Tv ( टीवी ) एक ऐसी चीज है जो सबको हमेशा एंटरटेन करता है और अब Smart Android Tv (स्मार्ट एंड्राइड टीवी ) को अलग ही लेवेल पर ले गया है जिससे आप इंटरनेट से एंटरटेनमेंट का मज़ा टीवी में ले सकते हैं, अब LED Android Tv ( एलईडी एंड्राइड टीवी ) का टाइम है और अगर आप ऐसे ब्रांड्स के बारे में जानना चाहते हैं जो बेस्ट Android Smart Tv ( एंड्राइड स्मार्ट टीवी ) बनाते हैं तो हम आपको ऐसे टॉप 10 Android Tv Brands ( एंड्राइड टीवी ब्रांड्स ) के बारे में बताते है जो एक्सेप्शनल क्वालिटी वाले और लेटेस्ट फीचर्स से लोडेड टीवी बनाने के लिए जाने जाते है।
- सैमसंग
- एल जी
- पैनासोनिक
- माइक्रोमैक्स
- फिलिप्स
- एम आई
- लॉयड
- हेयर
- वनप्लस
- सैन्सुई
सैमसंग
सैमसंग एक ऐसा ब्रांड है जोकि की दुनिया भर में पॉपुलर है और ये कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाए वाला लार्जेस्ट प्रोडूसर है ये स्मार्टफोन, लैपटॉप, मेमोरी चिप्स और सेमीकंडक्टर्स तो बनाता ही है बल्कि इसके Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) भी ज़बरदस्त क्वालिटी के हैं, सैमसंग के एंड्रोफ टीवी में बहुत से इनक्रेडिबल फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की आप इसके टीवी को पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी यूज़ कर सकते हैं और क्लाउड कनेक्टिविटी, सुपर्ब साउंड और पिक्चर क्लैरिटी के साथ सारे एंड्राइड फीचर्स इनमे देखने को मिलते हैं।
एल जी
ये ब्रांड एल जी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का है जोकि साउथ कोरिया की है, ये कंपनी अपने क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है, अब ये दुनिया की सेकंड लार्जेस्ट एलसीडी टेलीविज़न बनाने वाली कंपनी है और अब तो ये Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) से मार्किट में अच्छा नाम कमा चुकी है, एल जी के बनाये Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) में और खास बात ये देखने को मिलती ही की इनमे नेचुरल कलर स्कीम यूज़ होती है और एडवांस्ड इमेज प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है, ये फुल एचडी रेसोलुशन वाले एचडीआर ऑप्टिमाइजेशन होती है, इतना ही नही इनमे अल्ट्रा वाइड एंगल भी देखने को मिलती है।
सोनी
सोनी एक जापानीज ब्रांड है जो सबसे बेहतरीन Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाने के लिए पॉपुलर है और इसके स्मार्ट टीवी लॉन्ग टर्म के लिए बनाये गए हैं, इसके बनाये टीवी लेटेस्ट फीचर्स के होते हैं।
पैनासोनिक
ये एक जापानीज ब्रांड है जोकि दुनिया में टॉप कंपनी में आती है जोकि टीवी बनाती है, इसके Android Tv ( एंड्राइड स्मार्ट टीवी ) तो मार्किट काफी बिक रहे हैं क्योंकि इनका डिज़ाइन, साउंड,वीडियो क्वालिटी और सारे लेटेस्ट एंड्राइड फंक्शन टीवी को अलग ही लेवल पर ले जाते हैं, इसकी स्मार्ट टीवी की वाइड रेंज है और ए दिन नए Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) के मॉडल बाजार में लांन्च होते हैं।
ये है बेस्ट 5 ईयरबड जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स एक ऐसी कंपनी है जिसने कुछ ही सालों में बढ़िया ब्रांड नाम बना लिया है और इसकी प्रोडक्ट रेंज भी बहुत ज़्यादा है, आजकल इसके Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) रेंज भी काफी पॉपुलर हो रही है, ये दूसरी कंपनी जो स्मार्ट टीवी बनाती है उन्हें टफ कम्पटीशन दे रही है।
फिलिप्स
फिलिप्स एक डच मल्टी नेशनल ब्रांड है जो इंडिया में काफी पॉपुलर है और ये भी दुनिया में टॉप की कंपनी में आती है जो स्टाइलिश और क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है और अब तो ये लेटेस्ट Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) भी बनाने लगी है जो काफी अच्छे और लेटेस्ट फीचर्स के हैं।
एम आई
एम आई के स्मार्ट एंड्राइड टीवी ने मार्किट में धमाल मचाया हुआ है क्योंकि ये एक ऐसा ब्रांड हिअ को टीवी एंटरनटाइंमेंट को अलग ही लेवल पर ले गया है वह इसलिए क्योंकि इसके टीवी में परफेक्ट कंट्रास्ट बैलेंस और ब्राइटनेस बढ़िया तरीके से इम्प्लीमेंट होता है, इसके एंड्राइड टीवी में लेटेस्ट फीचर्स और बहुत सारे ओप्तिओंस देखने को मिलते हैं जैसे की इंटरनेट सर्फिंग, डैज़लिंग कलर क्वालिटी, बढ़िया साउंड, पॉचवॉल जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल।
लॉयड
लॉयड हैवेल्स कंपनी का ब्रांड है जोकी बढ़िया Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाने के लिए जाना जाता है, ये टीवी के एक्सपीरियंस को अलग ही लेवल पर ले गयी है, इसके सारे ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ हाई डेफिनिशन की साउंड और सारे एंड्राइड फीचर्स।
टीसीएल
ये एक ऐसा ब्रांड नाम है जो हाल ही में काफी पॉपुलर हुआ है क्योंकि इसके बनाये Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) खासकर स्मार्ट होम्स के लिए बनाये जाते हैं, इन टीवी में आपको गूगल वाइस असिस्टेंट से लेकर बढ़िया डिस्प्ले और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ सारे एंड्राइड के फीचर्स देखने को मिलते हैं।
फ़ोल्डेबल सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
हेयर
ये ब्रांड बढ़िया Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाने की लिए जाना जाता है क्योंकि इसके फौर के अल्ट्रा एचडी टीवी क्लियर पिक्चर और स्मूथ रेसोलुशन के लिए पॉपुलर हैं और अब इसके स्मार्ट टीवी में एंड्राइड कपाबिलिटी भी आने लगी है जिससे आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करके स्क्रीन पैरिंग भी कर सकते हैं।
वनप्लस
ये ब्रांड भी अच्छे Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाता है और टॉप टेन एंड्राइड ब्रांड्स की लिस्ट में आता है, इसके स्मार्ट एंड्राइड टीवी में हाई कलर रेंज, क्वालिटी की डिस्प्ले और बढ़िया रेसोलुशन के साथ अल्ट्रा एचडी कंटेंट देखने को मिलता है।
सैन्सुई
सैन्सुई एक पॉपुलर जापानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है और इसके एलईडी Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) की ख़ास बात ये है की ये बहुत ही कम एनर्जी यूज़ करते है, इनके अंदर आपको सारे क्लाटेस्ट फीचर्स तो मिलते ही है बल्कि अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल इसके Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) को अलग ही लेवल पर ले जाते है।