आजकल का समय व्यस्थ्यपूर्ण हो गया है। लोग इतने व्य्स्थ हो गए हैं की अपने हेल्थ के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि टाइम ही नहीं हैं पर लाइफ में काम के साथ साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। अगर आप जॉगिंग कर रहे हों या फिर आप थोड़ा पैदल चलते हों इन सभी बातो को ध्यान अब आप बहुत ही आसान तरीको से कर सकते है क्योकि कुछ इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां ऐसी ही Smart Watch ( स्मार्टवॉच ) बनाती है जिसमें आप कैलकुलेशन, स्टेप मेज़रमेंट, टेम्परेचर मेज़रमेंट, टाइम और भी बहुत सी खासियतें रखती हैं । अगर आप स्वस्थ हैं तो आप अच्छा सोच सकते हैं और लम्बे समय तक आप जिस भी तरह का काम करते हों, कर सकते हैं। तो इस भागम भाग लाइफ में आपको अपने शुगर का ख्याल रखना चाहिए। कहीं आपका दैनिक काम की वजह से वजन बढ़ या घट तो नहीं रहा है। पिछले कुछ सालों में मॉर्निंग वाक से लेकर इवनिंग वाक तक में स्टेप्स गिनने और कैलरी लूज करने के फटाफट आंकड़े लोगों को व्यायाम करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. इसके लिए Smart Watch ( स्मार्ट वाच) का काफी प्रयोग कर रहे हैं । आप इसका इस्तेमाल करके, यूँ कहें की अपने कलाई में पहनकर आप अपने शरीर को पहले से ज्यादा मॉनिटर कर सकते हैं। तो आइये हम आपको बताते है ऐसी 5 Best SmartWatch ( 5 बेस्ट स्मार्टवॉच ) के बारे में जिनकी कीमत हज़ार 5000 रूपए से कम है पर इनके सारे लेटेस्ट फीचर्स हैं वह भी वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ।
जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स
Generic Bluetooth SmartWatch ( जेनेरिक ब्लूटूथ स्मार्टवॉच )
स्टाइलिश डायल के साथ आने वाला जेनेरिक ब्रांड की यह SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) काबिलेतारीफ है। इस स्मार्ट वॉच में सिम कार्ड तथा मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है. हल्का सुनहरे कलर की ये स्मार्ट वॉच को पहनने पर ये रॉयल फील कराती है. इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) को आप चाहें तो अपने स्मार्ट फ़ोन से भी जोड सकते हैं। सॉफ्ट तथा स्लिम टच स्क्रीन आपको कॉल को डिसकनेक्ट या फिर पिक करने में अच्छा अनुभव कराती है। अगर हम कॉल के फीचर की बात करें तो यह SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) जीएसएम 850/900/1800/1900 की फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करती है। इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) को आप अपने फ़ोन से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं तथा अपने फ़ोन को अपने नज़रों से कहीं दूर रखकर भी अपने कॉल को या फिर अपने स्मार्ट फ़ोन में आने वाले इनकमिंग मैसेज को ट्रैक कर सकते हैं।
100 ग्राम की इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) का डायमेंशन लगभग 8 x 7.8 x 5.6 सेंटीमीटर है तथा इसमें 4 वाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी इन बिल्ट होती है जो की रिचार्जेबल होती है। यह SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) कॉल, कांटेक्ट, म्यूजिक, sms तथा टाइम; साड़ी खासियतों से भरा पड़ा है। इतना ही नहीं इसमें स्लीप मॉनिटरिंग तथा पेडोमीटर फीचर भी इनबिल्ट है. इस वाच को किसी एंड्राइड स्मार्टफोन से बड़े ही आसानी से कनेक्ट किआ जा सकता है। वैसे तो कभी कभी प्रोडक्ट के प्राइस बदल जाते हैं, पर ये प्रोडक्ट आपको 700 रूपये से 1100 रूपये रेंज में ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर मिल सकता है।
Mi SmartBand / SmartWatch ( ऍम आई स्मार्ट बैंड 4 )
