चाइनीज़ स्मार्टफोन और टेक्नोलोजी कंपनी हुवावे ने 24 फरवरी को ऑनर मैजिकबुक 14/15 और मैजिक वॉच 2 लांन्च किए है। इन दोनों प्रॉडक्ट के लांन्च के साथ-साथ कंपनी ने ऑनर 9X प्रो और ऑनर व्यू 30 प्रो भी गोलबली लांन्च किए हैं तथा यह लांच समारोह बार्सेलोना, स्पेन में सम्पन्न हुआ है। ऑनर मैजिकबुक 14/15 लैपटाप AMD प्रोसेसर और अन्य लेटेस्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा।
i7 प्रोसेसर और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ डेल लेटीट्यूड 9510 लैपटाप हुआ लांन्च
ऑनर मैजिकबुक 14/15 डिस्प्ले, प्रोसेसर और अन्य हार्डवेयर फीचर्स
ऑनर मैजिकबुक 14 में 14 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 4.8 एमएम की अल्ट्रा थिन बेज़ेल्स दिये गए हैं तथा इसका स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 84 प्रतिशत है। वहीं ऑनर मैजिकबुक 15 में 15.6 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 87 प्रतिशत है और इस लैपटाप में भी 4.8 एमएम की अल्ट्रा थिन बेज़ेल्स दिये गए हैं। इसके अलावा इन दोनों ही लैपटाप के डिस्प्ले में ब्लू लाइट फिल्टर और एंटी-ग्लेयर फीचर भी दिया गया है। ऑनर मैजिकबुक 14/15 लैपटाप AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा दोनों लैपटाप की गेमिंग परफॉर्मेंस और सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Radeon Vega 8 Graphics जीपीयू भी दिया गया है।
इन दोनों लैपटाप में सेक्युर्टी के लिए पावर बटन में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। इसके अलावा कीबोर्ड के बैकलिट फीचर के साथ-साथ कीबोर्ड में इन-बिल्ट पॉप-अप वेबकैम भी दिया गया है। इन दोनों ही लैपटाप में 56 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की 10 घंटे का पावर बैकअप देगी तथा यह बैटरी 65 वाट की टाइप-सी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। लैपटाप के हीटिंग समस्या के लिए इन दोनों ही लैपटाप में एस-शेप्ड फ़ैन ब्लेड डिज़ाइन का कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो सिस्टम के एयरफलो को बढ़ायेगा तथा इससे सिस्टम स्मूथली परफ़ोर्म करेगा।
ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट की सब-ब्रांच कंपनी मार्क ने लांन्च किया फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप
ऑनर मैजिकबुक 14/15 कनेक्टिविटी , सॉफ्टवेर फीचर्स तथा कीमत
ऑनर मैजिकबुक 14/15 लैपटाप में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। ये दोनों लैपटाप प्री- इंस्टाल्ड विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध होंगे। इन दोनों ही लैपटाप में ऑनर-मैजिक लिंक सॉफ्टवेर भी दिया गया है जिसका उपयोग फ़ाइल और डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाएगा। मैजिक लिंक के माध्यम से ऑनर मैजिक लैपटाप से ऑनर स्मार्टफोन में तथा स्मार्टफोन से लैपटाप में डाटा “ड्रैग और ड्रॉप” विधि द्वारा ट्रान्सफर किया जा सकेगा। ये दोनों लैपटाप 8 जीबी की DDR4 रैम और 256 जीबी PCIe SSD इंटरनल स्टोरेज के साथ 599 यूरो या 47000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। ये दोनों ही लैपटाप स्पेस ग्रे और मिस्टिक सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध होंगे।
ऑनर मैजिक वॉच 2 के फीचर्स
ऑनर मैजिक वॉच 2 दो वेरियंट्स, 46 एमएम और 42 एमएम में उपलब्ध होगी जिसमे 46एमएम वेरियंट में 1.39 की एएमओएलईडी डिस्प्ले तथा 42 एमएम में 1.2 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है। मैजिक वॉच 2 में कई नए हैल्थ फीचर्स जोड़े गए गए हैं जैसे फ़ीमेल साइकल ट्रैकिंग ( मासिक चक्र ट्रैकिंग), spO2 मोनीटरिंग ( अधिक उचाई पर रक्त में ऑक्सिजन का अनुपात) और 24 × 7 हार्ट रेट ट्रैकिंग। यह वॉच वॉटर रेसिस्टेंट है तथा यह वॉच विभिन्न कलर और डिज़ाइन में उपलब्ध होगी।