साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी Samsung ( सैमसंग ) ने अपना लेटेस्ट Foldable Smartphone ( फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन ) Samsung Galaxy Zflip ( सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप ) भारतीय मार्केट में लांन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को हिंजिंग के माध्यम से फ़ोल्ड तथा अनफ़ोल्ड किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरा और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल भारतीय मार्केट में 26 फरवरी से शुरू होगी तथा अभी के लिए यह स्मार्टफोन सैमसंग ई-शॉप पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा।
एक्सिनोस प्रोसेसर और 6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ सैमसंग गैलक्सी M31 भारत में हुआ लांन्च
Samsung Galaxy Zflip SmartPhone ( सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
Samsung Galaxy Zflip SmartPhone ( सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन ) में 6.7 इंच (अन फ़ोल्डेबल) की फुल एचडी प्लस डाइनैमिक एएमओएलईडी इन्फ़िनिटि फ़्लेक्स डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2636 पीक्सेल्स है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 1.1 इंच (फ़ोल्डेबल) की सेकेण्डरी स्क्रीन या कवर डिस्प्ले भी दी गयी हैं जिसका रेसोल्यूशन 112 ×300 पीक्सेल्स है। इस कवर डिस्प्ले का उपयोग बेसिक टास्क को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को हिंजिंग के माध्यम से फ़ोल्ड किया जाता है तथा इस स्मार्टफोन के हिंजिंग में नायलोन फाइबर्स का उपयोग भी किया गया है जो डस्ट रेपेलेंट की तरह भी कार्य करेगा । इस स्मार्टफोन में फोन के साथ डिस्प्ले स्क्रीन भी फ़ोल्ड होगी और इसके लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग अल्ट्रा थिन ग्लास का उपयोग किया गया है । इस स्मार्टफोन में फ़्लेक्स फीचर भी दिया गया है जिसके माध्यम से दो अलग-अलग एपलिकेसन को स्पिलट स्क्रीन मोड में एक साथ ऑपरेट किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा 78 डिग्री फील्ड व्यू और f/1.8 अपर्चर साइज़ के साथ 12 मेगापिक्सेल तथा सेकेण्डरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू और f/2.2अपर्चर साइज़ के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन, नाइट मोड, नाइट हाइपरलेप्स मोड जैसे अन्य फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 10 मेगापिक्सेल का है जो की अल्ट्रा एचडी विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855+ ओक्टाकोर प्रोसेसर और वन यूआई 2.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
ये है टॉप 5 पावर बैंक 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ
सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
Samsung Galaxy Zflip SmartPhone ( सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन ) में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जी की 15 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस , ए –जीपीएस, ब्लुटूथ 5.0, साइड फिंगर प्रिंट सेन्सर, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और यूएफएस 3 बेस्ड 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,09,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन मेटैलिक फिनिश के साथ मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा।