इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर कंपनी Acer ने Laptop Series लॉन्च कर दी है। इस Series के तहत Acer Swift 3x, Acer Aspire 5, Acer Spin 3 और Acer Spin 5 Laptop लॉन्च किए गए हैं। ये तीनों Laptop 11th जनरेशन Intel प्रोसेसर और Intel Xe ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध होंगे। इन तीनों Laptop की सेल दिसंबर माह से शुरू हो सकती है और ये Laptop चीन, यूरोप और अमेरिका में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने भारतीय मार्केट में इस नयी Acer Laptop Series के लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं दी है।
Acer Swift 3x Laptop के फीचर्स
- Acer Swift 3x 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी के साथ उपलब्ध होगा। इसमें पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिसके कारण इस Laptop का स्क्रीन रैशियो 84 प्रतिशत है।
- यह Laptop Acer Exacolor और Acer color intelligence फीचर के साथ आएगा जो की आईस्ट्रेन जैसी समस्या को कम करने में सहायक होगा तथा बेहतर कलर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- यह 11th जनरेशन Intel Core प्रोसेसर और Intel Iris Xe MAX ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके आलवा यह Microsoft Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
- हीटिंग समस्या को कम करने के लिए Dual copper heat pipes दिये गए हैं।
- Acer Swift 3x Laptop में 58.7 Wh की बैटरी की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग पर 4 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगा।
- इस Laptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा लैपटाप को किसी डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित डिवाइस को लैपटाप से कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- Thunderbolt 4 – इस पोर्ट का उपयोग अन्य एक्सटर्नल डिवाइस (external peripherals) को लैपटाप से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है (like mini display port) ।
- यूएसबी 3.2 Gen 2 – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है परंतु इसकी ट्रान्सफर स्पीड अन्य यूएसबी से भिन्न हो सकती है।
- Acer Swift 3x की सेल नॉर्थ अमेरिका में दिसंबर माह से 66000 रुपये, यूरोप में नवंबर माह से 74000 रुपये और चीन में 55000 रुपये के साथ शुरू होगी।
10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Huawei MateBook X Laptop हुआ लॉन्च
Acer Aspire 5 के फीचर्स
- Acer Aspire 5 Laptop तीन डिस्प्ले वेरियंट में उपलब्ध होगा, यह लैपटाप 14 इंच, 15.6 इंच और 17.3 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा।
- यह भी Acer color intelligence फीचर के साथ आएगा जो की कलर क्वालिटी को अच्छा बनाएगा और बेहतर विजुअल अनुभव उपलब्ध कराएगा।
- यह Laptop 11th जनरेशन Intel Core प्रोसेसर और Intel Xe MAX ग्राफिक्स या NVIDIA GeForce MX450 जीपीयू के साथ उपलब्ध होगा। इसके आलवा यह Laptop Microsoft Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
10th जेनरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च
- यह 24 जीबी DDR4 (RAM) मेमोरी, 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 2 टीबी एचडीडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।
- Acer Aspire 5 (14 इंच) Laptop की सेल नॉर्थ अमेरिका में दिसंबर माह से 36800 रुपये, यूरोप में नवंबर माह से 44000 रुपये और चीन में 49500 रुपये के साथ शुरू होगी।
Acer Spin 3 Laptop के फीचर्स
- Acer Spin 3 Laptop 13.3 इंच की मल्टी – टच आईपीएस डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रेसोल्यूशन WQXGA (wide quad extended graphics array), 2560× 1600 पीक्सेल्स है।
- यह 11th जनरेशन Intel Core प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध होगा और Microsoft Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
10th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च
- यह Laptop 360 डिग्री हिन्ज सपोर्ट के साथ आएगा जिसके कारण इस Laptop को 360 डिग्री एंगल पर रोटेट किया जा सकता है। इस हिन्ज सपोर्ट लैपटाप को Tab मोड या टेंट मोड और विभिन्न एंगल मोड पर रोटेट किया जा सकता है।
- Acer Spin 3 Laptop Acer Active Stylus के साथ आएगा जिसके द्वारा विभिन्न कार्य जैसे लिखना या स्केचिंग करना किए जा सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटाप में यूएसबी टाइप – सी पोर्ट, Thunderbolt 4 पोर्ट, वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.1 फीचर्स दिये गए हैं।
- Acer Spin 3 की सेल नॉर्थ अमेरिका में मार्च 2021 से 62500 रुपये, यूरोप में दिसंबर माह से 66000 रुपये के साथ शुरू होगी।
Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च
Acer Spin 5 Laptop के फीचर्स
- Acer Spin 5 आईपीएस VertiView डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके आलवा इस Laptop में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिसके कारण इस लैपटाप का स्क्रीन रैशियो 80 प्रतिशत है।
- इस Laptop के टचस्क्रीन और टचपैड पर Antimicrobial Corning Gorilla glass की प्रोटेक्सन दी गयी है। इसके साथ – साथ की – बोर्ड और उसके आस – पास के क्षेत्र पर silver – ion antimicrobial agent की कोटिंग दी गयी है। यह कोटिंग लैपटाप को स्वछ और कीटाणु मुक्त रखने में सहायक होता है।
- यह भी 360 डिग्री हिन्ज सपोर्ट के साथ आएगा। यह लैपटाप 11th जनरेशन Intel Core – i7 प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध होगा और Microsoft Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
- Acer Spin 5 Laptop Acer Active Stylus के साथ आएगा जो की Wacom AES technology को सपोर्ट करेगा।
- कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी सामान्य उपयोग पर 15 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। कनेक्टिविटी के लिए इस Laptop में भी यूएसबी टाइप – सी पोर्ट, Thunderbolt 4 पोर्ट, वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.1 फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं।
- Acer Spin 5 की सेल नॉर्थ अमेरिका में फरवरी 2021 से 73721 रुपये, यूरोप में दिसंबर माह से 95900 रुपये और चीन में नवंबर माह से 77000 रुपये के साथ शुरू होगी।
Microsoft ने भारत में Surface Series की लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत