Home टुडेस टेक ये है बेस्ट 5 ईयरबड जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं

ये है बेस्ट 5 ईयरबड जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं

by Mukul Sharma
BEST 5 EARBUDE

जब हम Earbuds ( ईयरबड ) की बात करते हैं तो इसमें Wireless connectivity ( वायरलेस कनेक्टिविटी ) सबसे पहले आती है इसके बात इसका हाई डेंसिटी साउंड और फिर लुक, देखने में ये एअर प्लग जैसे लगते हैं पर इनका साउंड ज़बरदस्त होता है, तो जब आप एक अच्छे Earbude ( ईयरबड ) ले  तो उनमे कुछ ऐसी क्वालिटी हो जो इनमे जरूर होनी चाहिए जैसे की नॉइस कैंसलेशन, बेहतरीन म्यूजिकल साउंड के साथ एक्सकैलैंट बैटरी लाइफ और फिट जिससे ये आपके कान में आराम से फिट हो जाएं, तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे Best Earbuds (बेस्ट इयरबड्स ) के बारें में जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं

फ़ोल्डेबल सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

G6 True BH-SE-G6S Wireless Earbude ( वायरलेस ईयरबड )

Motorola Verve Earbude ( ईयरबड ) 110

Oraimo टच स्टीरियो Earbude ( ईयरबड )

pTron Tango Earbude (ईयरबड )

boAt Airdopes 311v2 True Wireless Earbude ( वायरलेस ईयरबड )

G6 True BH-SE-G6S Wireless Earbude (वायरलेस ईयरबड )

G6 ब्रांड का ये Earbude ( ईयरबड ) देखने में क्यूट सा लगता है ये Earbude ( ईयरबड ) एक कम्पिलीट किट में आता है जो की छोटे से बॉक्स सा दिखता है और इसमें दो Earbude (ईयरबड ) का सेट तथा एक केस होता है जिसमें 3500 एमएएच की क्षमता का लिथियम आयन सेल होता है। यह ब्लैक कलर के साथ मैट फिनिश में ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध है। इससे आप कॉल कंट्रोल के साथ साथ प्रीमियम साउंड का लुप्त उठा सकते हैं। सॉफ्ट और क्यूट बटन से इस ईयरबड के कॉल तथा म्यूजिक के वॉल्यूम को एडजस्ट किआ जा सकता हैं. इस ईयरबड के साथ जो केस आता है इस केस में इनपुट और आउटपुट दोनों पोर्ट है  इससे पोर्ट की माध्यम से आप इस ईयरबड को तो चार्ज कर ही सकते हैं साथ यूएसबी पोर्ट की मदद से अपने स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं।

G6 EARBUDE

इस प्रोडक्ट का ईयरटिप सॉफ्ट सिलिकॉन का बना हुआ है जो बड़ा ही नाजुक होता है तथा कान को जरा सा भी तकलीफ नहीं होती है। इयरबड्स के ऊपर लगे बटन को प्रेस करके आप म्यूजिक के ट्रैक के साथ साथ उसके लिस्ट को भी फॉरवार्ड तथा बैकवार्ड बड़े हीं आसानी से कर सकते हैं. ईयरबड के केस में एक एलईडी  इंडिकेटर इन्सटाल्ड है जो इसके चार्जिंग के प्रोग्रेस को बताती है। इसके ब्लूटूथ वी 5.0 लगभग 10 मीटर  के दूरी से कवरेज देता है। अगर आप इसके केस को फुल चार्ज कर देतें है तो ये केस आपके ईयरबड को लगभग 6 से 10 बार रिचार्ज कर सकता है क्यूंकि इसके एक ईयरबड के सेल की क्षमता लगभग 50 एमएएच है। ईयरबड की स्टैंडबाई क्षमता 120 घंटे  तथा कॉल टॉकटाइम 3 घंटे  है। इससे आप लगातार तीन घंटे तक म्यूजिक भी सुन सकते हैं। 1500 रूपए  से 1600 रूपए  के रेंज के साथ 165 ग्राम का इस ईयरबड का डायमेंशन 2x1x1 सेन्टीमीटर्स  है।

Motorola Verve Earbude ईयरबड 110

मोटोरोला की ये ईयरबड काबिलेतारीफ है. ये हमें माइक की भी सहूलियत प्रदान करता है जिससे आप म्यूजिक के साथ साथ कॉल भी कर सकते हैं और तो और ये ईयरबड वाटर रेसिस्टेंट भी है. अमेज़न की अलेक्सा एआई टेक्नोलॉजी को तो आप जानते ही होंगे। अमेज़न की अलेक्सा की वौइस् रिकग्नाइज करने मे मदद करता है इसे बिना स्मार्टफोन टच किये इसके फंक्शन को कंट्रोल तथा ऑपरेट किया जा सकता है. वैसे तो इसकी कीमत लगभग 6000 रूपए  है पर आजकल ये डिस्काउंट के साथ 3200 रूपए से 3300 रूपए के रेंज में ऑनलाइन साइट पर मिल सकता है। इस ईयरबड का केस 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके ईयरबड 4 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक तथा कॉल टॉकटाइम की सुविधा के लिए उपलब्ध है. इसका ईयरटिप भी सॉफ्ट सिलिकॉन का बना हुआ है जो हमारे कानों की बड़ा आराम प्रदान करता है।

MOTOROLA EARBUDE

इसके सॉफ्ट सिलिकॉन के ईयरटिप की वजह से आप लम्बे समय तक इसे अपने काम में फिक्स कर कॉल या फिर म्यूजिक सुन सकते है। अमेज़न की अलेक्सा के साथ साथ यह एप्पल सीरी तथा गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इसका वजन लगभग 75 ग्राम और डायमेंशन लगभग 5.2×4.3×2.1 सेन्टीमीटर्स है। अगर पूरा किट की बात करें तो इसमें आपको 2 इयरबड्स, 1 चार्जिंग केस, 1 यूएसबी  केबल और एक मैन्युअल मिलेगा। तो जाइये 1 साल की वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध इस इयरबड्स को खरीदिये और आनंद उठाइये।

10 जनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Oraimo टच स्टीरियो Earbude ( ईयरबड )

वैसे तो oraimo ब्रांड ज्यादा पुराना नहीं है पर इसका साउंड क्वालिटी बेमिसाल है. लगभग 4 घंटे की कॉल टॉकटाइम प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस ईयरबड का ईयरटिप भी सिलिकॉन का बना है। जो आपके कान को बड़ा ही सुकून देगा और आप लम्बे समय तक म्यूजिक का लुप्त उठा सकते है। चाहे आप लम्बे समय तक बात करते हों या फिर आप गाने सुनते हों; ये दोनों जगह बहुत ही कारगर साबित होगा. दोनों ईयरबड में लगा सेंसर्स आपको कॉल को कंट्रोल, जैसे की कॉल कट या फिर कॉल पॉज करने में मदद करता है. आप इसके सॉफ्ट टच पैड को बहुत ही आराम से प्रेस करके म्यूजिक को पॉज-प्ले कर सकते हैं. आप म्यूजिक के ट्रैक तथा प्ले लिस्ट को भी फॉरवार्ड तथा बैकवार्ड कर सकते हैं. इस ईयरबड में पहले से इन्सटाल्ड सेंसर आपके म्यूजिक के वॉल्यूम के साथ साथ इसके बेस को भी रेगुलेट कर सकता है. ये इयरबड्स कूल तथा क्यूट का बेजोड़ नमूना है।

ORAIMO EARBUDE

इस ईयरबड का मटेरियल पर नैनो कोटिंग किया हुआ है जो हमारे कान तथा उसके आस पास के त्वचा को रेडिएशन से बचाने में मदद करता है। ब्लूटूथ वी 5.0 आपको लगभग 10 मीटर की रेंज प्रदान करता है. इसके मतलब ये है की आप अपने स्मार्टफोन को छोड़कर थोड़ा टहल कर बातचीत कर सकते है या फिर गाना भी सुन सकते हैं। अगर इसके केस को एक बार फुल चार्ज कर दिया जाये तो आप अपने ईयरबड को लगभग 6 बार चार्ज तो कर ही सकते हैं. 1500 रूपए  से 2000 रूपए  के रेंज का यह ईयरबड 1 साल की वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है।

pTron Tango Earbude ( ईयरबड )

