Home एक्सेसरीज 4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
canon eso 850D

जापान की  मल्टीनेशनल कंपनी कैनन ( Canon ) ने 26 फरवरी को कैनन EOS 850D (Canon EOS 850D ) डीएसएलआर ( DSLR ) भारत में लांन्च कर दिया है। यह कैमरा 24.1 मेगापिक्सेल और 4k मूवी रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा तथा यह कैमरा CMOS इमेज सेन्सर पर कार्य करेगा। इस कैमरे की सेल भारत में अप्रैल से शुरू होगी। यह कैमरा 18 एमएम  से 55 एमएम की लेंस किट रेंज में उपलब्ध होगा।

AMD प्रोसेसर पॉप-अप वेबकैम के साथ ऑनर मैजिकबुक 14/15 तथा मैजिक वॉच 2 ग्लोबली लांन्च

Canon EOS 850D ( कैनन ) डीएसएलआर के फीचर्स

कैनन EOS 850D डीएसएलआर में 3 इंच की टीएफटी वैरी एंगल टचस्क्रीन दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रैशियो 3:2 है। इस कैमरे का व्यू एंगल 170 डिग्री तक है तथा डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एक से सात लेवेल तक एडजस्ट किया जा सकता है। इस कैमरे में 24.1 मेगापिक्सेल के डुअल APS-C CMOS सेन्सर तथा DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा इमेज प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल फोटो प्रोफेशनल 4 सॉफ्टवेर पर कार्य करेगा तथा इस कैमरे का सेन्सर फेस डीटेक्सन फीचर के साथ आएगा । इस कैमरे में EF/EF-S लेंस का उपयोग किया गया है जो की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजर फीचर को सपोर्ट करेगा।

canon

इस कैमरे द्वारा 30 फ्रेम्स प्रति सेकंड के साथ 4k मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा इस कैमरे में 4k टाइमलेप्स मूवी फीचर भी दिया गया है। यह कैमरा इंटेलिजेंट ट्रैकिंग एंड रीकोग्निसन इन ऑप्टिकल व्यू फ़ाइंडर फीचर के साथ आएगा जो लो लाइट जैसी समस्याओं में भी बेहतर फोटो खीचने में मदद करेगा। यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे सीन इंटेलिजेंट ऑटो, नो फ्लैश, स्मूद स्किन, लैंडस्केप, सेल्फ पोट्रेट, क्रिएटिव फिल्टर्स, हैंडहेल्ड नाइट सीन, एचडीआर बैकलाइट कंट्रोल जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस कैमरे में 45 औटोफ़ोकस पॉइंट दिये गए हैं जिन्हें ऑप्टिकल व्यू फ़ाइंडर के माध्यम से सिलैक्ट किया जा सकता है।  

एक्सिनोस प्रोसेसर और 6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ सैमसंग गैलक्सी M31 भारत में हुआ लांन्च

यह कैमरा व्हाइट बैलेन्स सेटिंग के साथ आएगा जिनमे एम्बियन्स प्रिओरिटी, व्हाइट प्रिओरिटी, डेलाइट, शेड, क्लाउडी, टंगस्टन लाइट, फ्लैश, कस्टम, कलर टेंपरेचर सेटिंग और फ्लोरेसेंट लाइट ऑप्शन्स दिये गए हैं। इस कैमरे में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम स्टीरियो मिनी जैक, ब्लुटूथ 4.1, वाई-फाई, एचडीएमआई मिनी आउटपुट पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए है।

canon eos

स्टोरेज के लिए यह कैमरा एसडी कार्ड , एसडीएचसी कार्ड और एसडीएक्ससी कार्ड को सपोर्ट करेगा। इस कैमरे के साथ 10 से 18 एमएम (f/4.5-5.6) तक के EF-S लेंस और 50 एमएम (f/1.8) के EF लेंस का उपयोग किया जा सकता है। इन दोनों लेंस कैमरा किट के साथ उपलब्ध नहीं होंगे, इन्हे अलग से खरीदना पड़ेगा। कंपनी ने इस कैमरे की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी है, कीमत की जानकारी कैमरे की सेल के साथ ही दी जाएगी।

Latest Tech News