Home अप्लाइअन्स बेहतर फीचर्स के साथ भारत में उपलब्ध Top 7 Air Conditioner

बेहतर फीचर्स के साथ भारत में उपलब्ध Top 7 Air Conditioner

by Upasana Verma
Air Conditioner

प्रत्येक वर्ष बढ़ते तापमान और गर्मी से निजात के लिए आज के समय में अधिकतर उपभोक्ता Air Conditioner की खरीदरारी की ओर रुझान कर रहे हैं। उपभोक्ता को Air Conditioner की ख़रीदारी के लिए निम्न बातों का ध्यान रखा चाहिए –

जाने कौन से है भारत में 2020 के टॉप 7 Home Appliances Brands

Air Conditioner का टनेज (Tonnage)

एसी की ख़रीदारी पर उपभोक्ता को यह ध्यान रखा चाहिए की एयरकंडिशन का टनेज कितना है जो की ठंडे किए जाने वाले क्षेत्र पर निर्भर करता है। समान्यता 150 से 180 sq. ft. क्षेत्र या कमरे के लिए 1.5 टन का एयरकंडिशन पर्याप्त है।

ऊर्जा दक्षता (Energy efficiency) –

Air Conditioner की बेहतर ऊर्जा दक्षता के लिए जरूरी है की यह उपकरण कम से कम ऊर्जा की खपत करे और अधिक से अधिक कमरे को ठंडा करे। Air Conditioner पर दी गयी रेटिंग यह दर्शाता है की उपकरण कितनी ऊर्जा की खपत करता है, अधिक रेटिंग (पाँच रेटिंग) अर्थात कम ऊर्जा खपत, परंतु 3 रेटिंग Air Conditioner पर्याप्त है। 

एयर क्वालिटी

Air Conditioner के लिए जरूरी है की यह बेहतर एयर क्वालिटी उपलब्ध कराये, एयरकंडिशन में उपलब्ध dehumidification unit  हवा की नमी को कम करके कूलिंग को बढ़ाता है और एयर क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

ये है आपके घरो ले लिए Best 5 Fully Automatic Washing Machine

REMEMBER THESE THINGS.

कूलिंग स्पीड

एयरकंडिशन की खरीददारी पर यह भी देखना चाहिए की यह यूनिट कितने कम समय और कम ऊर्जा खपत के साथ कितनी तेजी से कमरे को ठंडा करेगा।

कंडेंसर कोइल (Condenser coil) –

Air Conditioner में उपलब्ध कंडेंसर कोइल हवा को ठंडा करने में सहायक होता है। कॉपर के कंडेंसर कोइल अधिक स्पीड में हवा को ठंडा करता है।

टेक्नोलोजी और कीमत –

उपभोक्ता को Air Conditioner की ख़रीदारी करते समय यह ध्यान रखना चाहिए की उपभोक्ता की अनुसार इस प्रॉडक्ट में सभी लेटेस्ट फीचर्स हो और Air Conditioner की कीमत भी अधिक न हो।  

स्पिलट एसी या विंडो एसी –

स्पिलट एसी में दो यूनिट होती हैं जिसमे एसी कमरे में इंस्टाल की जाती है और दूसरी आउटडोर यूनिट होती है। विंडो एसी में सिर्फ एक ही यूनिट होती है जिसे कमरे के विंडो पर इंस्टाल किया जाता है। दोनों तरह की एसी लगभग समान ही आउटपुट देती है परंतु स्पिलट एसी अधिक बेहतर होती है।

उपयुक्त दी गयी विभिन्न बातों का ध्यान रखते हुए और बेहतर फीचर्स के साथ भारत में निम्न एयरकंडिशन ब्रांड उपलब्ध हैं –

LG Air Conditioner

LG साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो की अधिक से अधिक रेंज में Air Conditioner उपलब्ध करता है। इस ब्रांड में हाल में लांच हुआ स्पिलट एसी, एलजी डुअल इनवर्टर 5 स्टार 1.5 टन स्पिलट एसी (LSQ12BNYD) तथा इसके फीचर्स निम्न हैं –

