आज कल की व्यस्त्त लाइफ में मनोरंजन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है । मनोरंजन हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा चार्ज कर देता है जब आप काम से बोर हो जाते हैं तो आपको मनोरंजन की जरुरत होती है । मनोरंजन में Television ( टेलीविज़न ) का बहुत बड़ा योगदान है । यह मनोरंजन के बहुत सारे आयामों को एक साथ जमा कर हमारे सामने प्रस्तुत करता है । अगर परिवार की बात की जाये और आप न्यूज़ ज्यादा देखना पसंद करते हैं तथा आपके दूसरे परिवार के सदस्य कोई दूसरा एपिसोड या फिर संगीत; तो ये सब के सब प्रस्तुत करने के लिए Television ( टेलीविज़न) तैयार है । टेक्नोलॉजी के विकास के साथ साथ Television ( टेलीविज़न ) में भी बहुत ज्यादा डेवलपमेंट हुआ है । CRT ( सी आर टी ) से लेकर LCD ( एल सी डी ) और फिर उसके बाद LED Television( एल ई डी टेलीविज़न ) मार्किट में आता गया , अब तो प्लाज्मा टेलीविज़न भी आ गया है । इस Television ( टेलीविज़न )को आप पार्ट वाइज ऐसेमबल कर वाल स्क्रीन बना सकते हैं । ये एडवांस्ड टेलीविज़न मॉड्यूलर फॉर्म में होते हैं आपका होम कैसा है या फिर आपके घर का दिवार का साइज कितना है, उसके अनुसार आप प्लाज्मा टेलीविज़न के मॉडल को ऐसेमबल कर सकते हैं। आज कल के टेलीविज़न से आप ऑनलाइन विडिओ तथा गेमिंग भी कर सकते हैं
पहले के टेलीविज़न में ये सब फीचर्स नहीं होते थे मान लीजिये की आपको न्यूज़ देखने का मन कर रहा हो और फिर आप वीडियो गेम खेलना चाहतें हों तो आपको न्यूज़ टेलीविज़न पर तथा वीडियो गेम कंप्यूटर या फिर गेमिंग कंसोल पर खेलना पड़ेगा और अगर आप ज्यादा टेक्नोक्रेट या फिर कंप्यूटर ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप सिर्फ न्यूज़ देख पाएंगे और वीडियो गेम नहीं खेल पाएंगे इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए लेटेस्ट टेलीविज़न में प्रोसेसर लगे होते हैं 2020 में लांन्च होने वाले Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) में इन बिल्ट प्रोसेसर इस Tv ( टीवी ) को और भी Smart ( स्मार्ट ) बनाते हैं हालाँकि ये प्रोसेसर कंप्यूटर के प्रोसेसर के बराबर के तो नहीं होते हैं पर आपके पैसिव यूज़ के सारे कामों के लिए काफी है । आप इस Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) से केबल के सारे चैनलों के साथ साथ ऑनलाइन वीडियो चैनल जैसे की यूट्यूब भी एक्सेस कर सकते हैंl आप चाहें तो ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं । आज कल के Smart Tv ( स्मार्ट टीवी )बहुत सारे वैरिएंट में आ गए है इसके ओ एल ई डी, क्यू एल इ डी तथा प्लाज्मा डिस्प्ले मल्टी डायमेंशनल पिक्चर के साथ साथ हाईएस्ट रीजोल्यूशन की सुपर रियलिटी वीडियो प्रोवाइड करने की केपेबीलीटी रखता है अगर आप पैसिव मीडिया को पसंद करते हों या फिर ये कहिये की काम करके थक जाने के बाद अगर आप कुछ अच्छा देखना चाहतें हों तो लेटेस्ट लांच होने वाली Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) आपको सारे सर्विस देने के लिए तैयार है बस रिमोट लेकर कमरे में बैठ जाइये और चैनल ब्राउज तथा प्ले कीजियेl इस स्मार्ट टीवी से नेटफ्लिक्स तथा अमेज़न प्राइम का भी लुप्त बड़े ही आसानी से उठा सकते हैंl तो आइये हम जानते हैं ग्लोबली लांन्च होने वाली कुछ Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) के बारे में ।
जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स
LG Smart Tv ( एल जी स्मार्ट टीवी )
