पिछले कुछ सालों से खासकर पिछले पांच सालो से Google ( गूगल ) कंपनी लगातार Developer Preview ( डेवलपर प्रीव्यू ) जारी कर रही है जिससे बग्स को ढूंढा जा सके और उन्हें रिमूव कर दिया जाए फीडबैक के जरिये जोकि एक अच्छा जरिया है बेहतरीन Android ( एंड्राइड ) ऑपरेटिंग सिस्टम को लांन्च करने का इससे Developer ( डेवलपर ) को भी अच्छा मौका मिलता है अपने हाथ आजमाने का, वैसे तो अब तक जारी किये गए Android Operating System ( एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम ) के Developer ( डेवलपर ) मार्च में ही जारी किये गए हैं पर इस साल ये थोड़ा जल्दी ही जारी करा गया है। अगर आप Android 11 ( एंड्राइड इलेवन ) को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इतना ध्यान रखे की ये सभी Android Device( एंड्राइड डिवाइस ) पर डाउनलोड नहीं होगा बल्कि सिर्फ Google Pixels Handset ( गूगल पिक्सल हैंडसेट ) जिसमे फर्स्ट जनरेशन हैंडसेट नहीं है पर ही डाउनलोड हो सकता है।
ये है ज़बरदस्त 2GB पर डे वाले प्रीपेड प्लान्स जिनमे मिलते है और भी एडिशनल बेनिफिट्स
Android 11 Developer ( एंड्राइड एलेवेन डेवलपर ) का पहला प्रीव्यू का पहला बिल्ड कुछ ही दिन पहले जारी कर दिया गया है, इसके फ़र्स्ट लुक से ये पता चलता है की इसको Foldable Smartphones ( फोल्डेबल स्मर्टफ़ोने ) और Foldable Screen Type ( फोल्डेबल स्क्रीन टाइप ) के दूसरे गैजेट्स जैसे के टेबलेट वगैरह के लिए बनाया जा रहा है इतना ही नहीं Android 11 ( एंड्राइड एलेवेन ) में नए लेटेस्ट कैमरा फीचर, प्राइवेसी से संबंधित टूल्स और यही नहीं फाइव जी से संबंधित बोहोत सारे चेंज किये गए है। वैसे तो Android 11 ( एंड्राइड एलेवेन ) की लांन्च डेट अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है पर यहाँ हम आपको बता दे की कुछ ही दिनों में ये लांन्च हो जायेगा क्योंकि इसका इंतज़ार सभी लोग कर रहे है,
Google Android 11 Preview ( गूगल एंड्राइड एलेवेन प्रीव्यू ) इसलिए जारी किया गया ताकि डेवलपर इसपर काम कर सके और डेवलपर इसे आसानी से डाउनलोड भी कर पा रहे हैं, इसका फ़र्स्ट प्रीव्यू थोड़े दिन बाद जारी होना था पर Google ( गूगल ) कंपनी ने इसे पहले जी जारी कर दिया है, इसके फीचर के बारे में बात करें तो ये इसके सारे फीचर लेटेस्ट मोबाइल स्क्रीन और Foldable Type Mobile ( फोल्डेबल टाइप मोबाइल ) के साथ और चीज़ों पर भी फोकस किया है। Google ( गूगल ) कंपनी ने ये बिलकुल क्लियर कर दिया है की ये Preview ( प्रीव्यू ) सिर्फ डेवलपर के लिए है और सिस्टम इमेज के साथ इस Android 11( एंड्राइड इलेवन ) के Preview ( प्रीव्यू ) में जीएसआई पिक्सल फोर, पिक्सल थ्री ऐ, पिक्सल थ्री और पीएल टू फाइल डाउनलोड के लिए अवेलबल हैं, तो ये नार्मल एंड्राइड यूज़र्स के लिए अभी जारी नहीं किया गया है पर थोड़े ही दिनों में इसका बीटा वर्जन नार्मल एंड्राइड यूज़र्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे और इसके लिए ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा।
Android 11Preview ( एंड्राइड इलेवन प्रीव्यू ) फरवरी में पहली बार डेवलपर के खोला गया था और इसकी डिटेल्स चेक कारण के बाद ये बाते सामने आई हैं की इसमें आने वाले फीचर बहुत ही ज़बरदस्त हैं पर इसके सारे फीचर नहीं दिखाए गए हैं इसकी सबसे इम्पोर्टेन्ट अपडेट ये है की मोबाइल में इन्सटाल्ड ऐप ये पता लगा पाएंगी की की आप फाइव जी नेटवर्क पर है या नहीं या फिर वाई फाइ और फोर जी कनेक्शन पर तो नहीं हैं इससे कंटेंट और परफॉरमेंस बढ़ जाएगी, इसके अंदर दूसरा ज़बरदस्त फीचर ये है की इसमें नोटिफिकेशन बार की अपनी ही मस्सागिन टैब है तो इससे ये होता है की पहले से चल रही कन्वर्सेशन या फिर दूसरी ऐप की नोटिफिकेशन्स इन्हे डिवाइड कर देता है जिससे आप जिस मैसेज को चाहें तो इग्नोर कर सकते हैं। कुछ SmartPhone( स्मार्टफोन्स ) में आप नाईट शील्ड को स्केड्यूल कर सकते हियँ जिसे की कुछ समय बाद ब्लू लाइट ऑटोमेटिकली रेडके हो जाती है, और ऐसा लगता है की Android 11( एंड्राइड इलेवन ) में भी इसी तरह का फंक्शन अवेलबल कर रहा है पर डार्क मोड में जिसे आप आसानी से डार्क मोड इनेबल कर सके।
जाने कौन से है 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले देश
इसके अंदर एक और बढ़िया सिक्योरिटी फीचर ऐड किया गया है जो ऐप परमिशन से रिलेटेड है, आपने देखा ही होगा की जब आप कैमरा यूज़ करते हैं तो एक मैसेज पॉप आप होता है जिसमे ये कॉन्टेक्ट्स का एक्सेस मांगता है और आपको परमिशन देनी होती है पर इस एंड्राइड इलेवन में आप एक बार की परमिशन दे सकते है जिसे आपको ये पता चलता रहे की ऐप कौनसी मोबाइल की इनफार्मेशन एक्सेस कर पा रही है। पर ये वन टाइम एक्सेस की परमिशन आप सब ऐप में कर सकते है बस लोकेशन सेटिंग में ये नहीं कर सकते हैं। Android 11 Preview ( एंड्राइड इलेवन के प्रीव्यू) से पहले ही गूगल ने ये बताया था की इसके अंदर स्कोपड स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा जिसका मतलब है की आप बेहतर तरीके से इनफार्मेशन को ऑरगनीज़ कर सकते हैं इससे होगा ये की मेमोरी रीड स्पीड बढ़ जाएगी और फ़ास्ट हो जाएगी इससे सिक्योरिटी और बढ़ जाएगी और आपको बार ऐप्स को परमिशन नहीं देनी पड़ेगी।
जाने क्यों गूगल ने 600 एंड्राइड ऐप्स को किया रिमूव
नीचे दी गयी लिस्ट में आप देख सकते हैं की गूगल कंपनी कब Android 11( एंड्राइड इलेवन ) की अपडेट जारी करने वाली है, आप देखेंगे की हर महीने में कुछ न कुछ नयी अपडेट दी जाएगी।
Android 11 Developer Preview 1: February
Android 11 Developer Preview 2: March
Android 11 Developer Preview 3: April
Android 11 Beta 1: May
Android 11 Beta 2: June
Android 11 Beta 3: Q3 2020
Android 11 final build: Q3 2020