Home टेक इंडस्ट्री पांच हज़ार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन

पांच हज़ार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन

by TechMobi Desk

अगर आप पांच हज़ार के बजट में  शानदार मोबाइल लेने की सोच रहें हैं जिसमे सारे  लेटेस्ट  फीचर हों जैसे की शानदार कैमरा, पावरफुल बैटरी, बड़ी स्टोरेज, ज़बरदस्त लुक और डिज़ाइन तो,  आज हम आपको  ऐसे पांच स्मार्टफोन के  बारे में बताएंगे जो आपके बजट में तो हैं ही साथ ही ये स्मार्टफोन् भारतीय मार्किट में भी धूम मचा रहे हैं।

नए साल की शरुआत सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के साथ

  1.  शाओमी रेडमी गो
  2.  आसूस ज़ेनफोन लाइट एल
  3.  इंफिनिक्स स्मार्ट
  4.  यू एस
  5.  माइक्रोमैक्स भारत गो

शाओमी रेडमी गो

रेडमी गो मार्किट में सबसे ज़्यादा बिकने वाला मोबाइल है क्योंकि इसकी कीमत काम होने के साथ ही इसमे सारे फीचर्स उपलब्ध हैं, तो आइये जानते हैं इसके ज़बरदस्त फीचर्स के बारे में।

रेडमी गो के फीचर्स

इस ड्यूल सिम मोबाइल में एंडरॉयड वी 8.1 ओरियो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वाड कोर, 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है जोकि मल्टी टास्किंग और गेमिंग को अलग ही लेवल पर ले जाता है।  शाओमी कंपनी ने इसमें 5.0 इंच आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन में लांच किया है. इतना ही नहीं इसकी दमदार नॉन रिमूवेबल 3000 एमएएच बैटरी काफी लम्बे समय तक चलती है इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल मेमोरी भी है जिसे बड़ी ही आसानी से 128 जीबी तक मेमोरी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

इसके ज़बरदस्त फीचर्स में शामिल हैं इसका 8 एमपी प्राइमरी कैमरा  अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 5 एमपी फ्रंट कैमरा जो अच्छी सेल्फी कैप्चर करता है, इसका स्लीक डिज़ाइन और हलके वजन  की वजह से इसको कैरी करना बड़ा ही आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 137 ग्राम है और ये मार्किट में ब्लैक और ब्लू कलर् में उपलब्ध है. इस मोबाइल की कनेक्टिविटी के बारें में बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई 802.11, b/g/n, वी4.0 ब्लूटूथ, जीपीएस ए—जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रोयूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी मिलती है और अगर सेंसर्स की बात करें तो आपको इस मोबाइल में एक्सेलेरोमीटर, प्रकाश सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे. ये मोबाइल मार्किट में सिर्फ 4299 रूपए में मिल सकता है।

आसुस ज़ेनफोन लाइट एल 1 के फीचर्स

आसुस ज़ेनफोन लाइट एल1 4 जी ड्यूल सिम मोबाइल है जिसकी बॉडी इसको बहुत ही शानदार लुक देती है,  और पांच हज़ार की रेंज में ये दुसरे नंबर पर आता है। इसमें आपको 5.45 इंच की आईपीएस एलसीडी टच डिस्प्ले मिलेगी जिसमे 720 x1440 पिक्सल का रेसोलुशन है। एंडरॉयड वी 8.0 ओरियो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आठ कोर, 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। अगर कैमरा की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा है और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा जो बिलकुल क्लियर फोटो शूट करता है। इसके फीचर भी धमाकेदार हैं जैसे की इसमें आपको 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी, 2 जीबी रैम प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाती है साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसे आसानी से एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के साथ 256 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है जिसका मतलब है बिना स्पेस की चिंता किये हुए. अगर आप चाहें तो इसमें यूएसबी ओटीजी सपोर्ट के इस्तेमाल करके पेन ड्राइव भी कनेक्ट कर सकते हैं।

 

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें लगभग सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस आपको मिलेंगे जैसे की वाई-फाई 802.11, b/g/n, ब्लूटूथ-वी4.0, जीपीएस- ए—जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी कनेक्टिविटी – माइक्रो यूएसबी 2.0, एफएम रेडियो, ऑडियो जैक- 3.5 मिमी, लाउडस्पीकर. यही नहीं इसमें प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, प्रकाश सेंसर भी हैं जो इसे एक बढ़िया स्मार्टफोन बनाते हैं. आप चाहें तो इस बेहतरीन मोबाइल को सिर्फ 5000 रुपये में खरीद सकते हैं।

दस हज़ार के किफायती बजट में पांच शानदार मोबाइल

इंफिनिक्स स्मार्ट 2 के फीचर्स

इंफिनिक्स स्मार्ट 2 एक बढ़िया बजट 4 जी ड्यूल सिम मोबाइल है जिसमे शानदार फीचर्स हैं।  इसका कैमरा और मेमोरी काफी अच्छी है, साथ ही बेहतरीन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर इसको एक फ़ास्ट मल्टी टास्किंग मोबाइल बनाता है. यह मोबाइल पांच हज़ार के बजट में तीसरे पायदान पर आता है और आप इस पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इस बजट में जो फीचर्स इस मोबाइल में आते हैं।  वो इस रेंज के दुसरे मोबाइलस में मुश्किल से ही मिलते हैं, इसिलए ये एक बेहतर विकल्प है अगर आप पांच हज़ार की रेंज में एक बढ़िया लुक वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

यह एक ऐसा मोबाइल है जिसके सारे फीचर्स ही बेहतरीन हैं जैसे की इसका डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी प्राइमरी कैमरा कम रौशनी में भी अच्छी फोटो और वीडियो शूट करता है, 8 एमपी फ्रंट कैमरा भी ज़बरदस्त सेल्फी खीचता है, इतना ही नहीं इसका लेटेस्ट मीडिया टेक एमटी 6739 प्रोसेसर इसकी ऐप प्रोसेसिंग को अच्छी स्पीड प्रदान करता है। इस मोबाइल में 3050 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी आपको बार बार मोबाइल चार्ज करने के झंझट से दूर रखेगी और आप बिना रुके काफी देर तक वीडियो देख सकते हैं, बेहतरीन 5.45 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले वह भी 720×1440 पिक्सल रेसोलुशन के साथ वीडियो वॉचिंग को और भी भी मजेदार बना देती है।

इसके और ज़बरदस्त फीचर्स के बारे में बात करें तो इस मोबाइल में 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी जिसे बड़े ही आसानी से एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।  एंडरॉयड वी8.1 ओरियो  बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वाड कोर, 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी 6739 मल्टी टास्किंग स्मूथ बनाता है, यही नहीं इस मोबाइल में एक ख़ास बात और है इसका बेहतरीन डिज़ाइन और हल्का वजन  जो की इसमे चार चांद लगाता हैं कनेक्टिविटी में आपको मिलेगा वाई-फाई- 802.11, b/g/n, ब्लूटूथ- वी4.1, जीपीएस- साथ ए— जीपीएस, यूएसबी कनेक्टिविटी- माइक्रो यूएसबी 2.0 , कलर् की बात करें तो कंपनी ने इसे सेरेन गोल्ड, सैंडस्टोन ब्लैक, सिटी ब्लू और बोर्डेक्स रेड कलर्स में खरीद सकते हैं.  इसके दाम की बात करें तो ये आपको मिल सकता है सिर्फ 3999 रूपए में।

यू ऐस फीचर्स

यू ऐस कम कीमत में एक बोहोत बढ़िया मोबाइल है क्योंकि इसका आकर्षक कैमरा, शानदार बैटरी क्षमता और अच्छा प्रोसेसर इसे बाकी के मोबाइल से एक कदम आगे रखता है वो भी पांच हज़ार से कम कीमत में. आप ऐसा समझ सकते हैं की ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमे सारे ही फीचर्स शानदार हैं.इसका एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम से आप बहुत साडी ऐप्स इनस्टॉल कर सकते हैं और ज़बरदस्त प्रोसेसिंग यूनिट मल्टी फंक्शन को आसानी से सँभालने में सक्षम हैं। इसके फीचरस के बारें में बात करें तो यू एस मोबाइल में 5.4 इंच की आईपीएस एलसीडी कैपेसिटिव मल्टी-टचस्क्रीन है जिसमे 720 x 1,440 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन है और 295 पीपीआई का पिक्सेल डेंसिटी, इसका एंडरॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.5 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर गेमिंग के बढ़िया प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करता है।

