चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ( क्षीयओमि ) की सब-ब्रांड गेमिंग कंपनी Black Shark ( ब्लैक शार्क ) ने 3 मार्च को लेटैस्ट फीचर्स के साथ दो नए गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 3( ब्लैक शार्क 3 ) तथा Black Shark 3Pro ( ब्लैक शार्क 3 प्रो ) चीन में लांन्च कर दिये हैं। ये दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) ट्रिपल रियर कैमरा तथा लेटेस्ट गेमिंग फीचर्स के साथ उपलब्ध होंगे। ये दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) स्नेप ड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। बैटरी तथा कुछ फीचर्स को छोड़कर दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के फीचर्स लगभग समान हैं। Black Shark 3 SmartPhone ( ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन )तीन स्टोरेज वेरियंट तथा Black Shark 3 Pro ( ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन ) दो स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की सेल घरेलू मार्केट में 17 मार्च शुरू होगी।
सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट 512 जीबी वेरियंट स्मार्टफोन की सेल 1 मार्च हुई शुरू
Black Shark 3 ( ब्लैक शार्क 3 ) तथा Black Shark 3 Pro SmartPhone ( ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन )डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर
Black Shark 3 ( ब्लैक शार्क 3) स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 × 2400 पीक्सेल्स है। वहीं Black Shark 3 Pro ( ब्लैक शार्क 3 प्रो ) स्मार्टफोन में 7.1 इंच की क्यू एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1440 × 3120 पीक्सेल्स है। दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 90 हेर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट तथा 270 हेर्ट्ज के सेंपलिंग रेट पर कार्य करेंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रैशर सेन्सिंग 3.0 टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है तथा दोनों ही स्मार्टफोन आइ प्रोटेक्सन और एचडीआर 10+ सेर्टिफिकेसन को सपोर्ट करेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका 13 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा 64 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।
ये स्मार्टफोन गेमिंग फंकशन को ध्यान में रखते हुए बनाये गये हैं। ये दोनों स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और यूजर इंटरफ़ेस joy UI 11 पर कार्य करेंगे तथा गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में एड्रेनो 650 जीपीयू और एआई इंजिन भी दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में गेम वॉइस कंट्रोल और टच-सेनसिटिव एयर ट्रिगर जैसे फीचर्स दिये गए हैं। ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन में मैकनिकल पॉप-अप शोल्डर बटन दिये गए हैं, इन बटन का उपयोग गेमिंग के लिए किया जाता है। इन बटन की लंबाई 21 एमएम है कंपनी का मनाना है की ये बटन करीबन 300,000 लिफ्ट्स और लाखों क्लिक्स को सपोर्ट करेंगे। वहीं ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन कैपासिटिव शोल्डर ट्रिगर के साथ उपलब्ध होगा। गेमिंग स्मार्टफोन की हीटिंग समस्या को कम करने तथा फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में सैंडविच लिकुइड कूलिंग का उपयोग किया गया है। इसके लिए इन दोनों स्मार्टफोन में दो 100 एमएम की लिकुइड कूलिंग यूनिट का उपयोग किया गया है जिससे की इस स्मार्टफोन की हीट डीसीपियेसन क्षमता 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। दोनों ही स्मार्टफोन में दो गेम इंजिन, सोलर कोर गेमिंग इंजिन और ब्लैक शार्क का गेम इंजिन दिये गए हैं।
जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स
Black Shark 3 ( ब्लैक शार्क 3 ) Black Shark 3 Pro SmartPhone ( तथा ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत
Black Shark 3 SmartPhone ( ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन ) में 4720 एमएएच तथा Black Shark 3 Pro SmartPhone (ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन ) में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है तथा इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की बैटरी 65 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेंगी। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन 18 वाट के मैगनेटिक चार्जर को भी सपोर्ट करेंगे। इन दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, डुअल बैंड वाई -फाई-6, यूएसबी 3.0 टाइप –सी, जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
यह स्मार्टफोन डुअल मोड 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Black Shark 3 Pro SmartPhone ( ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन ) में डुअल 1217 अल्ट्रा-लिनियर स्पीकर्स का उपयोग किया गया है जो की पॉज़िटिव स्टीरियो साउंड उपलब्ध कराएंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोन में LPDDR5 वेरियंट की रैम और UFS3.0 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज (रोम) का उपयोग किया गया है। ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 3499 युआन, 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 3799 युआन तथा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 3999 युआन में उपलब्ध होगा। ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4699 युआन तथा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4999 युआन में उपलब्ध होगा। ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन फेंटम ब्लैक और आरमर ग्रे कलर मे तथा ब्लैक शार्क 3 प्रो स्मार्टफोन फेंटम ब्लैक, आरमर ग्रे कलर वेरियंट के साथ स्टार सिल्वर कलर में भी उपलब्ध होगा।