अगर आप नॉनस्टॉप म्यूजिक प्ले करना पसंद करते हैं वो भी बिना किसी केबल कनेक्शन के तो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर एक अच्छा ऑप्शन है। अगर इस बीच बजट की प्रॉब्लम है तो हम आपको कुछ ऐसे ब्रांडेड ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बताएंगे जो पांच हज़ार की रेंज में सबसे अच्छा साउंड आउटपुट देते हैं और यही नहीं इनका डिज़ाइन और लुक एकदम अच्छी क्वालिटी का भी है। इसके साथ ही इन सब में रिचार्जेबल बैटरी बैकअप भी है जोकि इंडोर और आउटडोर के यूज़ के लिए फिट रहेगा। ब्लूटूथ स्पीकर की डिमांड आजकल मार्किट में काफी बढ़ गयी है क्योंकि मोबाइल या और किसी ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट करके अच्छी साउंड सुनने का मजा ही कुछ और है, तो आईये हम बताते कुछ ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में जोकि टीवी या मोबाइल से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।
जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स
- जेबीएल ट्यूनर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
- एमआई साउंडबार 8 स्पीकर ड्राइवर्स
- जेब्रोनिक्स जेडबी-100 मूविंग मॉन्स्टर 8 एक्सएल ब्लूटूथ ट्रॉली पार्टी स्पीकर
- ट्रोनिका ड्यूल 6.5 थंडर वायब्रा पार्टी स्पीकर
- फिलिप्स कवर प्ले BT6900B/00 एक्टिव ब्लूटूथ स्पीकर
जेबीएल ट्यूनर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
जेबीएल एक पॉपुलर ब्रांड है जो अपनी क्वालिटी साउंड के लिए जाना जाता है और इसके सारे स्पीकर्स शानदार होते है पर जब हम बात करते हैं 5000 हज़ार के बजट में एक बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में तो पहले नंबर पर आता है जेबीएल ट्यूनर जिसका डिज़ाइन तो स्टाइलिश है ही बल्कि इसकी साउंड कुअलिटी इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देती है, ये एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जो बिना किसी परेशानी के किसी के साथ कनेक्ट हो जाता है।
जेबीएल ट्यूनर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के खास फीचर्स
इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको डीएबी प्लस के साथ इनबिल्ट एफएम ट्यूनर भी मिलता है जोकि एक बहुत ही बढ़िया फीचर है। इसका साइज थोड़ा छोटा है और इसमें टेलिस्कोप ऐन्टेना भी अवेलेबल है ताकि एफएम की आवाज़ क्लियर आये, इसे आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है ।इसका डायमेंशन 16.5 x 6.6 x 6.6 सेन्टीमीटर्स है और वजन है सिर्फ 445 ग्राम्स। बैटरी की बात करें तो इसमें 2000 एमएएच की रिचार्जेबल लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गयी है जिसकी मदद से ये ब्लूटूथ स्पीकर करीब आठ घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकता है, यही नहीं इसके साथ पांच वाल्ट का एडेप्टर भी मिलता है जोकि ज़्यादातर कॉम्पैक्ट स्पीकर के साथ नहीं मिलता।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है और 3.5 एमएम का ऑक्स कनेक्शन भी जिसकी मदद से भी आप म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। तो पांच हज़ार से काम कीमत में ये सबसे बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर में ये सबसे बढ़िया चॉइस है जोकि अपने सिग्नेचर साउंड के लिए काफी पॉपुलर है क्योंकि इसमें एलसीडी डिस्प्ले भी है जिससे आप ये देख सकते है की कौन सा एफएम चैनल चल रहा है या कौन सा गाना चल रहा है, इसका 4.55 एमएम का स्पीकर सराउंड साउंड देता है जिसका वॉल्यूम भी अच्छा है और आप इसे इंडोर या आउटडोर में इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप इस स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस है सिर्फ 4390 रूपए।
एमआई साउंडबार 8 स्पीकर ड्राइवर्स
दूसरे नंबर पर आता है एमआई का ये ब्लूटूथ स्पीकर जिसका प्राइस पांच हजार से कम है पर साउंड कही ज़्यादा अच्छी है और ये एक बेहतरीन टीवी साउंड बार की तरह इस्तेमाल किया जा सकती है, इसका लेटेस्ट डिज़ाइन और शानदार लुक्स के साथ क्लियर साउंड आपको ज़रूर पसंद आएगा।
एमआई साउंडबार 8 स्पीकर ड्राइवर्स के स्पेशल फीचर्स
इसका डिज़ाइन और लुक तो अच्छा है ही इसकी साउंड को दूसरे लेवल पर ले जाने के लिए इसमें दो ट्वीटर दो वाइड रेंज ड्राइवर और चार पैसिव रदिअटर्स दिए हैं और इसकी बॉडी को फैब्रिक से कवर किया गया है। डिज़ाइन की बात करें तो सामने की तरफ ग्रिल है और ऊपर की तरफ कंट्रोल बटन दिए हैं औ पीछे की तरफ इनपुट और पावर स्विच हैं। कनेक्शन की बात करें तो ये ब्लूटूथ सपोर्ट करता है और फिजिकल इनपुट के लिए ऑप्टिकल को-एक्सियल एस/पीडीआईएफ, स्टीरियो आरसीए लाइन कनेक्टर्स अवेलेबल हैं और यही नहीं 3.5 एमएम की ऑक्स केबल से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
इसे ऑपरेट करना सिंपल है और अगर आप इसे टीवी से कनेक्ट करते हैं और स्विच ऑफ भी कर देते हैं तो भी दोबारा ऑन होने पर ये लास्ट सोर्स से ही कनेक्ट हो जाता है, आप टीवी के रिमोट से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं।इसकी डाइमेंशन्स 83 x 7.2 x 8.7 सेंटीमीटर हैं और वजन है सिर्फ 1.95 किलोग्राम है और आप चाहे तो इसे सिर्फ 4999 रूपए में खरीद सकते हैं।
करने चाहते है म्यूजिक को फील तो करे अपने आप को इन 5 बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स से कनेक्ट
जेब्रोनिक्स जेडबी- 100 मूविंग मॉन्स्टर 8 एक्सएल ब्लूटूथ ट्रॉली पार्टी स्पीकर
ये एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी का ट्राली ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे पार्टी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी बॉडी ट्रॉली की तरह बनायीं है ताकि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया सके यही नहीं इसका लुक बढ़ने केलिए इसमें एलईडी डिस्प्ले और एलईडी लाइट कंट्रोल स्विच दिए गए हैं।
जेब्रोनिक्स जेडइबी- 100 मूविंग मॉन्स्टर 8 एक्सएल के फीचर्स
ये एक कराओके वीएलएस ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमे सिंगिंग के लिए अलग से माइक भी अवेलेबल है, इसमें मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन अवेलेबल है जैसे की यूएसबी, माइक्रोएसडीकार्ड और ऑक्स केबल कनेक्शन के साथ एफएम रेडियो साउंड की बात करें तो इसमें तीन ओहम का इम्पीडेन्स है और छः ओहम का ट्वीटर और फ्रीक्वेंसी है 80 हेर्त्ज़ – 18 किलोहर्ट्ज; इसकी डाइमेंशन्स 26 x 29 x 47.7 सेन्टीमीटर्स हैं और वजन 4.5 किलोग्राम है।