चाहे बात स्मार्टफोन की हो या फिर SmartWatch( स्मार्ट वॉच ) की; ऍम आई हरेक जगह छाया हुआ है। ऍम आई कटिंग एज के प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। ऍम आई अपने SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) को SmartBand ( स्मार्टबैंड) के नाम से पुकारती है। मूलतः ऍम आई का SmartWatch / FitnessBand ( स्मार्टवॉच फिटनेस बैंड ) के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। ऍम आई SmartBand ( स्मार्ट बैंड 4 ) वाटरप्रूफ है, इसके नायलॉन की सॉफ्ट स्ट्रिप आपकी कलाई पर कोमलता प्रदान करती है। इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। एक बार फुलचार्ज करने के बाद आप इसे लगभग 20 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं। ये Fitness Band ( फिटनेस बैंड ) के तौर पर इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि आप इसे जॉगिंग करते वक़्त या फिर एक्सेरसाइज या फिर जिम करते वक़्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके वजन को, आपके ब्लड प्रेशर को या फिर आपने कितने कदम चलें हैं; सब कुछ बड़े ही आसानी से बताता है।
इसमें इन्सटाल्ड ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी आपको लगभग 10 मीटर की दूरी से आपके स्मार्ट फ़ोन को कनेक्ट करने की क्षमता प्रदान करता है। इसकी फुल टच डिस्प्ले अमोलेड टेक्नोलॉजी का हैं जो हाई रेज़लूशन की डिस्प्ले कन्सिस्टेंटली प्रदान करता है। ऍम आई की इस छोटी सी वॉच में कम से कम तीस खूबियां हैं. आप इस स्मार्टबैंड को सुबह के जागने से लेकर रात को पहन कर सो सकते हैं. ये आपके लाइट या फिर डीप स्लीप को भी मॉनिटर के साथ साथ हार्ट को भी मॉनिटर करने की क्षमता रखता है।अगर आप स्विमिंग के शौक़ीन हैं तो ये आपको स्ट्रोक को भी काउंट कर सकता है. इससे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्टेड म्यूजिक को भी कण्ट्रोल कर सकते है। इस बैंड को एंड्राइड तथा एप्पल के किसी भी डिवाइस से बड़े ही आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। 4.7 x 1.8 x 1.3 सेंटीमीटर की डायमेंशन की लगभग 50 ग्राम के इस स्मार्टवॉच की कीमत 2300 रूपये है। 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी वाले इस स्मार्टबैंड को आप इसे ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर ऍम आई की ऑफिसियल आउटलेट से भी खरीद सकते हैं।
रीयलमी 6 सीरीज के साथ रीयलमी बैंड भी भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
Fastrack Reflex 2.0 Activity Tracker Smartwatch ( फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 2.0 एक्टिविटी ट्रैकर स्मार्टवॉच )
फास्ट्रैक की रिफ्लेक्स 2.0 आपके एक्टिविटी को ट्रैक करने की काबिलियत रखता है. इस Smartwatch ( स्मार्टवॉच ) का मॉडल नंबर SWD90059PP05 है। 1700 रूपये से 1900 रूपये के रेंज में ये Smartwatch ( स्मार्टवॉच ) ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध है। इस Smartwatch ( स्मार्टवॉच ) का बैंड टीपीयु मटेरियल का बना हुआ है जो की स्किन फ्रेंडली होता है। इसका बैंड आपके कलाई की स्किन को थोड़ा सा भी नुक्सान नहीं पहुंचाएगा। इस Smartwatch ( स्मार्टवॉच ) एंड्राइड 5.0 या इससे लेटेस्ट वर्जन या फिर आई फ़ोन 8.0 या इससे लेटेस्ट वर्जन में आसानी से कम्पेटिबल हो सकता है।
1 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस स्मार्टवॉच का थिकनेस 50 मिलीमीटर है। इस Smartwatch ( स्मार्टवॉच ) में स्लीप मॉनिटर, कैमरा कंट्रोल, व्हाट्सप्प मैसेज कंट्रोल, एस एम एस कंट्रोल, स्मार्टफोन फाइंडर, स्टेप काउंट, ब्लड प्रेशर मेज़रमेंट, अलार्म इत्यादि सारी खूबियां उपलब्ध हैं। फास्ट्रैक का ये ( स्मार्टवॉच ) वाटर रेसिस्टेंट है। फास्ट्रैक की IPX6 टेक्नोलॉजी इस प्रोडक्ट को वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसकी बैटरी लाइफ भी बेहतरीन है। आप सिर्फ नार्मल यूज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 10 दिनों तक बड़े ही आसानी से चलता है और 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज भी हो जाता है। ये प्रोडक्ट मार्किट में 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। आप चाहें तो इसे आप होम डिलीवरी भी करा सकते हैं।
