साउथ कोरियन कम्पनी सैमसंग ने 29 जनवरी को अपना एक और स्मार्टफोन सैमसंग गलैक्सी A51 भारत में लांन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन एक्सिनोस प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन अभी सैमसंग ई -शॉप पर उपलब्ध है और जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। इसी के साथ इस स्मार्टफोन की सेल 31 जनवरी से शुरू होगी।
जाने कौन से है बेस्ट 5 अफोर्डेबल स्मार्टफोन
सैमसंग गलैक्सी A51 डिस्प्ले, प्रोसेसर तथा कैमरा
सैमसंग गलैक्सी A51 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेलस) इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गयी है जो कि सुपर एएमओएलईडी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस स्मार्टफोन का यह डिस्प्ले इमेज की विज़ुअल सिमेट्री को बेहतर बनाने में मददगार होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बहुत ही पतले बेजेल्स दिए गए है जिससे फुल स्क्रीन का का फायदा उठाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है और इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिन्हें फ़्लैश सपोर्ट के साथ प्लेस किया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी डेप्थ सेंसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जो कि लाईव फोकस इफ़ेक्ट फीचर के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का सेकेंडरी मेन शूटर कैमरा 48 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जो कि बेहतर क्लोज-अप फोटोज खींचने में मददगार होगा। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ओक्टा कर एक्सिनोस 9611 प्रोसेसर और सैमसंग वन यूआई बेस्ड एंड्रोइड 9.0, पाई पर कार्य करेगा। इसके साथ – साथ इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इन्हेंसेड गेम बूस्टर 2.0 फीचर भी दिया गया है।
इन्फ़िनिटि-ओ डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट भारत में हुआ लांन्च
सैमसंग गलैक्सी A51 बैटरी, कनेक्टिवीटी फ़ीचर्स और कीमत
सैमसंग गलैक्सी A51 स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि 15 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23999 रुपये होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दूसरे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। यह स्मार्टफोन ब्लू, वाइट और प्रिज्म ब्लैक क्रश कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।