Home गैजेट्सलैपटॉप Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च

Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च

by Upasana Verma
Acer laptop

मल्टीनेशनल हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Acer ने लेटैस्ट Acer Swift 5 (2020) Laptop और क्रिएटिव Concept D सीरीज लॉन्च कर दी है। Concept D Series के तहत Concept D3 नोटबुक और Concept D Ezel  नोटबुक लॉन्च किए गए हैं। ये तीनों Laptop यूएस, चीन, यूरोप, मिडिल ईस्ट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Acer Swift 5 (2020) Laptop की सेल अक्तूबर में शुरू होगी। इसके अलावा Concept D Ezel नोटबुक  की सेल यूएस और चीन में अगस्त माह में शुरू होगी तथा Concept D3 नोटबुक की सेल यूएस, मिडिल ईस्ट में अक्तूबर माह और चीन में सितंबर माह में शुरू होगी।

10th जेनरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च

Acer Swift 5 (2020) Laptop के फीचर्स –

  • Acer Swift 5 (2020) Laptop में 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है तथा यह डिस्प्ले बेहतर पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। Acer Swift 5 (2020) Laptop बहुत है हल्का है जिसका वजन 1 किलो से भी कम है।
  • Acer Swift 5 (2020) Laptop में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए है और इस कारण इस Acer Swift 5 (2020) Laptop का स्क्रीन रैशियो 90 प्रतिशत जो की फुल स्क्रीन का अनुभव देगा। Acer Swift 5 (2020) Laptop के डिस्प्ले को स्क्रैच जैसे अन्य समस्याओ से बचाने के लिए इसमें एंटीमाइक्रोबियल गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
  • Acer Swift 5 (2020) Laptop 11th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर और विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। यह नैक्सट जेनेरेसन या 11th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर बेहतर और फास्ट सिस्टम परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Acer Swift 5 (2020) Laptop में Nvidia GeForce MX350 जीपीयू भी दिया गया है।
Acer-Swift-5-(2020)-Laptop
  • Acer Swift 5 (2020) Laptop अधिकतम 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। Acer Swift 5 (2020) Laptop में 56 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की 30 मिनट की चार्जिंग में सामान्य उपयोग पर 4 घंटे का पावर बैकअप देगी। इस  के की-बोर्ड में फिंगर प्रिंट सेन्सर भी दिया गया है।
  • Acer Swift 5 (2020) Laptop में 720p वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं।
  • Acer Swift 5 (2020) Laptop में निम्न कनेक्टिविटी फीचर और पोर्ट दिये गए हैं –
    • यूएसबी टाइप – ए – इसका पोर्ट फास्ट डाटा ट्रान्सफर के लिए उपयोग किए जाएंगे।
    • एचडीएमआई पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।
    • वाई-फाई 6 /वाई –फाई 5 – इसके द्वारा इंटरनेट के माध्यम से दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है जो की फास्ट इंटरनेट स्पीड देगी।
    • ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। 
    • मिनी डिस्प्ले पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से Laptop के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
    • थंडरपोर्ट 4 – इस पोर्ट का उपयोग लैपटाप को अन्य दूसरे हार्डवेयर (एक्सटर्नल) से कनेक्ट किया जा सकते है।
    • यूएसबी टाइप –सी– इसका उपयोग फास्ट चार्जिंग और फास्ट डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाएगा। 
    • औडियो जैक – इसके द्वारा ईयरफोन और हेडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। 
    • एसडी स्लॉट – इसके द्वारा एसडी डाटा कार्ड को एक्सेस किया जा सकता है।
  • यह Laptop 75600 रुपये की शुरुआती कीमत  और ग्रे (जिसे कंपनी ने मिस्ट ग्रीन दिया है तथा गोल्ड कलर में आएगा।  

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Concept D3 Notebook के फीचर्स –

