1.2K
Hard Disk या Hard Drive का उपयोग डाटा या इन्फॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए किया जाता है। Laptop में स्टोरेज की कमी या अधिक स्टोरेज की जरूरत को पूरा एक्सटर्नल Hard Drive द्वारा किया जा सकता है। Hard Drive द्वारा अधिकतम इन्फॉर्मेशन का बैकअप बनाकर रखा जा सकता है। Hard Drive खरीदते समय उपभोक्ता को विभिन्न बातों जैसे स्टोरेज, कनेक्टिविटी, डाटा ट्रान्सफर स्पीड, कीमत इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए। भारतीय मार्केट में उपलब्ध विभिन्न एक्सटर्नल Hard Drive निम्न हैं –
Western Digital (WD) 4TB My passport portable external hard drive
- Western Digital एक अमेरीकन कम्प्युटर Hard Drive मैनुफेक्चर कंपनी है। इस कंपनी का यह Hard Drive 4TB स्टोरेज के साथ आएगा जिसमे 4000 मूवीस (एक मूवी = 1 जीबी) स्टोर की जा सकती है।
- इस Hard Drive में इंटरफेसिंग या सिस्टम कनैक्शन के लिए USB 3.2 Gen 1 पोर्ट दिया गया है जिसके माध्यम से फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। यह Hard Drive WD Backup सॉफ्टवेर के साथ आएगा जो की स्वत: ही सिस्टम डाटा का बैकअप बनाने में सहायक है।
- Hard Drive में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमे My passport password protection फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमे WD Discovery सॉफ्टवेर भी दिया गया है जिसके माध्यम से सोश्ल मीडिया और क्लाउड स्टोरेज सर्विस से कनेक्ट किया जा सकता है और डाटा को आसानी से ड्राइव में स्टोर या शेयर किया जा सकता है। यह Hard Drive Windows 10 और Windows 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल है। यह हार्ड डिस्क ड्राइव ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 8299 रुपये में उपलब्ध है।
लेटेस्ट फीचर्स के साथ 1500 रुपये तक की कीमत में Top 7 Sports Bluetooth Earphones
Seagate Backup plus slim 2TB portable external hard drive
- Seagate technology, एक अमेरीकन स्टोरेज कंपनी है जो की विभिन्न प्रॉडक्ट जैसे Hard Drive, यूएसबी फ्लैश ड्राइव का निर्माण करती है।
- इस Hard Drive में 2TB स्टोरेज दी गयी है जो की Mac और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह Hard Drive USB 3.0 पोर्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
- इस Hard Drive की सॉफ्टवेयर टूलकिट ऑन – डिमांड डाटा बैकअप भी उपलब्ध कराएगी और इसके अलावा यह Mac और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल है। यह Hard Drive ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 5699 रुपये में उपलब्ध है।
Western Digital elements 1.5 TB portable external hard drive
- इस Hard Drive में 1.5 TB (1500 जीबी) की स्टोरेज दी गयी है जिसके द्वारा इसमे 1500 मूवीस (एक मूवी = 1 जीबी) स्टोर की जा सकती है।
- यह Hard Drive Windows 10, Windows 7.1 और Windows 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल है। यह हार्ड ड्राइव USB 3.0 और USB2.0 पोर्ट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। USB 3.0 पोर्ट की डाटा ट्रान्सफर स्पीड, USB 2.0 पोर्ट की डाटा ट्रान्सफर स्पीड से अधिक है।
बेस्ट 5 Laser Printer जो है Amazon पर उपलब्ध
- यह Hard Drive Unix, PC और Mac सिस्टम को अनुकूल है। अधिक डाटा के कारण के स्लो सिस्टम को फास्ट करने के लिए डाटा को Hard Drive में ट्रान्सफर किया जा सकता है जिससे सिस्टम फास्ट परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा।
- यह Hard Drive डाटा बैकअप बनाने में सहायक है और पासवर्ड प्रोटेक्टेड है। यह हार्ड ड्राइव डिस्क ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 4199 रुपये में उपलब्ध है।
Lenovo F309 portable external hard Drive