ब्लैक कलर का ये ईयरबड के tango मॉडल में हाई एन्ड सेंसर लगा हुआ है. इसका मैट फिनिश इसको स्क्रैच से बचाती है।  ब्लूटूथ वी  5.0 और इनबिल्ट माइक्रोफोन आपको कॉल तथा म्यूजिक दोनों की सुविधा प्रदान करती है  यह ईयरबड एक केस में आता है जिसे चार्ज किआ जा सकता है। इसके केस को पूर्ण रूप से चार्ज करने के बाद आप अपने ईयरबड को 6 से 7 बार चार्ज कर सकते है. इसकी चार्जिंग केस की क्षमता 1500 एमएच  है। स्पोर्टी लुक के इस ईयरबड को अगर आप अपने कान में फिक्स करेंगे तो यह इस तरह से फिट हो जायेगा की मानो ये आपके कान की साइज के हिसाब से ही बनाया गया हो. इसके केस में एक एलईडी इंडिकेटर इन्सटाल्ड है जो की इसके चार्जिंग के प्रोग्रेस को बताता है।

PTRON TANGO EARBUDE

अगर आपका ईयरबड फुल चार्ज हो गया है तो ये आपको लगभग 3 घंटे का कॉल टॉकटाइम प्रदान करेगा या फिर आप चाहे तो 3 घंटे तक हाई बास में म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इस ईयरबड में तथा इसके केस के बैटरी लिथियम – आयन  का बना होता है. जिससे की ये बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाता है। 10 ग्राम  के इस ईयरबड का डायमेंशन लगभग 2.5×1.4×1.3 सेन्टीमीटर्स  है। अगर आप हाई बास के म्यूजिक के शौक़ीन हैं तो ये प्रोडक्ट्स आपके लिए बेहतर साबित होगा। कभी कभी प्रोडक्ट्स के प्राइस एक्सपोर्ट इम्पोर्ट ड्यूटी या भी अन्य वजहों से बदल भी जाती हैं। वैसे आज के समय में 1 साल की वारंटी के साथ ये प्रोडक्ट 1500 रूपए  से 1700 रूपए  के रेंज में ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध है।

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

5. boAt Airdopes 311v2 True Wireless Earbude ( वायरलेस ईयरबड )

boAt के म्यूजिकल प्रोडक्ट्स बहुत ही बेहतरीन साबित होते जा रहें हैं। बात चाहे ईरफ़ोन की हो या फिर हैडफ़ोन की; इसके प्रोडक्ट्स की साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती हैं. ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि boAt हमेशा इनोवेशन करता रहता है और अपने प्रोडक्ट्स के लेटेस्ट वरजन प्रस्तुत करता रहता है. boAt की 311v2 version का इयरबड्स तथा इसके केस दोनों क्यूट लगते हैं। इस इयरबड्स के ईयरटिप भी सिलिकॉन के बने हुए हैं जो की आपके कानों को बड़ा ही आराम प्रदान करेगा। इंडिकेटर लाइट, पावर सेंसर, हाई बास, तथा सॉफ्ट टच इस प्रोडक्ट की खासियतें हैं।  इसके केस की कुल क्षमता 500 एमएच  तथा इसमें इनबिल्ट माइक है जो की आपको बिना रुकावट के बात करने में मदद करता है।

BOAT EARBUDE

इसका ब्लूटूथ का वी 5.0 है जिससे की आप अपने डिवाइस को लगभग 10 मीटर  की रेंज से कनेक्ट कर सकते हैं. अगर म्यूजिक की बात करें तो ये इयरबड्स 20hz – 20khz की फ्रीक्वेंसी प्रदान करता है. इस इयरबड्स में 6 एमएम  की 2 ड्राइवर लगे हुए हैं जो की साउंड डिस्टॉरशन के साथ साथ साउंड को एम्पलीफाई करता है। सॉफ्ट सेंसर की मदद से आप म्यूजिक के बास को भी रेगुलेट कर सकते हैं। आईआईएक्स  5 टेक्नोलॉजी इस प्रोडक्ट को वाटर और  स्वेट असिस्टेंट  बनाती है। 100 ग्राम के इस इयरबड्स का अधिकतम डायमेंशन 7.5x4x3 सेन्टीमीटर्स  है।  3000 रूपए  के रेंज में मिलने वाले इस ईयरबड के सेट को आप चाहें तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर होम डिलीवरी भी करा सकता हैं।

Latest Tech News