कोरियाई कंपनी एल जी के कुछ Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) 2020 में लांन्च होने वाले हैं , इसके नए 2020 में आने वाले Smart Tv (स्मार्ट टीवी ) में अल्फा 9 जेन 3 प्रोसेसर लगे हुआ है जो 7680 × 4320 रीजोल्यूशन के साथ वर्चुअल रियलिटी इमेज तथा कंट्रास्ट प्रोवाइड करने की केपेबीलीटी रखता है । 2020 की शुरुआत के साथ साथ साल के अंत तक एल जी दर्जनों मॉडल लांन्च करने जा रही है, जिसमे मुख्य रूप से ओ एल ई डी के छह, नैनो सेल सीरीज के चार तथा तीन यू एच डी के सीरीज मुख्य रूप से मौजूद हैं । इस साल लांन्च होने वाली एल जी के Television ( टेलीविज़न ) में मुख्य रूप से वर्चुअल रियलिटी इमेजेज, साउंड क्वालिटी तथा डायमेंशनल वीडियो को कंसीडर किआ गया है । एल जी के BX सीरीज तीन वैरिएंट में आने वाले हैं , 55, 65 तथा 77 इनचेज के तीन Television ( टेलीविज़न ) एक साथ मार्किट में आने वाले हैं । ये तीनो Smart Television (स्मार्ट टेलीविज़न ) मई से अगस्त के बीच आ जाएगे , इसके साथ ही साथ एल जी के WX, CS, RX तथा GX सीरीज मार्किट में आने वाली है , यहां RX का मतलब है रोलेबल सीरीज, GX का मतलब है गैलरी सीरीज तथा WX का मतलब वॉलपेपर सीरीज से है ।
इसके सारे के सारे अपकमिंग वेरिएंट लाजवाब हैं । एल जी की वॉलपेपर सीरीज 65 इंच के साइज में आएगी । इसमें डॉल्बी अट्मॉस साउंड बार इन्सटाल्ड है जो साउंड को क्रिस्टल क्लियर के साऊंड साथ ही साथ सरराउंड बनता है , ये आपको अल्ट्रा हाई डेफिनिशन का फील दिलाने वाला है । एल जी कंपनी का मानना है की साल के अंत तक वॉलपेपर मॉडल के एक और स्मार्ट टेलीविज़न आएगा जो 77 इंच साइज की होगा तथा ATSC 3l0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी । एल जी का ZX मॉडल इसका सिग्नेचर टेलीविज़न कहलाता है । ये एल जी की एक मात्र 8K टेलीविज़न है, इस वैरिएंट में 3 8K AI चिप इन्सटाल्ड है जो डीप लर्निंग के तहत पिक्चर तथा साउंड की अपस्केलिंग करती है । इसके बिल्ट इन माइक्रो फ़ोन टीवी के स्टार्ट के साथ ही “एल जी” रेस्पॉन्ड करती है , ये बड़ा ही क्यूट लगता है वैसे एल जी ने 2020 में लांन्च होने वाले किसी भी टीवी का प्राइस वैल्यू डिक्लेअर नहीं किया है पर ऐसा माना जा रहा है की इसके RX सीरीज, की कीमत लगभग 360000 रूपये या उससे ज्यादा होगा । इसके साथ ही साथ एल जी के अपकमिंग नैनो 85 सीरीज में डॉल्बी साउंड के साथ साथ डॉल्बी वीडियो की भी एडवांस्ड फीचर है । अगर आप इन सारे स्मार्ट टेलीविज़न के प्राइस का अनुमान लगाना चाहते हैं तो इसकी कीमत 2 लाख से लेकर 350000 रूपये तक के बीच में होने की संभावना है ।
Samsung Smart Tv ( सैमसंग स्मार्ट टीवी )
Samsung ( सैमसंग ) ने भी कई सारे Smart Television ( स्मार्ट टेलीविज़न ) को 2020 में उतारने का वादा किया है । इसके 2020 में आने वाले Television (टेलीविज़न )क्यू एल ई डी, माइक्रो एल ई डी तथा 8K के वैरिएंट में होंगे । Samsung Smart Tv ( सैमसंग स्मार्ट टीवी ) की 4K तथा 8K फीचर आपको वर्चुअल रियलिटी में ले जाने की क्वालिटी रखता है । Samsung ( सैमसंग ) ने अपने आने वाले टेलीविज़न में साउंड, इमेज, वीडियो के साथ इसके बॉडी के डिज़ाइन पर भी बहुत ज्यादा काम किया है , हालाँकि Samsung ( सैमसंग ) ने भी इसके मार्किट प्राइस तथा टाइम को डिक्लेअर नहीं किया है पर समभावना ये हे की जून या फिर उसके बाद ये सारे स्मार्ट टेलीविज़न मार्किट में अवेलेबल हो जायेंगे । Samsung ( सैमसंग ) की वाल माइक्रो एल ई डी टेलीविज़न इसकी अच्छी उपलब्धि में से एक है । इस Television ( टेलीविज़न ) को कसटमाईज कर आप अपने घर के वाल या फिर सीलिंग पर फिक्स कर सकते है । 292 इनचेज के मैसीव साइज के साथ 8K रेजोलुशन का दावा करने वाली इस स्मार्ट टेलीविज़न को सैमसंग ने सबसे पहले एग्जहीबीशन के तौर पर 2018 में उतारा था पर तबसे ये पब्लिक्ली अवेलेबल नहीं हो पाया है । पर 2020 में कुछ इम्प्रूवमेंट के साथ आपके बीच आने के लिए तैयार हो जायेगाl , सैमसंग ने अपने आने वाले स्मार्ट टेलीविज़न के प्राइस को डिक्लेअर तो नहीं किया पर इतना बताया है की इसके आने वाले टेलीविज़न मुख्य रूप से 75, 88, 93 तथा 110 इनचेज के होंगे ।
