Home टेक इंडस्ट्री चार बेस्ट मोबाइल जिसमे आप जिओ 4G VOLTE इस्तेमाल कर सकते है

चार बेस्ट मोबाइल जिसमे आप जिओ 4G VOLTE इस्तेमाल कर सकते है

by TechMobi Desk

इंडियन मोबाइल मार्किट में वैसे तो बहुत सारे स्मार्टफोन्स हैं जिनमे 4G LTE और VOLTE कनेक्टिविटी मिलती है, पर अगर आप ऐसा बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसे रिलायंस जिओ ने बनाया है या फिर जिओ को सपोर्ट करता हो तो हम आपको यहां बताएंगे ऐसे चार जिओ 4G VOLTE स्मार्टफोन् के बारे में जो मार्किट में धमाल मचा रहे हैं।

दस हज़ार के अंदर पांच बेस्ट 4जी मोबाइल फ़ोन

1.आई फ़ोन11 128जीबी

2. लाइफ एफ1

3. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस

4. गूगल पिक्‍सल 2

आईफोन 11, 128 जीबी

आईफोन11 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसकी तुलना दूसरे मोबाइल से  नहीं की जा सकती क्योंकि इसके फीचर्स किसी और मोबाइल में देखे ही नहीं जाते। रिलायंस जिओ की सारी फैसिलिटीज इसमें अवेलेबल हैं, यही नहीं इसके फीचर्स और कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो इसमें आपको आईपीएस एलसीडी 6.1 -इंच की टचस्क्रीन मिलेगी । टच बहुत ही स्मूध है, iOS v13.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हेक्सा कोर प्रोसेसर मिलता है, पावरफुल नॉन रिमूवेबल 3110 एमएएच  की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ है । कैमरा की बात करें तो आकर्षक 12 मैगपिक्सेल ड्यूल प्राइमरी कैमरा क्वैड लेड फ़्लैश के साथ दिया गया हैं, 12 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा क्रिस्प और क्लियर सेल्फी कैप्चर करता है ।

4 जीबी की रैम फ़ास्ट स्पीड प्रदान करती है। इसकी एक खास बात ये है की इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है जो यूनिक फीचर है और कम  ही मोबाइल में मिलती है इतना ही नहीं ये वाटरप्रूफ भी है। इसका स्टाइलिश लुक और शानदार बॉडी हाथ में बहुत ही हलकी लगती है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 194 ग्राम्स है। कनेक्टिविटीज़ की बात करें तो इसमें आपको वाई फाई -802.11, a/ac/ax/b/g/n/n 5GHz, ब्लूटूथ – v5.0, जीपीएस – ग्लोनास, NFC,यूऐसबी कनेक्टिविटी -यूसऐसबी 2.0 और लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, बैरोमीटर, गयरोस्कोप मिलते हैं और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस है 69,890 रूपए।

लाइफएफ़1

कुछ ही दिनों पहले रिलायंस ने लाइफ F1 मोबाइल लांन्च किया है जोकि एक बेहतरीन स्मार्टफोन है और इसका लुक तो ज़बरदस्त है । इसके ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डी टचस्क्रीन मिलेगी वो भी बढ़िया1080 x 1920 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्नैपड्रगन 617 MSM8952 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है । 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे आसानी से 128 जीबी तक माइक्रो कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है । यही नहीं इसकी कैमरा क्वालिटी तो और भी बढ़िया है क्योंकि इसमें आपको मिलेगा 16 मैगपिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लेड फ़्लैश के साथ जोकि कम रौशनी में भी अच्छी फोटो और वीडियो आसानी कैप्चर करता है, फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सेल का कैमरा शार्प और क्लियर सेल्फीज़ कैप्चर करने में सक्षम है।

रिलायंस ने ये मोबाइल खास तौर पर फ़ास्ट इंटरनेट यूसेज के लिए बनाया है क्योंकि इसमें डाटा ट्रांसफर बहोत स्पीड में होता है जिसे सर्फींग और वीडियो व्यइंग का लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। गोरिल्ला गिलास फाइव प्रोटेक्शन इसकी डिस्प्ले को सेफ्टी देती है, और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रगन 617 ऑक्टाकोर क्लॉकेड 1.52 GHz स्पीड प्रोसेसर ज़बरदस्त ऑपरेटिंग स्पीड देता है, एड्रेनो 405 का जीपीयू अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देता है, 3 जीबी की पावरफुल रैम और 3200 एमएएच  की दमदार बैटरी है । हैंडल करने में आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ  153 ग्राम है और डाइमेंशन्स हैं।  कनेक्टिविटीज़ में आपको इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ-v4.1, माइक्रो यूऐसबी 2.0 सपोर्ट मिलता है और अगर सेंसर के बारे में बात करें तो इसमें गयरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी और इ-कंपास मिल जायेंगे. इस मोबाइल का दाम है 9999 रूपए।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ कूलपैड लेगेसी 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस की एमोलेड टचस्क्रीन की बात करें तो फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस  डायनामिक अमोलेड इंफिनिटी-औ टचस्क्रीन दी गई है वो भी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440 ×1080 पिक्सेल के साथ । स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 256 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी जिसे आसानी से माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है यही नहीं 2456 जीबी की रैम इसको ज़बरदस्त मल्टीटास्कर बनती है, दमदार 4300 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी साथ फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का एडवांटेज भी मिल रहा है एंड्राइड 9.0 ऑपरेटिंग पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑक्टा-कोर 9825 प्रोसेसर गेमिंग और सर्फिंग का अच्छा एक्सपीरियंस देता है ।

ये डिवाइस 7.9 मिलीमीटर स्लीक है और वजन तो सिर्फ 196 ग्राम है जोकि काफी हल्का महसूस होता है। एल्युमीनियम की बॉडी पर फ्रंट और बैक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5 के प्रोटेक्शन के साथ प्रीमियम लुक देती है, कैमरा के बात करे तो इसमें कंपनी ने 12 मैगपिक्सेल + 16 मैगपिक्सेल के परफेक्ट ट्रिपल प्राइमरी कैमरा दिए है वह भी लेड फ़्लैश के साथ और 10 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा जो क्लियर सेल्फी लेता है। डिवाइस की कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको मिलेगी वाई-फाई 802.11, a/ac/ax/b/g/n/n 5GHz, MIMO,ब्लूटूथ- वी5.0, जीपीएस-ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी कनेक्टिविटी – यूएसबी टाइप-सी। कनेक्टिविटीज़ में आपको प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप मिलेंगे. आप इस मजबूत कॉन्फ़िगरेशन और शानदार कॉन्फ़िगरेशन जिओ मोबाइल को 7999 रूपए में खरीद सकते हैं।

गूगल पिक्‍सल 2

गूगल पिक्‍सल 2 एक 4 जी मोबाइल है जो जिसमे आपको जिओ की सारी सेवा मिल जाती है, इसके ख़ास फीचर्स के बारें में बात करें तो इसमें एंड्राइड 9.0 ओरियो बेस्ड ओपेरटिंग सिस्टम के साथ ऑक्‍टा कोर क्रोयो का प्रोसेसर है, 64 जीबी की इंटरनल  है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है, पावरफुल 2700 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है ।

इसक पांच इंच की फुल एचडी अमोलेड टचस्क्रीन भी ब्राइट और शार्प है जोकि गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है, यही नहीं ये मोबाइल डस्टप्रूफऔर वॉटरप्रूफ भी है. बाकी के स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा ड्यूल लेड फ़्लैश के साथ मिलेगा और 8 मेगपीजेल फ्रंट कैमरा, 4 जीबी की रैम, यूऐसबी टाइप सी भी सपोर्ट करता है, एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी इन्सटाल्ड है.सेंसर में आपको लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, बैरोमीटर, गयरोस्कोप मिलते हैं, शानदार बड़ी डिज़ाइन और हल्का वजन इसे इस्तेमाल करने में आसान बनता है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 143 ग्राम्स है  वाई-फाई  802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, MIMO, ब्लूटूथ- वी 5.0, जीपीएस-ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी कनेक्टिविटी – यूएसबी टाइप-सी। इसकी कीमत है 24999 रूपए।

Latest Tech News