स्पीकर की बात करें तो इसमें 8 इंच का फुल रेंज का स्पीकर है और का1 इंच का ट्वीटर है, और 24 वाट आउटपुट है, पावरफुल रिचार्जेबल बैटरी है जो 3 घंटे में चार्ज होती है और 5.8 घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले करती है। इस स्पीकर के साथ आपको रिमोट कंट्रोल, वायरलेस माइक, माइक्रोफोन क्लैंप, मैन्युअल, इनपुट केबल और एक पावर कॉर्ड मिलती है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस है सिर्फ 4500 रूपए।
ट्रॉपिकल ड्यूल 6.5 थंडर वायब्रा पार्टी स्पीकर
ये एक शानदार पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर है जिसका डिज़ाइन स्टाइलिश है और बॉडी मजबूत, पार्टी होस्ट करने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि इसके साथ आपको माइक भी मिलता है जो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है के फीचर्स। इसके अंदर एलईडी डिस्प्ले है जो एफएम और कौन सा गाना प्ले हो रहा है डिस्प्ले करता है, इतना ही नहीं इसके अंदर पावरफुल एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी है जो छः घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले कर सकती है, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें म्यूजिक प्ले करने के लिए ब्लूटूथ तो है ही बल्कि यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑक्स कनेक्शन भी अवेलेबल है, आप चाहें तो इसमें एफएम रेडियो भी चला सकते हैं, साउंड आउटपुट अच्छा है क्योंकि इसमें 6.5 इंच का स्पेयर लगा है जोकि साथ 60 वाट का है और इसके साथ ही इको वॉल्यूम कंट्रोल्स भी दिए गए हैं,
जब आप इसे ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदेंगे तो इसके साथ आपको एक वायरलेस माइक,एक वायर्ड माइक, रिमोट कंट्रोल और चरागिंग केबल के साथ एक ऑक्स केबल भी मिलेगी। इसकी डाइमेंशन्स 58 x 23 x 22 सेंटीमीटर हैं और और 3.9 वजन है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 4599 रूपए है।
फिलिप्स कवर प्ले BT6900B/00 एक्टिव ब्लूटूथ स्पीकर
ये एक स्टाइलिश लुक वाला एंटी क्लिपिंग ब्लूटूथ स्पीकर है जिसकी साउंड क्वालिटी हाई क्वालिटी की है,ये तीन सौ मेगावाट से एक हज़ार मेगावाट तक के सिग्नल एक्सेप्ट करता है वह भी बिना किसी डिस्टॉरशन के ।
फिलिप्स कवर प्ले BT6900B/00 एक्टिव ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स
इसके इनबिल्ट फंक्शन म्यूजिकल सिग्नल को मॉनिटर करता है और एम्पलीफायर बिना डिस्टॉरशन के बास प्रोडूस करता है, ये एक पोर्टेबल टाइप स्पीकर है जिसका डिज़ाइन और बॉडी कॉम्पैक्ट है, इसके अंदर सेंसिटिव ऐन्टेना भी है जो रेडियो एफएम को क्लियर म्यूजिक प्ले करता है। इसकी ड्यूरेबल स्पीकर की एक ख़ास बात ये है की ये वाटरप्रूफ, एंटीस्क्रैच, एंटी स्लिप, डस्टप्रूफ है, बॉडी ड्यूराफिट फैब्रिक से कवर्ड है।
साउंड की बात करें तो हाई वॉल्यूम पर म्यूजिक प्ले करने पर भी बिना किसी डिस्टॉरशन के ये आराम से चलता है क्योंकि इसमें नियोडाईमियम स्पीकर इन्सटाल्ड है और एक्स्ट्रा बास के लिए रेडिएटर वूफर, इतना ही नहीं इसमें माइक्रोफोन भी इन्सटाल्ड ताकि आप मोबाइल कनेक्ट करके कॉल रिसीव कर सके, बैटरी की बात करें तो इसमें क्विक चार्ज और बैटरी इंडिकेटर के साथ पावरफुल बैटरी बैकअप दिया है। इसकी बैटरी दस घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले कर सकती है, इसकी ब्लूटूथ रेंज तीस मीटर या सौ फ़ीट है और डाइमेंशन्स 17.5 x 9.6 x 9.3 सेंटमेंटेर्स और वजन है 310 ग्राम्स, आप इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को सिर्फ 4000 रूपए में हैं।