Home टेक इंडस्ट्री आपके ऑफिस यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट पांच लेटेस्ट प्रिंटर्स

आपके ऑफिस यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट पांच लेटेस्ट प्रिंटर्स

by Mukul Sharma
BEST OFFICE PRINTER

आजकल की मॉडर्न लाइफ में ऑफिस का काम भी काफी हद तक बढ़ गया है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले प्रिंटर्स की डिमांड भी बढ़ गयी है जिसमे ना कि सिर्फ प्रिंटिंग फंक्शनलिटी हो बल्कि कापियर, फैक्स और स्कैनर भी हो यही नहीं ज़्यादा क्षमता के प्रिंट निकालने वाले प्रिंटर्स काफी मुश्किल से मिलते है पर हम यहां आपको बताएंगे पांच बेस्ट ऑफिस प्रिंटर्स के बारे में जो आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे और उनमे सभी तरह की कनेक्टिविटी के साथ दमदार स्टाइलिश लुक भी होगा जो आपके ऑफिस में बढ़िया तो लगेगा ही बल्कि काम भी जल्दी करेगा। मार्किट में वैसे तो बहुत सारे प्रिंटर्स उपलब्ध हैं पर ज़्यादातर ये देखा गया है की लेज़र प्रिंटर ऑफिस में ज्यादा इस्तेमाल होते है । तो चलिए देखते है ऐसे कौन से पांच बेस्ट प्रिंटर्स है जोकि ज़्यादा महंगे नहीं है साथ ही सालों तक बढ़िया चलेंगे।

घर या छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए पांच बेस्ट प्रिंटर्स

• ब्रदर एच एल – L6200

• ऐपसन वर्कफोर्स ET-4750

• एच पी लेज़र जेट प्रो M426fdw

• कैनन इमेज क्लास MF267dw

• सैमसंग एक्सप्रेस M2885FW

ब्रदर एच एल- L6200

ब्रदर एच एल – L6200 अपनी प्राइस रेंज में सबसे बढ़िया और छोटा ऑफिस प्रिंटर है और इसकी सबसे ख़ास बात ये है की एक मिनट में 48 प्रिंट्स निकलता है क्योंकि इसमें आटोमेटिक साइड प्रिंटिंग भी है। यही नहीं आपको बार बार पेपर चेंज करने के झंझट भी नहीं झेलना पड़ेगा आपको क्योंकि इसकी ट्रे में एक बार में आप 520 शीट्स एक बार में रख सकते हैं, अगर आप चाहें तो इसको ऑफिस में किसी भी जगह फिट कर सकते हैं और इंटरनेट केबल, वाई फाई 802.11b/g/n या फिर मोबाइल से भी कनेक्ट करके आराम से प्रिंट दे सके हैं।

brother hL

ये ऑफिस लेज़र प्रिंटर है और इसका एक और ख़ास फीचर ये है की इसमें एडवांस सिक्योरिटी के लिए सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल भी होता है जोकि एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देता है। इसका डिज़ाइन तो स्टाइलिश है ही बल्कि ये काफी हल्का भी है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 26.3 पाउंड्स है। ये प्रिंटर आपके ऑफिस के लिए एक बहुत ही बढ़िया है, इसका प्राइस है सिर्फ 23000 रूपए।

ऐपसन वर्कफोर्स ET-4750

वर्कफोर्स एक इंकजेट टाइप प्रिंटर है जिसे ऑल इन वन प्रिंटर भी कहा जा सकता है, इस प्रिंटर का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन कम प्रिंटिंग कॉस्ट और प्रीमियम लुक ऑफिस वर्क के लिए बेहतर है. इसके ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी ट्रे में आप 250 प्रिंटिंग पेपर्स एक साथ रख सकते हैं जिससे की आपको बार बार इसमें पेपर इन्सर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं इसकी 2.4 इंच की कलर स्क्रीन बेहतर व्यू देती है,कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आप बड़े आराम से वाई फाई और यूएसबी से कमांड देकर प्रिंट निकाल सकते है, प्रिंट स्पीड की बात करें तो ये प्रिंटर एक मिनट में 11 पेपर प्रिंट करने की क्षमता रखता है जोकि बहुत ही फ़ास्ट है।

epson printer

इसकी एक और ख़ास बात ये है की ये एक मल्टी पर्पस प्रिंटर है यानि की आप इसमें प्रिंट, स्कैन और कॉपी का काम कर सकते हैं, इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी उम्दा है और ग्लॉसी फोटो प्रिंट ज़बरदस्त दिखते हैं यानी की ऑफिस के लिए ये प्रिंटर दूसरे स्थान पर बिलकुल सही है और इसकी कीमत भी ज़्यादा नहीं है क्योंकि इससे आप सिर्फ 17000 रूपए में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी एक्सीलेंट आउटपुट क्वालिटी इसे वैल्यू फॉर मनी प्रिंटर बनती है और शुरुआती इन्वेस्टमेंट के लिए इससे बेहतर प्रिंटर शायद ही कोई और हो।

डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

एच पी लेज़र जेट प्रो M426fdw

ये प्रिंटर तीसरे नंबर पर ऑफिस यूस के लिए एक आदर्श ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि ये एक मल्टी पर्पस प्रिंटर है जो बड़ी आसानी से बढ़िया और क्रिस्प प्रिंटआउट्स निकलने में सक्षम है, इसके फीचर्स बहुत ही ज़बरदस्त हैं। एच पी लेज़र जेट प्रो M426fdw एक ऐसा प्रिंटर है जोकि हैवी ड्यूटी देने के लिए खास तौर पर बनाया गया है, मल्टी पर्पस का मतलब है की आप इस प्रिंटर की मदद से स्कैन, कॉपी, फैक्स और प्रिंट निकाल सकते हैं वो भी कम कीमत में।

hp pro

इसकी प्रिंटिंग पेपर हैंडलिंग कैपेसिटी है 350 शीट्स और इसकी ट्रे में एक बार में करीब 240 शीट्स एक साथ रख सकते हैं यही नहीं अगर आप इसमें एक्स्ट्रा ट्रे ऐड करना चाहते हैं तो इसमें 900 पेपर्स तक ऐड कर सकते है। इसकी प्रिंटिंग स्पीड भी बहुत हाई है, इसकी एक और क्वालिटी ये है की इसमें आटोमेटिक डुपलेक्सिंग कैपेसिटी है, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आप ईथरनेट केबल के साथ यूऐसबी 2.0, वाई फाई, वाई फाई डायरेक्ट, मोबाइल प्रिंटिंग ऑप्शन और ऐन ऍफ़ सी सपोर्ट भी मिलता है।

कैनन इमेज क्लास MF267dw

कैनन इमेज क्लास MF267dw एक मोनोक्रोम मल्टी फंक्शन लेज़र प्रिंटर है जिसमे आप प्रिंट, फैक्स, स्कैन और कॉपी कर सकते हैं और इसकी यही ख़ासियत इसे ऑफिस यूज़ के लिए बेस्ट प्रिंटर बनाती है। एक बार में इसकी ट्रे में 250 शीट्स एक साथ रख सकते हैं, इसमें आटोमेटिक डॉक्यूमेंट फीचर भी है और इन सारी कैपेबिलिटीज के साथ इस प्रिंटर में 6 इंच की एलसीडी कंट्रोल पैनल भी है जो कंरट स्टेटस की जानकारी देता है। इस प्रिंटर में कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसमें प्रिंट कमांड देने ले लिए, यूएसबी, वाई फाइ और मोबाइल से भी प्रिंट दे सकते हैं। एक एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रिंटर है जो बहुत ही कम बिजली इस्तेमाल करता है यही नहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें एडमिनिस्ट्रेटर कैनन इमेज क्लास MF267dw लॉगिन भी दिया गया है ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके. ऑफिस यूज़ के लिए ये एक बेस्ट प्रिंटर है जो इस प्राइस रेंज में दूसरे प्रिंटर्स को अच्छा कम्पटीशन देता है

canon mf267dw

इसका वजन भी हल्का है इसी वजह से आसानी से इसे ऑफिस में कहीं भी आराम से फिट किया जा सकता है। ये प्रिंटर की ख़ास बात ये भी है की मोबाइल से ही आप डाक्यूमेंट्स स्कैन और प्रिंट कर सकते हैं और यही नहीं आप स्कैन प्रिंट्स को सर्च करने लायक फाइल्स में भी कन्वर्ट कर देता है, डुप्लेक्स प्रिंटिंग के साथ पेपर की बर्बादी को कम करता है. इसकी शार्ट टर्म मेमोरी में भी डाटा सेव होता है जो कॉन्फिडेंटिअल डाक्यूमेंट्स लॉस से भी बचाता है। अगर आप इस बेस्ट प्रिंटर को अपने ऑफिस के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप इसे सिर्फ 14000 रूपए में खरीद सकते हैं।

सैमसंग एक्सप्रेस M2885FW

सैमसंग एक्सप्रेस M2885FW ऑफिस के इस्तेमाल की लिए एक और बेहतरीन ऑप्शन है वो इसलिए की ये भी एक मल्टी पर्पस प्रिंटर है मतलब की इस प्रिंटर में आपको स्कैनर, फैक्स, कापियर, और प्रिंटर सब एक साथ मिल जाता है. इसकी प्रिंटिंग प्रोडक्टिविटी भी ज़बरदस्त है क्योंकि ये एक आल इन वन मोनोक्रोम प्रिंटर है जोकि 29 ppm की प्रिंट स्पीड देता है वह भी 4800 x 600 dpi रेसोलुशन में, आटोमेटिक डॉक्यूमेंट फीचर एक एडवांस्ड फीचर है जो डबल साइड प्रिंट भी करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसमें, वाई फाई, और ईथरनेट केबल का प्रिंट देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और यही नहीं मोबाइल प्रिंट का ऑप्शन भी है।

samsung m22885fw

एक महीने में ये प्रिंटर 12000 प्रिंट्स निकलता है और इसके अंदर 128 एमबी की शेयर्ड मेमोरी भी है, ये हैंडल करने में भी आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ पाउंड्स है। स्कैनिंग करने के लिए फ्लैटबेड या ऐडीऍफ़ का इस्तेमाल कर सकते है, इसका ऑप्टिकल रेसोलुशन 1200 x 1200 dpi है, इसमें आपको ऐनऍफ़सी कनेक्टिविटी भी मिलती है। ये एक एनर्जी अफिसिएंट प्रिंटर है जो कम पेपर यूज़ करता है और ऑफिस के लिए एक धांसू ऑप्शन है. आप इसे खरीद सकते हैं सिर्फ 14000 रूपए में।

Latest Tech News