साइबर क्राइम और कई साइबर गतिविधियों के चलते बार-बार यूजर को अपने सोशल अकाउंट का पासवर्ड बदलने की हिदायत दी जाती है। लेकिन कई लोगों को पासवर्ड बदलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है या उन्हें पता ही नहीं होता कि कैसे पासवर्ड बदलना है और वे पासवर्ड नहीं बदल पाते। यहाँ हम जानेंगे कि कैसे कुछ ही सेकंड में आप अपने जीमेल पासवर्ड को फ़ोन-डेस्कटॉप से बदल सकते हैं।
Read More: अपने स्मार्ट स्पीकर के लिए कैसे बनाएं DIY वॉलमाउंट
कुछ ही सेकंड में बदलिए अपना Gmail पासवर्ड, फ़ोन-डेस्कटॉप से बदलने के लिए फॉलो करें ये टिप्स:
- सबसे पहले अपने फ़ोन में जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करें।
- इसके बाद इसकी सेटिंग्स में जायें।
- अब मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद सिक्यूरिटी में जाना है।
- अब साइन इन टू गूगल आप्शन पर जाना है जिसके अन्दर पासवर्ड का आप्शन होगा। उस पर जाना है और साइन इन करना है।
- साइन इन करने के बाद आपको नया पासवर्ड डालना है और उसके बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना है।
- अब आपको कंप्यूटर पर Gmail ओपन करना है। इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अब आपको सर्कुलर आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है। अब आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है।
- अब सिक्यूरिटी में जाएँ वहाँ Google में साइन इन का आप्शन होगा वहाँ क्लिक करें।
- अब पासवर्ड को चुनें और साइन इन करें।
- अब आप अपना नया पासवर्ड डालें और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें।
Read More: इन स्टेप के माध्यम से JPG फाइल को बदले PDF फ़ाइल में
ऐसे कुछ ही सेकंड में आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा। देखने में आपको शायद ऐसा लग रहा होगा कि कितनी सारी स्टेप्स आपको फॉलो करना होंगी, लेकिन जब आप इन्हें फॉलो करते जायेंगे आपको समझ आएगा इसमें कितना कम समय लग रहा है। तो इन स्टेप को फॉलो करें और कुछ ही सेकंड में अपना जीमेल का पासवर्ड चेंज करें।
Read More: बिना Flight Mode के कैसे रोक सकते है आप अपने स्मार्टफोन की इनकमिंग कॉल