  • Concept D3 Notebook में 15.6 इंच की फुलएचडी आईपीस टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है। Concept D3 Notebook में एंटी ग्लेयर टेक्नोलोजी के साथ कॉर्निया गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है। इस एंटी ग्लेयर टेक्नोलोजी के माध्यम लैपटाप को किसी भी तेज़ या सूरज की रोशनी में बेहतर तरीके से चलाया या ऑपरेट किया जा सकता है तथा गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले को किसी तरह से स्क्रैच या टूटने से सुरक्षित रखेगा।
  • यह नोटबुक 10th जेनेरेसन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। यह प्रोसेसर अच्छी सिस्टम परफॉर्मेंस और बेहतर क्रीएटिविटि अनुभव उपलब्ध कराएगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Nvidia GeForce GTX 1650TI  जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा या लैपटाप भी 720p वेबकैम से आएगा। 
  • यह नोटबुक अधिकतम 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। इस नोटबुक को खासकर क्रिएटिव प्रोजेक्ट जैसे कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके लिए इस नोटबुक के की-बोर्ड में हॉट-की दी गयी हैं। इस हॉट-की के माध्यम से स्निप्पिंग टूल और एप स्वैपिंग जैसे क्रिएटिव टूल को आसानी से ओपन या एक्सेस किया जा सकता है।
Concept D3 Notebook
  • नोटबुक में आने वाली हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए इसमें डुअल फ़ैन और थर्मल कूलिंग टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जो की ऐरोडाइनेमिक्स ‘वोरटेक्स फलो’ को सपोर्ट करेगा। इसके अंतर्गत ये दोनों फ़ैन, सिस्टम के सभी क्षेत्रों को कूल करेगा और सिस्टम की गरम हवा को नोटबुक के फ्रंट और किनारों पर दिये गए एक्सॉस्ट पॉइंट्स या वेंट्स से निकलेगा। यह टेक्नोलोजी, सिस्टम ओवरलोड होने के बावजूद भी सिस्टम नोइस को कम करेगा।
  • इस नोटबुक की बैटरी 20 घंटे की पावर बैकअप देगी तथा इस नोटबुक में बैकलिट की बोर्ड दी गयी है जिसमे कीबोर्ड के बैक ग्राउंड में लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। इस नोटबुक में फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया है और हेलो लॉगिन फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
  • इस नोटबुक में निम्न कनेक्टिविटी फीचर और पोर्ट दिये गए हैं –
    • वाई-फाई 6
    • ब्लुटूथ 5.0
    • मिनी डिस्प्ले पोर्ट
    • थंडरपोर्ट 3
    • यूएसबी टाइप –सी
    • औडियो जैक
    • एसडी स्लॉट
  • यह नोटबुक 75600 रुपये की कीमत में आएगा।

10th जेनरेसन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च

Concept D3 Ezel नोटबुक के फीचर्स –

  • Concept D3 Ezel नोटबुक में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है। यह नोटबुक भी एंटी ग्लेयर टेक्नोलोजी के साथ कॉर्निया गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्सन को सपोर्ट करेगा। इस नोटबुक को भी खासकर क्रिएटिव प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह नोटबुक 360 डिग्री रोटेशन या 360 डिग्री हिन्ज को सपोर्ट करेगा जो विभिन्न नोटबुक मोड जैसे लैपटाप मोड, फ्लोट मोड, शेयर मोड, डिस्प्ले मोड, नोटपैड मोड और स्टैंड मोड को सपोर्ट करेगा। 
  • यह नोटबुक Acer Active Stylus पेन को सपोर्ट करेगा तथा यह पेन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जो की 15 सेकंड की चार्जिंग में 90 मिनट का पावर बैकअप देगी। इस पेन के माध्यम से डिजिटल स्केचिंग, एनीमेसन और 3डी मॉडलिंग जैसे प्रोजेक्ट पूरे किए जा सकते हैं।
Concept D3 Ezel
  • यह नोटबुक 10th जेनेरेसन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा जो की फास्ट सिस्टम परफॉर्मेंस को सपोर्ट करेगा। बेहतर गेमिंग और सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए इस नोटबुक में Nvidia GeForce GTX 1650TI   जीपीयू दिया गया है।
  • यह नोटबुक 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा तथा इस नोटबुक में भी डुअल फ़ैन और थर्मल कूलिंग टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जो की ऐरोडाइनेमिक्स ‘वोरटेक्स फलो’ को सपोर्ट करेगा। यह टेक्नोलोजी, सिस्टम ओवरलोड होने के बावजूद भी सिस्टम नोइस को कम करेगा।
  • इस नोटबुक की बैटरी सिंगल चार्ज और सामान्य उपयोग पर 18 घंटे की बैटरी लाइफ को सपोर्ट करेगा तथा इस नोटबुक में भी बैकलिट की-बोर्ड दिया गया है। इस लैपटाप भी 720p वेबकैम दिया गया है।
  • इस नोटबुक में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
    • वाई-फाई 6
    • एचडीएमआई पोर्ट
    • एसडी पोर्ट
    • थंडरबोल्ट 3
    • यूएसबी टाइप –सी पोर्ट
  • यह नोटबुक 1,13,100 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।    
Latest Tech News