  • यह एसी 5 स्टार रेटिंगके साथ आयेगा जो की कम से कम ऊर्जा खपत के साथ बेहतर कूलिंग उपलब्ध कराएगा।
  • यह एसी 1.5 टन (अर्थात 5000 वाट) की कूलिंग क्षमता के साथ आएगा जो की करीबन 150 से 180 sq. ft. क्षेत्र को कूल कर सकता है। इसके अलावा जितनी अधिक कूलिंग क्षमता होगी उतनी ही जल्दी क्षेत्र भी ठंडा होगा।
  • इस एसी में कॉपर कंडेंसर का उपयोग किया गया है जो की हवा को बहुत जल्दी ठंडा करने में सहायक होगा और यह एल्युमिनियम कंडेंसर से बेहतर है।
LG Air Conditioner
  • यह एसी डुअल इनवर्टर टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जो की ऊर्जा की खपत को बहुत कम करेगा और एसी से आने वाली कंप्रेसर की आवाज़ को भी कम करने में सहायक होगा।
  • यह Air Conditioner हिमालय कूल टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जो की कमरे को 28 प्रतिशत तक ज़्यादा तेजी से ठंडा करेगा और साथ में 26 प्रतिशत तक ऊर्जा भी बचाएगा।
  • यह Air Conditioner विभिन्न ई-कॉमर्स वैबसाइट और ऑफलाइन डीलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस एसी की कीमत 50000 रुपये से 60000 रुपये के बीच में है।

आपके बजट के हिसाब से ये है Top 5 Refrigerator वो भी डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ

Samsung Air Conditioner

  • सैमसंग, साउथ कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी है जो घरेलू उपकरण के क्षेत्र, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, स्मार्टफोन के क्षेत्र में विभिन्न उत्पादों का निर्माण करती है। सैमसंग 1.5 टन 3 – स्टार इनवर्टर स्पिलट एसी (AR18RVSHFTV) के फीचर्स निम्न हैं –
  • यह Air Conditioner 3 स्टार रेटिंग के साथ आएगा जो की कम ऊर्जा खपत (परंतु 5 स्टार रेटिंग अधिक बेहतर है) के साथ बेहतर कूलिंग उपलब्ध कराएगा।
  • यह Air Conditioner 1.5 टन (अर्थात 5000 वाट) की कूलिंग क्षमता के साथ आएगा जो की करीबन 150 से 180 sq. ft. क्षेत्र को कूल कर सकता है।
Samsung Air Conditioner
  • इस Air Conditioner में कॉपर कंडेंसर का उपयोग किया गया है।
  • यह एसी इंवर्टर टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा इसके द्वारा ऊर्जा की खपत कम होती है।
  • यह एसी दो मोड, स्लीप मोड और dehumidification मोड को सपोर्ट करेगा। स्लीप मोड, टेंपरेचर कंट्रोल को सपोर्ट करेगा, जो आवश्यक तापमान को बनाए रखेगा तथा dehumidification मोड में यह एसी हवा की नमी को कम करेगा।
  • यह एसी 37000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Blue star Air Conditioner

Blue star, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो की Air Conditioner और रेफिजरेटर के क्षेत्र में कई प्रॉडक्ट उपलब्ध कराता है। ब्लूस्टार 1.5 टन 3 स्टार स्पिलट एसी (IC318eatu) के फीचर्स निम्न हैं –

  • यह AC 1.5 की कूलिंग क्षमता और 3 स्टार रेटिंग के साथ आएगा।
  • इस AC में कॉपर कोइल का उपयोग किया गया है और यह इनवर्टर टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा। 
Blue star Air Conditioner
  • यह AC टर्बो कूल मोड को सपोर्ट करेगा जो की कुछ ही मिनटों में कमरे को अधिक से अधिक ठंडा कर देगा।
  • यह AC सेल्फ डाइगनोसिस फीचर को सपोर्ट करेगा इसके तहत इस एसी में एक प्रोटेक्टिंग यूनिट दी गयी है जो की किसी भी तरह की समस्या आने पर एसी के एलेक्ट्रोनिक यूनिट की सुरक्षा करेगी।
  • यह AC 37990 रुपये में ब्लूस्टार ओफिसियल साइट पर उपलब्ध है। 

बेस्ट 5 Laser Printer जो है Amazon पर उपलब्ध

Voltas Air Conditioner

Voltas, भारतीय कंपनी है जो की घरेलू उपकरण जैसे एयरकंडिशन प्रॉडक्ट का निर्माण करता है। यह एसी ब्रांड,  टाटा ब्रांड का सब ब्रांड है। इसका लेटेस्ट एसी, वोल्टास 2 टन स्पिलट एसी 243 CZZ फीचर्स निम्न हैं –

  • यह AC तीन स्टार रेटिंग के साथ 2 टन कूलिंग क्षमता रखता है तथा इसमे इनवर्टर टेक्नोलोजी का भी उपयोग भी किया गया है।
  • इस AC में कॉपर कोइल की कंडेंसर यूनिट दी गयी है तथा R32 refrigant का उपयोग किया गया है।
  • इसके अलावा इस AC में कई टेक्नोलोजी जैसे एंटी-डस्ट फिल्टर, टर्बो कूलिंग मोड, स्लीप मोड, सेल्फ – डाइगनोसिस मोड, एंटी-फंगल मोड, इंस्टेंट कूलिंग मोड भी दिया गया है।
Voltas Air Conditioner
  • यह AC मल्टीस्टेज फ़िल्टरेसन का उपयोग किया गया है जो की हानिकारक कण और धूल को फिल्टर करती है और ठंडी हवा उपलब्ध कराता है।
  • यह AC 46000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

