अमेरीकन कंपनी मोटोरोला ने 13 नवंबर को लॉस एंजिल्स में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया। जिसको मोटोरोला राजर फोल्डेबल स्मार्टफोन नाम दिया गया है, यह स्मार्टफोन 26 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, तथा इस फोन की सेल जनवरी से शुरू हो सकती है। फोल्डेबल मोटोरोला राजर 2004 में आए मोटोरोला राजर से काफी हद तक मिलता जुलता है।
मोटोरोला राजर फोल्डेबल डिस्प्ले :
मोटोरोला राजर फोल्डेबल स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दी गयी है, एक एक्सटर्नल स्क्रीन जब फोन फ़ोल्ड होगा तथा एक इंटरनल स्क्रीन जब फोन फ़ोल्ड नहीं होगा। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस पीओएलईडी मेन डिस्प्ले या इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोल्यूशन 876×2142 पीक्सेल्स तथा 2.7 इंच की जीओएलईडी एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 600×800 पीक्सेल्स है।
इंटरनल डिस्प्ले का आस्पेक्ट रैशियो 21:9 है और एक्सटर्नल डिस्प्ले का आस्पेक्ट रैशियो 4:3 है। इस स्मार्टफोन में एडवांस्ड फ्लेक्सिबल ओएलईडी स्क्रीन का उयोग किया गया है जो की स्मार्टफोन की स्क्रीन को फ़ोल्ड करने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें: दिसंबर: भारत में लांन्च होने वाले टॉप 4 स्मार्टफोन जाने फीचर्स और कीमत
प्रोसेसर है कमाल और कैमरे में है दम
यह स्मार्टफोन 2.2 गीगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एंड्रोइड 9.0, पाई पर कार्य करेगा। मोटोरोला राजर फोल्डेबल स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर साइज़, इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन और डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस फीचर के साथ 16 मेगापिक्सेल का है। फोन को फ़ोल्ड करने के बाद इस फोन का रियर कैमरा(16 मेगापिक्सेल) सेलफ़ी कैमरा की तरह काम करेगा तथा फोन के फ़ोल्ड ना होने पर फोन का सेलफ़ी कैमरा f/2.0 अपर्चर साइज़ और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन के कैमरा में नाइट विजन मोड दिया गया है तथा लो लाइट इमेज को बेहतर बनाने के लिए एआई एलगोरित्म्स का उपयोग किया गया है।
इसे भी पढ़ें: एचटीसी डिजायर 19s लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
मोटोरोला राजर फ़ोल्डडेबल के फीचर्स और कीमत :
मोटोरोला राजर फोल्डेबल स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फ़ाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीएलओएनएएसएस(GLONASS) जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेन्सर, मग्नेटोमीटर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, ग्यरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेन्सर और अक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर्स भी दिये गए है।
मोटोरोला राजर फोल्डेबल स्मार्टफोन में 2510 एमएएच की नॉन-रीमोवेबल बैटरी दी गयी है जो की 15 वाट की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल कलर वैरियंट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा तथा इसकी कीमत 1499.00 डॉलर या 107400 रुपये होगी।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5जी किया लॅान्च, जाने फीचर्स और कीमत
कहा और कब होगा उपलब्ध
यह स्मार्टफोन 26 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा तथा इस फोन की सेल जनवरी से शुरू हो सकती है। मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लांच हो सकता है हालाकी कोई ओफिसियल तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।