Xiomi Mix 128 Gb ( क्सिओमी मिक्स2 128जीबी )
क्सिओमी की क्सिओमी मिक्स2 SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) लाजवाब है। इसको पहनने पर आपको रॉयल जैसा फील होगा क्यूंकि इसके डायल आयताकार तथा कलर ब्लैक है इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) को बॉयज़ तथा गर्ल्स दोनों पहन सकते हैं। इसका सॉफ्ट नायलॉन का स्मार्टबैंड स्किन फ्रेंडली है। हाई सेंसिटिव डिस्प्ले आपको इस डिवाइस को रेगुलेट तथा ऑपरेट करने में कम्फर्ट प्रदान करता है।
क्सिओमी की इस वॉच में ब्लूटूथ इन बिल्ट है जो आपको लगभग 10 मीटर से आपके स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सहूलियत प्रदान करती है. अगर कॉल फंक्शन की बात करें तो ये स्मार्टवॉच GSM 850/900/1800/1900 चारों फ्रीक्वेंसी पैरामीटर को सपोर्ट करता है। 600 रूपये से 900 रूपये के रेंज में आने वाला ये स्मार्टवॉच 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है जो की आपके स्मार्टफोन के कर्रिएर सिग्नल का इस्तेमाल कर कॉल को कनेक्ट करने में मदद करता है। ये स्मार्टवॉच काम बजट में इंटेलीजेंट मशीन का एक बेहतर उदाहरण है। ये स्मार्टवॉच हमारे हेल्थ का ध्यान रखती है, हमें समय बताती है तथा हमें मनोरंजन भी प्रदान करती है. क्यूंकि इसमें स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट मॉनिटरिंग, वाक ट्रैक, एमपीथ्री,एम्पिफोर, कैमरा सिंक, कॉल, फ़ोनबुक, फेसबुक, न्यूज़ रीड सारी खूबियां मौजूद हैं। अगर गारंटी या वारंटी की बात करें तो क्सिओमी एमआई 10 दिन की रिटर्न तथा रिप्लेसमेंट पालिसी प्रदान करती है।
कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च
Amazfit Bip लाइट स्मार्टवॉच
ब्लैक कलर की Amazfit की ये स्मार्टवॉच बड़ी ही खूबसूरत है। इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) को मल्टीटास्किंग भी कहा जा सकता है। 3500 रूपये से 4000 रूपये की रेंज में आने वाला ये SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) आपके सेहत का ध्यान रखने की लिए पहले से तैयार है। वैसे तो कंपनी इसकी बैटरी की स्टैंडबाई मोड में 45 दिनों की वादा करती है पर आईडल रहने पर ये 1 महीने का बैकअप तो दे हीं देगी। इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) की 3 एटीएम वाटर रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी आपके वॉच की 30मीटर की एक्सीडेंटल वाटर डेप्थ की कवरेज प्रदान करती है। अगर एक्टिविटी या फिर स्पोर्ट ट्रैकिंग की बात की जाये तो यह स्मार्टवॉच इंडोर तथा आउटडोर, साइकिलिंग, रनिंग या फिर स्विमिंग को ट्रैक, रिकॉर्ड या फिर मेजर कर सकती है। दिन में ब्लड प्रेशर मेजरमेन्ट के साथ साथ रात में आप इसे पहनकर तथा सोकर; स्लीप को भी मॉनिटर कर सकते हैं।
ये स्मार्टवॉच आपकी एक अच्छा दोस्त साबित होगी. इस स्मार्टवॉच के हाई सेंसिटिव डिस्प्ले आपके मेजरमेन्ट को ब्राइट सनलाइट में भी डिस्प्ले करने में सामर्थ्य है। आप इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करके अपने फ़ोन को कहीं आसानी से रखकर इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) का उपयोग कर अपने इम्पोर्टेन्ट इमेल्स या फिर मैसेज पढ़ सकते हैं। आप सोशल साइट को भी इस स्मार्टवॉच के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। आपने कितने घंटे नींद ली, आपकी नींद लाइट या फिर साउंड थी इत्यादि; ये डिवाइस सब कुछ बता देगा। 35 ग्राम की इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) का डायमेंशन 8.5 x 8.5 x 7.5 सेंटीमीटर है तथा ये एंड्राइड तथा एप्पल दोनों को सपोर्ट करता है। यह प्रोडक्ट आपको खरीद के डेट से 1 साल की वारंटी के साथ ऑनलाइन, ऑनलाइन या फिर रिटेल शॉप पर उपलब्ध है. आप चाहें तो होम डिलीवरी या फिर कैश ऑन डिलीवरी के आधार पर भी इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।