अमेरिकी मल्टीनेशनल कम्प्युटर टेक्नोलोजी कंपनी Dell ने नयी Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Dell G7 17 और Dell G7 15 Gaming Laptop लॉन्च किए गए हैं। Dell G7 17 और Dell G7 15 Gaming Laptop 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर पर कार्य करेंगे तथा इन दोनों में हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट दिया गया है। Dell G7 17 और Dell G7 15 Gaming Laptop को अभी के लिए यूएस में ही लॉन्च किया गया है । जल्द ही भारत में डेल के इन जी सीरीज वाले लैपटॉप को उपलब्ध कराया जाएगा।
विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
Dell G7 17 Gaming Laptop के फीचर्स –
- Dell G7 17 Gaming Laptop में 17.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 ×1080 पीक्सेल्स है। laptop की पिक्चर क्वालिटी बढ़ते रेसोल्यूशन के साथ बेहतर होती जाती है इसलिए यह Gaming Laptop अधिकतम रेसोल्यूशन के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। Dell G7 17 Gaming Laptop में बहुत ही पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जो की फुल स्क्रीन का अनुभव देगी।
- Dell G7 17 Gaming Laptop 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इस रिफ्रेश रेट के साथ Dell G7 17 Gaming Laptop का डिस्प्ले काफी तेज़ी से अपडेट होगा और इसके सारे फंकशन काफी तेज़ और बिना किसी रुकावट ( जैसे डिस्प्ले का हैंग करना) के पूरे होंगे।
- Dell G7 17 Gaming Laptop लेटेस्ट 10th जेनरेसन Intel core i9 – 10885H ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा यह अन्य प्रोसेसर वेरियंट Intel core i5 और Intel core i7 में उपलब्ध होगा। यह प्रोसेसर बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और सिस्टम परफॉर्मेंस भी उपलब्ध कराएगा।
NVIDIA GeForce जीपीयू के साथ MI Notebook Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स
- Dell G7 17 एक Gaming Laptop है जिसे खासकर गेम के लिए डिज़ाइन किया गया और इसलिए गेमिग परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए Dell G7 17 Gaming Laptop में Nvidia GeForce RTX 2070 सुपर जीपीयू दिया गया है। गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए इस Dell G7 17 Gaming Laptop में NAHIMIC औडियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं जो की बेहतर गेमिंग साउंड उपलब्ध कराएंगे।
- Dell G7 17 Gaming Laptop में 720 पीक्सेल्स का एचडी वेबकैम दिया गया तथा Dell G7 17 Gaming Laptop विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इसके अलावा Dell G7 17 Gaming Laptop में आरजीबी (RGB) बैकलिट की-बोर्ड दिया गया है इस कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रेड, ब्लू और कलर के विभिन्न पैटर्न उपलब्ध कराएगा।
- Dell G7 17 Gaming Laptop अधिकतम 32 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इस लैपटाप में 96 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की करीबन 8 से 9 घंटे का पावर बैकअप दे सकती है।
- Dell G7 17 Gaming Laptop में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –
- एक HDMI 2.0 पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।
- तीन USB 3.1 जेनरेसन टाइप – ए पोर्ट – इसका उपयोग फास्ट डाटा ट्रान्सफर के लिए जाता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक पोर्ट – इस पोर्ट से हैडफोन और ईयरफोन को कनेक्ट किया जाता है जो की बेहतर औडियो उपलब्ध कराता है।
- यूएसबी टाइप –सी पोर्ट – इसका उपयोग भी फास्ट डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाता है।
- एक एसडी कार्ड रीडर – इस पोर्ट द्वारा एक्सटर्नल मेमोरी या एसडी कार्ड के डाटा को रीड किया जा सकता है।
- एक मिनी डिस्प्ले पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से लैपटाप के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
- वाई-फाई 6 – इसके द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
- Dell G7 17 Gaming Laptop सिंगल कलर वेरियंट, ब्लैक में आएगा।
ASUS TUF Gaming Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Dell G7 15 Gaming Laptop के फीचर्स –
- Dell G7 15 Gaming Laptop में 15.7 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, Dell G7 15 Gaming Laptop तीन डिस्प्ले वेरियंट में आएगा। Dell G7 15 Gaming Laptop का पहला डिस्प्ले वेरियंट 4K, 3840 ×2160 (अल्ट्रा एचडी) पीक्सेल्स रेसोल्यूशन के साथ ओएलईडी स्क्रीन के साथ आएगा जो की 60 हेर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Dell G7 15 Gaming Laptop के डिस्प्ले का दूसरा और तीसरा फुल एचडी रेसोल्यूशन, 1920 ×1080 पीक्सेल्स के साथ आईपीएस स्क्रीन में आएगा जो की 144 हेर्ट्ज और 300 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
- Dell G7 15 Gaming Laptop भी लेटेस्ट 10th जेनरेसन Intel core i9 – 10980H के ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा Dell G7 15 Gaming Laptop अन्य प्रोसेसर वेरियंट Intel core i5 और Intel core i7 में उपलब्ध होगा।
- बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें Nvidia GeForce RTX2070 MAX Q जीपीयू भी दिया गया है और बेहतर गेमिंग साउंड के लिए इस लैपटाप में भी NAHIMIC औडियो स्पीकर्स दिये गए हैं।
- Dell G7 15 Gaming Laptop में भी 720 पीक्सेल्स का एचडी वेबकैम दिया गया है और यह लैपटाप भी विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च
- Dell G7 15 Gaming Laptop अधिकतम 32 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। Dell G7 15 Gaming Laptop में 86 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की करीबन 7.5 घंटे का पावर बैकअप दे सकती है।
- Dell G7 15 Gaming Laptop में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- एक HDMI 2.0 पोर्ट
- तीन USB 3.1 जेनरेसन टाइप – ए पोर्ट
- 3.5 एमएम औडियो जैक पोर्ट
- यूएसबी टाइप –सी पोर्ट
- एक एसडी कार्ड रीडर
- एक मिनी डिस्प्ले पोर्ट
- वाई-फाई 6
- ब्लुटूथ 5.0
- Dell G7 15 Gaming Laptop सिंगल कलर वेरियंट, ब्लैक में आएगा।