इसके बाकी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एड्रीनो 505 जीपीयू और 2 जीबी रैम है, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे बड़ी आसानी से 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड ही मदद से 128 जीबी  बढाया जा सकता है, यही नहीं इसमें आपको एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिला है. 73.05 % का स्क्रीन बॉडी रेशियो इसको स्टाइलिश लुक देता है,  अगर हम इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 13 एमपी प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और काफी तरह के शूटिंग मोड्स  जैसे की हाई डायनेमिक रेंज मोड, कंटिन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम और 1920 x 1080  वीडियो रिकॉर्डिंग. सेल्फी कैमरा 5 एमपी का है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश दी गयी है।

कनेक्टिविटी में आपको इस मोबाइल में मिलता है।  वाई-फाई – 02.11, b/g/न, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ- वी4.1, जीपीएस- ए—जीपीएस, यूएसबी कनेक्टिविटी – माइक्रोयूएसबी 2.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो. सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, प्रकाश सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें मिलते हैं इसमें 4000 एमएएच की एक ली-पॉलिमर रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो पूरे दिन के उपयोग के लिए बहुत अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान करती है। आप ये मोबाइल चारकोल ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू, रोज़ गोल्ड कलरस में खरीद सकते हैं वो भी सिर्फ 3999 रूपए में।

माइक्रोमैक्स भारत गो

माइक्रोमैक्स भारत गो भारतीय कस्टमर्स के लिए ख़ासतौर पर बनाया गया आगे इसकी आकर्षक मल्टी टचस्क्रीन बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है और इसका अच्छा कॉन्फ़िगरेशन मल्टी टास्किंग को लैग फ्री बनता हैं इसका मतलबल है की आप एक से ज़्यादा ऐप पर आसानी से काम कर सकते हैं ।इसकी पर्याप्त बैटरी काफी देर तक चलती है,. इसके शानदार फीचर्स के बारेमें बात करें तो इतनीं काम कीमत में इससे अच्छे फीचर्स शायद ही किसी मोबाइल में एक साथ आपको मिलेंगे. तो चलिए बात करते हैं इसके ज़बरदस्त फीचर्स के बारे में।

माइक्रोमैक्स भारत गो के फीचर्स

माइक्रोमैक्स भारत गो एक ऐसा मोबाइल है जिसमे आपको मिलेगी 5-इंच की आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन वह भी 480×854 पिक्सल के साथ और 218 पीपीआई डेंसिटी, लेटेस्ट एंडरॉयड वी8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और शानदार क्वाड कोर, 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी 6737 एम प्रोसेसर, इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको मिलेगी 2000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी, और 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल मैमोरी जिसे बड़ी ही आसानी से मैमोरी कार्ड से 32 जीबी एक्सपैंडेबल तक बढ़ाई जा सकती है.  इस डिवाइस के और खास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 5 एमपी का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया है जिसकी वजह से कम रोशनीं में ही अच्छी फोटो  ली जा सकती हैं । यही नहीं इसका वजन और डिज़ाइन  इतना अच्छा है की आप इससे एक हाथ से ही आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं क्योंकि इसका वजन सिर्फ 130 ग्राम है। इस डिवाइस की कनेक्टिविटी के बारे में आपको बताये तो इसमें आपको मिलेगी 4 जी ,कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, मोबाइल हॉटस्पॉट, यूएसबी कनेक्शन और जीपीएस. कीमत की बात करें तो ये मोबाइल एक बजट मोबाइल  है जो की आपका हो सकता है सिर्फ 3789 रूपए में।

Latest Tech News