इस जानलेवा कोरोना वायरस को बढ़ता देख भारत सरतार ने कोरोना को ट्रैककरने वाली Aarogya Setu App ( आरोग्य सेतु ऐप ) लांन्च कर दी है आपको बता दे Corona को track करने वाली Aarogya Setu App को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साथ मिलकर बनाया है। Corona Virus ( कोरोना वायरस ) से बचने की इस मुश्किल समय में सभी भारतवासी अपना पुरा सहयोग दे रहे है साथ ही आपको बता दें Corona Tracking Aarogya Setu App 11 भाषाओं में उपलब्ध है ऐप में एक चैटबॉट भी है, जिसमें यूजर को कोरोना महामारी से जुड़े सवालों के सही जवाब देते हैं।
Lockdown के चलते घर में है बंद , तो ये 5 बेस्ट मोबाइल रेसिंग गेम्स कर सकती है आपका मनोरंजन
किन – किन के लिए उपलब्ध है Aarogya Setu App
Corona Tracking Aarogya Setu App ऐंड्रॉयड और आईफोन दोनो के लिए ही उपलब्ध है। ऐप यूजर अपने फोन की लोकेशन , मोबाइल नंबर और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके Corona Track कर करता है और यह भी देख सकता है कि वह किसी Corona पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है। Corona Tracking Aarogya Setu App में Corona के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं जिनसे आप यह जांच सकते हैं कि कहीं आपको भी जाने-अनजाने Corona के संपर्क में तो नहीं है। आरोग्य सेतु ऐप के दो सबसे खास फीचर्स है। पहला राज्यवार कोविड-19 हेल्प सेंटर के फोन नंबर्स की लिस्ट। दूसरा- सेल्फ असेसमेंट। इस फीचर के जरिए आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नही।
कैसे काम करता है Corona Tracking Aarogya Setu App
सबसे पहले आप इस ऐप को से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले इसलिए सही ऐप डाउनलोड करें और सावधानी बरतें। क्योकि स्टोर पर बहुत से फर्जी ऐप्स भी मौजूद हैं
Corona Tracking Aarogya Setu App का इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर रजिस्टर करें। OTP आएगा इसको एंटर करने पर ऐप में आपता रजिस्ट्रेशन हो जाता है।
लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चे को कैसे करे खुश ? आज़माएं Google के इस 3D फीचर को
इसके बाद Aarogya Setu App आपसे ब्लूटूथ और जीपीएस का ऐक्सिस मांगता है इसको स्किप ना करे इसके बाद आप ऐप की भाषा भी चुन सकते हैं।
अगर आपमें कोविड-19 से जुड़े कोई लक्षण दिखते हैं तो यह ऐप सेल्फ-आइसोलेशन से जुड़े दिशा-निर्देश देता है।