थोड़े ही समय पहले इस जानलेवा कोरोना वायरस को बढ़ता देख भारत सरकार ने कोरोना को ट्रैककरने वाली Aarogya Setu App ( आरोग्य सेतु ऐप ) लांन्च कर थी जो की Corona को track करने वाली Aarogya Setu App को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साथ मिलकर बनाई गयी थी । Corona Tracking Aarogya Setu App 11 भाषाओं में उपलब्ध थी पर अब ये खबर आ रही है की Aarogya Setu App में आपका डेटा सुरक्षित नहीं है क्योकि फ्रांस का एक सिक्योरिटी रिसर्चर Robert Baptiste, जो Elliot Alderson के नाम से एक ट्विटर पर है उन्होंने ट्विटर के जरिए Aarogya Setu टीम से कहा कि आपके App में सिक्योरिटी का इश्यू है। 9 करोड़ लोगों की प्राइवेसी को खतरा है। क्या आप मुझसे अलग से बात कर सकते हैं?
Hi @SetuAarogya,
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 5, 2020
A security issue has been found in your app. The privacy of 90 million Indians is at stake. Can you contact me in private?
Regards,
PS: @RahulGandhi was right
जाने कौन सी है इंडिया में Best 10 Web Series Apps
जानिए Aarogya Setu App की कुछ और बाते
Aarogya Setu App भारत में रिकॉर्ड तोड़ तरीके से सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही भारत भर में Aarogya Setu App को करोड़ो बार डाउनलोड कर लिया गया है। समूहों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी है। लेकिन इससे ऐप के ऊपर किसी प्रकार का फ्रर्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा है।
किन – किन के लिए उपलब्ध है Aarogya Setu App
Corona Tracking Aarogya Setu App ऐंड्रॉयड और आईफोन दोनो के लिए ही उपलब्ध है। ऐप यूजर अपने फोन की लोकेशन , मोबाइल नंबर और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके Corona Track कर करता है और यह भी देख सकता है कि वह किसी Corona पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है।
Corona Tracking Aarogya Setu App में Corona के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं जिनसे आप यह जांच सकते हैं कि कहीं आपको भी जाने-अनजाने Corona के संपर्क में तो नहीं है। आरोग्य सेतु ऐप के दो सबसे खास फीचर्स है। पहला राज्यवार कोविड-19 हेल्प सेंटर के फोन नंबर्स की लिस्ट। दूसरा- सेल्फ असेसमेंट। इस फीचर के जरिए आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नही।
भारत ने लांन्च की Aarogya Setu App जो करेगी कोरोना को ट्रैक
सरकार ने कहा
वही भारत सरकार ने कहा है कि हम हैकर से बात कर चुके, चिंता करने की जरूरत नहीं है। आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि Aarogya Setu App पूरी तरह सुरक्षित है। रुटीन डेटा 30 दिन के बाद स्टोर नहीं रहता। अगर कोई संक्रमित है तो उसका डेटा 45 से 60 दिन तक रहता है।
Statement from Team #AarogyaSetu on data security of the App. pic.twitter.com/JS9ow82Hom
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) May 5, 2020
Aarogya Setu App की टीम ने ट्विटर पर दी गई जानकारी में बताया है कि ‘हमें ऐप में संभावित सुरक्षा के मुद्दे पर हैकर द्वारा सतर्क किया गया था, जिसके बारे में हमने कुछ हैकर्स के साथ भी चर्चा की। लेकिन इसमें एथिकल हैकर द्वारा किसी भी यूजर की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी हैक नहीं हो पाई। इससे स्पष्ट होता है कि यूजर का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।
Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल
एथिकल हैकर सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है Aarogya Setu टीम के जवाब पर कहा कि मैं कल फिर आपसे बात करूंगा। App के लोकेशन के रेफरेंस में दो घंटे बाद ही सरकार से पूछ लिया कि क्या आप जानते हैं ट्राएंगुलेशन क्या है ?
Basically, you said “nothing to see here”
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 5, 2020
We will see.
I will come back to you tomorrow. https://t.co/QWm0XVgi3B