सम्पूर्ण विश्व में सबसे अत्यधिक उपयोग किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप, WhatsApp है जिसके वैश्विक स्तर लगभग 1.5 बिलियन यूजर्स है। WhatsApp के माध्यम से यूजर चैट करना, फोटो या विडियो शेयर करना, वॉइस कॉल , वीडियो कॉल कर सकता है और इसके साथ – साथ यह ऐप अपनी सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराता है। Whatsapp के अत्यधिक उपयोग किए जाने के बावजूद इसके विकल्प में कई मैसेजिंग ऐप हैं, जिनमे से बेस्ट 5 मैसेजिंग ऐप निम्न हैं –
सिग्नल ऐप, WhatsApp मैसेजिंग ऐप का एक अच्छा विकल्प है। यह ऐप हाल ही में काफी ज्यादा ट्रेंड हुआ था हालांकि यह ऐप 2014 में लॉन्च किया जा चुका है।
App analytics and Data industry, app Annie के अनुसार दिसंबर 2020 तक सिग्नल मैसेजिंग ऐप के 20 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।
सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर प्राइवेट और ग्रुप चैट end – to – end encryption के साथ सुरक्षित हैं। इस ऐप के माध्यम से विडियो या फ़ाइल ट्रान्सफर किया जा सकता है तथा यह वॉइस कॉल और विडियो कॉल को भी सपोर्ट करता है।
सिग्नल मैसेजिंग ऐप, message disappear फीचर के साथ आता है जिसके माध्यम के यूजर द्वारा निर्धारित किए गए समय में मैसेज स्वत डिलीट हो जाता है, परंतु यहकोई बैकअप फीचर नहीं उपलब्ध कराता है।
WhatsApp मैसेजिंग ऐप का अगला विकल्प टेलीग्राम ऐप है। जर्मन डाटाबेस कंपनी, Satista के अनुसार अप्रैल 2020 तक इस ऐप के मासिक एक्टिव यूजर की संख्या 400 मिलियन तक पहुँच चुकी है।
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप एक क्लाउड – बेस्ड ऐप है जिसे विभिन्न मोबाइल डिवाइस और कम्प्युटर पर ऑपरेट या चलाया जा सकता है।
टेलीग्राम ऐप द्वारा चैट, वॉइस कॉल किया जा सकता है तथा विडियो फ़ाइल या अन्य डाटा फ़ाइल (मल्टीमीडिया फ़ाइल) को ट्रान्सफर किया जा सकता है। इस ऐप पर डाटा ट्रान्सफर की कोई सीमा नहीं है अर्थात बड़ी से बड़ी फ़ाइल को ट्रान्सफर किया जा सकता है।
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप भी end – to – end encryption सेक्युर्टी उपलब्ध कराता है, अपितु यह एक क्लाउड – बेस्ड ऐप है तो प्राइवेसी को लेकर समस्या उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा इस ऐप में भी message disappear फीचर उपलब्ध है।
WhatsApp का अन्य विकल्प वाइर मैसेजिंग ऐप है जिसे 2014 में लॉन्च किया गया है। हालाकी कंपनी द्वारा इस ऐप का उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
वाइर मैसेजिंग ऐप द्वारा मल्टी – मीडिया फ़ाइल ट्रान्सफर करना, विडियो कॉलिंग, वॉइस कालिंग की जा सकती है। यह ऐप पर्सनल अकाउंट के मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराता है अपितु बिजनेस अकाउंट के उपभोक्ता को पेमेंट करना होता है।
वाइर ऐप भी end – to – end encryption सेक्युर्टी उपलब्ध कराता है तथा इस ऐप को यूजर एक साथ आठ डिवाइस पर ऑपरेट या चला सकता है।
वाइर ऐप द्वारा बेहतर ग्रुप वॉइस कालिंग भी की जा सकती है तथा यह ऐप android, windows, macOS, Linux प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस ऐप में यूजर द्वारा निर्धारित समय (timer) में मैसेज डिलीट करने का फीचर उपलब्ध है।
थीरमा एक पेड मैसेजिंग ऐप है जो की बेहतर और सुरक्षित विकल्प है। थीरमा मैसेजिंग ऐप का उपयोग किसी पर्सनल जानकारी या फोन नंबर के बिना भी किया जा सकता है।
फोन नंबर के स्थान पर एक यूजर दूसरे यूजर से आठ – अंकों की Theerma ID से कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा और भी बेहतर प्राइवेसी के लिए यूजर unique QR code के माध्यम से कांटैक्ट को चेक कर सकता है।
थीरमा ऐप में सभी कांटैक्ट फोन में स्टोर होते हैं, ऐप में नहीं और साथ में मैसेज के डिलीवर होते ही मैसेज सर्वर से डिलीट हो जाता है।
थीरमा ऐप चैटिंग, फाइल, वॉइस कॉल, ग्रुप चैट जैसे फीचर्स को end – to – end encryption सेक्युर्टी उपलब्ध कराता है। इस ऐप में किसी एक विशेष चैट को यूजर छुपा सकता है या पासवर्ड के माध्यम से प्रोटेक्ट कर सकता है।
थीरमा ऐप बेहतर प्राइवेसी और सेक्युर्टी उपलब्ध कराता है परंतु इसकी सुविधाएं मुफ्त नहीं है, इस ऐप को उपभोक्ता प्ले स्टोर या थीरमा स्टोर से खरीद सकता है।
जापानीज़ मैसेजिंग ऐप वाइबर, WhatsApp का आसान, तेज़ और सुरक्षित विकल्प है। वैश्विक स्तर पर इस ऐप के लगभग 1 बिलियन उपभोक्ता है।
वाइबर मैसेजिंग ऐप की सभी सुविधाएं मुफ्त है, इस ऐप द्वारा टेक्स्ट मैसेज करना, ग्रुप चैट करना, हाई – क्वालिटी विडियो कॉल और वॉइस कॉल की जा सकती है। इसके अलावा इस ऐप को Computer पर भी चलाया या ऑपरेट किया जा सकता है।
वाइबर मैसेजिंग ऐप end – to – end encryption सेक्युर्टी उपलब्ध कराता है तथा self – destruct timer फीचर के साथ आता है जिसके द्वारा यूजर निर्धारित समय में किसी विशेष मैसेज को डिलीट कर सकता है।
इसके अलावा वाइबर मैसेजिंग ऐप में विभिन्न प्रकार के gif और वाइबर स्टिकर्स भी उपलब्ध है।