- Lenovo,चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट जैसे स्मार्टफोन, लैपटाप, Hard Drive का निर्माण करती है। Lenovo कंपनी के इस हार्ड डिस्क ड्राइव में 1 TB (1000 जीबी) की स्टोरेज दी गयी है।
- यह Hard Drive USB 3.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा जो की 10 गुना तेज़ डाटा ट्रान्सफर या डाटा शेयरिंग में सहायक होगा।
- यह Hard Drive Windows 7 और इसके बाद के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। इसके आलवा यह Hard Drive लैपटाप डिवाइस के अनुकूल है।
- यह Hard Drive डाटा सेक्युर्टी भी उपलब्ध कराएगा और यह Hard Drive ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 3879 रुपये में उपलब्ध है।
Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च
ADATA HD650 1TB USB 3.0 portable external hard drive
- ADATA, ताइवानी मेमोरी और स्टोरेज मैनुफेक्चर कंपनी है जो की विभिन्न प्रॉडक्ट जैसे Hard Drive, USB फ्लैश ड्राइव, सॉलिड स्टेट ड्राइव, मेमोरी कार्ड इत्यादि का निर्माण करती है।
- यह Hard Drive वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और स्क्रैच रेसिस्टंट है। इस हार्ड ड्राइव में 1 TB (1000 जीबी) की स्टोरेज दी गयी है।
- इस Hard Drive ट्रिपल लेयर डिज़ाइन के साथ आएगा जिसमे ड्यूरेबल सिलिकॉन लेयर, एंटी – शॉक प्लास्टिक और कुशन माउंट (cushion mount) दिया गया है। इस ट्रिपल डिज़ाइन के माध्यम से ड्राइव किसी तरह के क्षति से बची रहेगी और डाटा भी प्रोटेक्टेड रहेगा।
- यह Hard Drive USB3.0 कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करेगा जो की USB2.0 की अपेक्षा 70 प्रतिशत तेज़ डाटा ट्रान्सफर स्पीड उपलब्ध कराएगा। यह Hard Drive पासवर्ड प्रोटेक्सन भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा यह Hard Drive ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 4079 रुपये में उपलब्ध है।
Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा
Toshiba Canvio basic 1TB portable external hard drive
- Toshiba, जापनीज़ मल्टीनेशनल कंपनी है जो की विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट का निर्माण करती है। यह Hard Drive 1TB (1000 जीबी) स्टोरेज के साथ आएगा।
- यह Hard Drive सुपरस्पीड USB 3.0 कनेक्टिंग फीचर को सपोर्ट करेगा और इसके अलावा यह USB 2.0 कनेक्टिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगा। यह Hard Drive drag – and – drop फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिससे डाटा आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- यह Hard Drive Windows 7 और इसके बाद के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा और यह ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 4550 रुपये में उपलब्ध है।
कुछ अलग है Alexa का नया Drop in फीचर
Transcend StoreJet 25H3P 2.5 inch 2TB portable external hard drive
- Transcend, एक ताइवानी मेमोरी और स्टोरेज मैनुफेक्चर कंपनी है जो की Hard Drive, USB फ्लैश ड्राइव और सॉलिड स्टेट ड्राइव का निर्माण करती है।
- इस ड्राइव में 2TB (2000 जीबी) स्टोरेज दिया गया है और यह डिवाइस USB 3.0 कनेक्टिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।
- यह Hard Drive high tech three – stage – shock प्रोटेक्सन के साथ आएगा जो की इसे मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजीस्टेंस और किसी भी तरह के ईलेक्ट्रोनिक क्षति से बचाएगा। यह ड्राइव Transcend Elite Data Management Software के माध्यम से डाटा ‘Backup and Restore’ और ‘Backup Your Cloud flies’ फीचर को सपोर्ट करेगा।
- यह Hard Drive Data Encryption या पासवर्ड प्रोटेक्टेड है और यह USB 3.0/ USB 2.0 कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करेगा। यह Hard Drive अमेज़न इंडिया पर 6369 रुपये में उपलब्ध है।