अमेरिकी लैपटाप मैन्यूफेक्चर्र कंपनी डैल ने 3 जनवरी को लेटीट्यूड 9000 सीरीज का नया लैपटाप डेल लेटीट्यूड 9510 लैपटाप लांन्च किया। कंपनी का कहना है की यह लैपटाप विश्व का सबसे पहला हल्का और छोटा लैपटाप है। यह लैपटाप कॉर्पोरेट लाइन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ-साथ इस में लैपटाप 5जी नेटवर्क सपोर्ट भी दिया गया है। यह डेल लेटीट्यूड 9510 नोटबुक 2 इन वन कंवरटीबल और लैपटाप फार्म फेकटर के साथ उपलब्ध होगा। वैश्विक स्तर पर इस लैपटाप की सेल 26 मार्च 2020 से शुरू होगी।
मैजिकल कीबोर्ड के साथ एपल ने किया मैकबुक प्रो लॅान्च,जाने अन्य फीचर्स और कीमत
डेल लेटीट्यूड 9510 डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी
डेल लेटीट्यूड 9510 में 15 इंच की फुल एचडी इन्फ़िनिटि ऐज स्क्रीन दी गयी है जो 14 इंच की बॉडी में प्लेस्ड है। इस लैपटाप के डिस्प्ले में बहुत ही छोटे बेज़ेल दिये गए है जिससे फुल स्क्रीन का पूर्णतया आनंद लिया जा सकता है। इस लैपटाप का वजन 1.45 किलोग्राम है जिसके कारण यह विश्व का सबसे हल्का और छोटा लैपटाप है। डेल लेटीट्यूड 9510 के 2 इन वन कंवरटीबल वैरियंट में टचस्क्रीन का भी फीचर दिया गया है। यह लैपटाप वीप्रो के साथ 10 जेनेरेसन के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर कार्य करेगा। कंपनी का दावा है की इस लैपटाप की बैटरी बैकअप 30 घंटे का है तथा इसके लिए एक्सप्रेस चार्ज बूस्ट टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जो की 20 मिनट में 35 परसेंट तक बैटरी चार्ज कर सकता है।
ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट की सब-ब्रांच कंपनी मार्क ने लांन्च किया फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप
डेल लेटीट्यूड 9510 के कनेक्टिविटी फीचर, सिस्टम फीचर और कीमत
डेल लेटीट्यूड 9510 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 सपोर्ट और 5जी नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटाप में 5जी एंटेना को स्पीकर्स के नीचे तथा सिस्टम के किनारों पर प्लेस किया गया है जिससे लैपटाप को पतली किनारों के साथ बेहतर डिज़ाइन दी जा सके। इस लैपटाप में थर्मल मैनेजमेंट के लिए कार्बन ब्लेड फैंस और डुअल हीट पाइप्स दिये गए हैं। यह लैपटाप एआई टेकोनोलोजी बेस्ड है। इस लैपटाप में इंटेलीजेंट औडियो टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया गया है जो कॉन्फ्रेंस कॉल तथा अन्य औडियो संबन्धित कार्य के समय बेहतर परफॉर्मेंस दे सके। इस लैपटाप में इन्नोवेटिव प्रोक्षिमिटी सेन्सर का भी उपयोग किया गया है जिससे फास्ट और सुरक्षित लोग-इन किया जा सके। डेल लेटीट्यूड 9510 के अन्य फीचर्स के बारें में कंपनी के अभी कोई जानकारी नहीं दी है। यह लैपटाप 1,29,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।