर देख पाएंगे, और जो आपकी उंगलियों के के अनुसार आगे बढ़ेगा यानि मूव करेगा।
3D जानवर के ठीक नीचे, आपको विकल्प में View दिखाई देगा। उस विकल्प पर क्लिक करें और अपने फ़ोन कैमरे की Google तक पहुँच प्राप्त करें और फिर आप उस जानवर को अपने स्थान पर देख पाएंगे।
ये बडा ही रोचक अनुभव है जिसको बच्चे तो पसंद कर ही रहे है साथ ही माता पिता भी इसका लाभ उठा रहे है