48 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Poco M2 Pro SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

Carrier Air Conditioner

Carrier, यह एक अमेरीकन मैनुफेक्चुरिंग कंपनी है जो की हीटिंग, वेंटिलसन और एयरकंडिशन के क्षेत्र में विभिन्न प्रॉडक्ट का निर्माण करता है। इस ब्रांड के एसी थोड़े महंगे होते हैं, Carrier SANTIS PRO CLSतीन स्टार एसी के फीचर्स निम्न है –

  • यह AC 1.5 टन कूलिंग क्षमता और 3 स्टार रेटिंग के साथ आएगा।
  • इस AC में कॉपर कोइल और R32 refrigant का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इस एसी में AG+ नैनो फिल्टर का उपयोग किया गया है जो की हवा में मौजूद किसी भी तरह के वाइरस, बैक्टीरिया और हानिकारक कणों को फिल्टर करता है।
Carrier Air Conditioner
  • इसके अलावा इसमे टर्बो मोड भी दिया गया है जो की कम समय में कमरे को ठंडा करता है। यह एसी Carrier,की ओफिसियल साइट पर 42990 रुपये में उपलब्ध है।

Whirlpool Air Conditioner

Whirlpool, अमेरीकन मल्टीनेशनल कंपनी है जो की विभिन्न होम प्रॉडक्ट और ईलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट का उत्पादन करता है। इस ब्रांड में कम कीमत पर बेहतर फीचर्स के साथ एसी उपलब्ध है। इस ब्रांड के लेटेस्ट फीचर के साथ, 3D Cool Elite Pro 5 स्टार इनवर्टर स्पिलट एसी के फीचर्स निम्न हैं –

  • यह AC 1.5 टन की क्षमता और 5 स्टार रेटिंग के साथ आएगा।
  • इस AC में भी कॉपर कोइल और इनवर्टर टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है।
  • इस AC में 3D कूल टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है। इसके तहत इस एसी में तीन एयर वेंट दिये गए हैं जिनके माध्यम से गरम हवा बहुत तेजी से कमरे के बाहर निकलेगी और कमरे को फास्ट स्पीड के साथ ठंडा करेगी।
Whirlpool Air Conditioner
  • इस AC में R32 Eco refrigant (इसके द्वारा कमरे की हवा ठंडी होती है) का उपयोग किया गया है जो की बहुत ही कम मात्रा में ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करेगी और वातावरण को सुरक्षित रखेगी।    
  • इस AC में स्लीप कन्वर्ट मोड भी दिया गया है जिसके द्वारा सोने के दौरान हर उम्र के व्यति के अनुसार तापमान को सेट किया जा सकता है। इस मोड में एलडर्ली मोड, चाइल्ड मोड, अडल्ट मोड और यंग मोड दिये गए हैं।
  • इस AC  को विभिन्न ई-कॉमर्स वैबसाइट और ऑफलाइन डीलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह एसी Whirlpool की ओफिसियल साइट पर 45000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 

जाने कौन से है 2020 के Best 8 Power Bank

Godrej Air Conditioner

Godrej एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो की विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट का उत्पादन करती है। इस ब्रांड का लेटेस्ट एसी, गोदरेज 1.5 टन 5 स्टार स्पिलट एसी (GIC 18HTC WTA) नए फीचर्स के साथ निम्न है –

  • यह AC 1.5 कूलिंग क्षमता, 5 स्टार रेटिंग और इनवर्टर टेक्नोलोजी के साथ आएगा।
  • यह AC  कॉपर कोइल के साथ आएगा और इस पर गोल्डेन फिन की कोटिंग भी दी गयी है जो की इसे जंग से बचाएगा।
Godrej Air Conditioner
  • इस AC में भी R32 refrigant का उपयोग किया गया है और इसमे ऑटो ब्लो फीचर भी दिया गया है जो की इंडोर यूनिट (एसी) को नमी से बचाता है जिससे हानिकारक सूक्ष्मजीव इसमे जन्म नहीं लेते हैं।
  • इसमे एक्टिव कार्बन फिल्टर भी दिया गया है जो की विभिन्न गंध, सिगरेट की बदबू, धूल के कण से कमरे को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा इसमे एंटी-डस्ट फिल्टर भी दिया गया है।
  • यह AC विभिन्न ई-कॉमर्स वैबसाइट, ऑफलाइन डीलर्स पर उपलब्ध है और यह Godrej की ओफिसियल वैबसाइट पर यह एसी 44000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Latest Tech News