Home टेक इंडस्ट्री लंबी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी M21 भारत में हुआ लांन्च

लंबी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी M21 भारत में हुआ लांन्च

by Upasana Verma
samsung galaxy m21

Samsung ने अपना नया Samsung Galaxy M21 SmartPhone ( सैमसंग गैलक्सी M21 ) भारत में लांन्च कर दिया गया है। Samsung Galaxy M21 SmartPhone मिड-रेंज के  साथ बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराएगा। Samsung Galaxy M21 SmartPhone ( स्मार्टफोन )  क्वाड रियर Camera ( कैमरा ) सेटअप और लंबी बैटरी के साथ उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy M21 SmartPhone  दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। Samsung Galaxy M21 SmartPhone  ( स्मार्टफोन )  की सेल 23 मार्च से ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और सैमसंग इंडिया ई-शॉप पर शुरू हो गई है ।

जानिए क्या ख़ास है सोनी के हाल ही में लांन्च हुए वॉकमेन में

Samsung Galaxy M21 SmartPhone  ( सैमसंग गैलक्सी M21 डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर  )

Samsung Galaxy M21 SmartPhone ( सैमसंग गैलक्सी M21 स्मार्टफोन )  में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एसएएमओएलईडी इन्फ़िनिटि यू-डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2400 पीक्सेल्स है। Samsung Galaxy M21 SmartPhone इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्सन भी दिया गया  है तथा इसका स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 91 प्रतिशत है। Samsung Galaxy M21 SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 5 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा 48 मेगापिक्सेल और टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है।

samsung

इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप लाइव फोकस, नाइट मोड, प्रो मोड, अल्ट्रा वाइड मोड, सीन ओप्टीमाइजर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा तथा इस सेटअप के द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग, हाइपरलेप्स और स्लो मोसन रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।  Samsung Galaxy M21 SmartPhone 2.3 गीगाहेर्ट्ज की क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ सैमसंग एक्सीनोस 9611 ओक्टाकोर प्रोसेसर और वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए Mali-G72 MP3 जीपीयू भी दिया गया है। 

Samsung Galaxy M21 SmartPhone  ( सैमसंग गैलक्सी M21 बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत  )

हुवावे ने भारत में लांन्च की हुवावे GT 2e बोल्ड स्मार्टवॉच

Samsung Galaxy M21 SmartPhone  ( सैमसंग गैलक्सी M21 स्मार्टफोन )  में 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Samsung Galaxy M21 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए  यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, ब्लुटूथ, वाई-फाई, डेडीकेटेड सिम स्लॉट जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर, फास्ट फेस अनलॉक सेन्सर, गायरोसेन्सर, वर्चुअल लाइट सेन्सर, जियो मैग्नेटिक सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर जैसे फीचर्स दिये गए हैं। Samsung Galaxy M21 SmartPhone में LPDDR4x वेरियंट की रैम का उपयोग किया गया है तथा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

samsung m21

Samsung Galaxy M21 SmartPhone  में डॉल्बी आटोम्स स्टीरियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं। दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। Samsung Galaxy M21 SmartPhone पहला वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी Samsung Galaxy M21 SmartPhone के दूसरे वेरियंट की कीमत की जानकारी नहीं दी है परंतु यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट मिडनाइट ब्लू और रेवेन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। 

Latest Tech News