चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो एक्स 30 का टीजर जारी कर दिया है साथ ही इस फोन को चीनी मार्केट में दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है
इसके साथ ही यहां खबर भी सामने आ रही है की वीवो का नया स्मार्टफोन वीवो एक्स 30 जल्द ही भारतीय बाजारो में भी लॉन्च किया जा सकता है
क्या है नए वीवो एक्स 30 की खासियत
ऐमज़ॉन ने लॉन्च किया पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर जाने ख़ास फीचर्स के साथ कीमत
एक्स 30 में होगा नौच डिजाईन और एक्सीनॉस लाइनअप
नौच डिजाईन को सबसे पहले भारत में आईफोन एक्स के साथ लॉन्च किया गया था पर अब लगता है की वीवो पहला ऐसा चीनी स्मार्टफोन है जो इस ट्रेंड को सबसे पहले अपने वीवो एक्स 30 स्मार्टफोन में लाने वाला है।
साथ ही एक्स 30 सैमसंग लाइनअप एक्सीनॉस 980 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल-मोड 5जी मॉडेम दिया गया है
कैमरे और बैटरी का कमाल
इस स्मार्टफोन में सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा।
इसी के साथ एक्स30 में तीन रियर कैमरा सेटअप दिये गए है जिसमे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर यूजर्स को मिलने वाला है
नए डिवाइस में यूजर्स को 4,500 एमएएच की नॉन-रीमोवेबल बैटरी दी गयी है जो की 15 वाट की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
डिस्प्ले और प्रोसेसर का जादू
इसके अलावा फोन में 6.5 फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट हो सकता है।
वही अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर इस्तेमाल होगा। क्योंकि सैमसंग ने हाल ही में डुअल-मोड 5जी सपोर्ट वाले इस नए ऑक्टा-कोर चिपसेट को पेश किया था जो की इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम के साथ आता है।
दिसंबर: भारत में लांन्च होने वाले टॉप 4 स्मार्टफोन जाने फीचर्स और कीमत
कलर और कीमत
वीवो एक्स30 को तीन कलर में उपलब्ध कराया जाएंगे जिसमे कोरल, ब्लैक, मिनरल कलर ग्रेडिएंट फिनिश कलर शमिल है ।
वही अगर कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 32,000 को आस पास लगाई जा रही है यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का होगा।
फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब 36,400 रुपये होगी।