अगर 8K क्यू एल इ डी की बात की जाये तो सैमसंग ने 8K वैरिएंट में Q950TS मॉडल को फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर मार्किट में उतारने की बात कही है । इस वैरिएंट के स्मार्ट टीवी मुख्य रूप से 65, 75 तथा 85 इनचेज के होंगे । इसके ऑब्जेक्ट प्लस साउंड ट्रैकिंग फीचर 5l1 चैनल साउंड ट्रैक प्रोवाइड करता है । साउंड की ये टेक्नोलॉजी स्क्रीन पर चल रहे एक्टिंग के बीच एक्विलिब्रियम एस्टब्लिश करता है । सैमसंग के आने वाले स्मार्ट टेलीविज़न में क्यू सिम्फनी फीचर होगा जो साउंड को क्लियर तथा डायमेंशनल बनाने का काम करता है , सैमसंग ने स्मार्ट टेलीविज़न के सेगमेंट में लगातार इनोवेशन कर रही है और इस बार 8K रेजोलुशन पर सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है । संभावना हे की इस साल के अंत तक Q950TS, Q900TS तथा Q800TS वेरिएंट मार्किट में आ जायेंगे । ये सारे स्मार्ट टेलीविज़न 8K मॉडल, ATSC 3l0 ट्यूनर तथा टीवी ब्राडकास्टिंग फीचर से लैस होंगें । सैमसंग के आने वाले सारे स्मार्ट टीवी में इन बिल्ट प्रोसेसर लगे हुआ हैं जो की डीप लर्निंग तथा मशीन लर्निंग को पॉसचूलेट कर साउंड तथा पिक्चर को रीफाईन करने की केपेबीलीटी रखता है ।
MI Smart Television ( एम आई स्मार्ट टेलीविज़न )
सैमसंग तथा एल जी के अलावा MI Smart Television ( एम आई स्मार्ट टेलीविज़न ) 2020 के वैरिएंट में अवेलेबल हुए है । इस कंपनी के कुछ Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) 2020 के शुरुआत में ही लांन्च हो गए तथा कुछ लांन्च होने बांकी हैं । एम आई की 4X वैरिएंट डॉल्बी साउंड तथा पेचवॉल फीचर से लैस है । इससे आप बड़े ही आसानी से अमेज़न प्राइम वीडियो, या फिर कहें की नेटफ्लिक्स का आनंद ले सकते हैं । इसके लेटेस्ट वर्जन में गूगल असिस्टेंट, क्रोमेकास्ट तथा गूगल प्ले स्टोर की भी फीचर उपलब्ध है । इसकी साइज 55 इंच का है, 3840 x 2160 पिक्सेल की रेजोलुशन तथा 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के फीचर के साथ ये Smart Tv ( स्मार्ट टीवी ) का एक वर्जन नए साल के शुरुआत से मार्किट में अवेलेबल हो गया है तथा इसके एनहान्स वर्जन अभी आने वाले हैं ।MI ( एम आई ) अपकमिंग Smart Television ( स्मार्ट टेलीविज़न ) में क्वाड कोर Amlogic Cortex-A53 सी-पी-यु प्रोसेसर होगा , इसके साथ ही साथ 8 जीबी की इ ऍम ऍम सी इंटरनल स्टोरेज की भी खासियत होगी , 2 जीबी की डी डी आर रेम की मदद से आप अपने मनचाहे वीडियो को अपने टीवी में स्टोर भी कर सकेंगे ताकि जरुरत या भी मन करने पर बाद में आप यूज़ कर देख पाएंगे ।
इस स्मार्ट टीवी में 10W की बिल्ट इन स्पीकर होंगें जो की डॉल्बी ऑडियो के साथ इजीली कम्पैटिबल है । इस स्मार्ट टीवी में Vivid Picture Engine तथा DTS एच डी फीचर उपलब्ध है । अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इसमें दो USB पोर्ट, तीन एच डी ऍम आई पोर्ट तथा उपलब्ध है । आप इंटरनेट कनेक्शन भी कर सकते हैं , इसमें डुअल बैंड वाई फाई फीचर भी हैl इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आप इस टीवी को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं । एम आई की इस टीवी की संभावित कीमत 30000 रूपये से 40000 रूपये के बीच में हैl