अगर आप काफी समय से ब्लूटूथ हेडफोन लेने की सोच रहे है, पर बाजार में कई सारे ब्लुटूथ हेडफोन होने की वजन से आप कन्फ्यूज भी है तो आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने में हमारा आज का आर्टिकल आपकी पूरी मदद करने वाला है , क्योंकि आज हम लोगो के बीच सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले बेस्ट ब्लूटूथ हेडफोन के बारे में बताने वाले है जो की आपको कम कीमत के साथ अच्छी क्वालिटी भी देते है |
ब्लूटूथ हेडफोन की ख़ासियत और इसके फीचर्स
आई बॉल पल्स बीटी 4
- आई बॉल पल्स बीटी 4वायरलेस हेडफोन साथ माइक भी दिया गया है।
- इस हेडफोन में रिचार्चेबल बैटरी दी गई है।
- इस इयरफोन को खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी |
- वजन की बात की जाए तो इस हेडफोन का वजन 240 ग्राम है।
- अमेजन पर इसकी कीमत 955 रुपए है।
- इसकी ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर तक की है |
- ब्लैक कलर में उपलब्ध है |
यहां भी देखे : ऐमज़ॉन ने लॉन्च किया पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर जाने ख़ास फीचर्स के साथ कीमत
टू-गुड जॉगर ब्लूटूथ
- पर इस हेडफोन की कीमत 675 रुपए है।
- इसमें परफेक्ट साउंड क्वालिटी दिया गया है।
- जोगर ब्लूटूथ1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है।
- इसमें इन- बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है।
- रेंज की बात करे तो इसकी रेंज 10 मीटर तक की है|
- जोगर ब्लूटूथ रिचार्चेबल बैटरी के साथ आता है|
- ग्रीन , ब्लू , ब्लैक आदि कलर में उपलब्ध है |
जेब्रोनिक्स जेब बी 380टी
- यहां हेडफोन टैबलेट , मोबाइल और ओडियो प्लेयर के साथ काम करता है।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें नॉयस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है।
- यह हेडफोन फ्लिपकार्ट पर 999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- इसकी रेंज 10 मीटर के आस पास मानी जा रही है
- इस इयरफोन को खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी |
- इन- बिल्ट माइक्रोफोन |
- ब्लैक , ब्लू कलर में उपलब्ध है |
यहां भी देखे : वीवो एक्स 30 से जल्द उठेगा पर्दा , 5जी के साथ और क्या है ख़ास फीचर्स
ईस्टर ब्लूटूथ इयरफोन
- इस इयरफोन को खरीदने पर आपको 1 महीने की सर्विस वारंटी मिलेगी
- यहां हेडफोन टैबलेट , मोबाइल के साथ काम करता है।
- इसकी रेंज 10 मीटर से कम है
- इसमें इन- बिल्ट माइक और म्यूजिक बटन दया गया है।
- नॉयस कैंसिलेशन फीचर
- फ्लिपकार्ट पर यह 899 रुपए में मिलेगा।
जॉगर वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट
- यह मोबाइल, टैबलेट और ऑडिया प्लेयर के साथ भी काम करता है।
- फ्लिपकार्ट पर इस हेडफोन की कीमत 875 रुपए है।
- इस इयरफोन को खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी
- इसका डिजाइन बिहाइंड द नेक है।
- नॉयस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है
- इसमें इन- बिल्ट माइक और म्यूजिक बटन दिया गया है
- यहां ग्रीन , ब्लू , ब्लैक, ऑरेंज रेड आदि में उपलब्ध है
आशा है अब आप कन्फ्यूज नहीं होंगे और आसानी से बेहतर हेडफोन खरीद पाएंगे वो भी 999 में वारंटी के साथ |