साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग ने 20 नवंबर को अपना दूसरा फ़ोल्डडेबल स्मार्टफोन सैमसंग फ़ोल्डेबल W20 5जी चीन में लांच किया है। इस स्मार्टफोन की सेल चीन में दिसंबर माह से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी फ़ोल्ड स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग फ़ोल्डडेबल W20 5जी स्मार्टफोन, 5जी नेटवर्क बेस्ड स्मार्टफोन बताया जा रहा है
इसे भी पढ़ें: 22 नवंबर को वीवो यू 20 भारत में होगा लॉन्च, इन फिचर्स के साथ
सैमसंग फ़ोल्डडेबल W20 5जी डिस्प्ले और प्रोसेसर
सैमसंग फ़ोल्डडेबल W20 5जी स्मार्टफोन में इंटरनल (अन-फ़ोल्डडेबल) और एक्सटर्नल (फ़ोल्डडेबल) डिस्प्ले दी गयी है। इस स्मार्टफोन में 7.3 इंच की इन्फ़िनिटि फ़्लेक्स डाइनैमिक एएमओएलईडी की इंटरनल या प्राइमरी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1536×2152 पीक्सेल्स है।
इस स्मार्टफोन में 4.6 इंच की सुपर एएमओएलईडी कवर डिस्प्ले या एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गयी है। प्राइमरी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रैशियो 21:9 तथा सेकण्डरी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रैशियो 4.2:3 है। सैमसंग फ़ोल्डडेबल W20 5जी स्मार्टफोन फ़ोल्डडेबल स्टेट में फोन की तरह और अन-फ़ोल्डडेबल स्टेट में टबलेट की तरह कार्य करेगा।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
प्रोसेसर और कैमरे का कमाल
यह स्मार्टफोन ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और वन यूआई स्किन ओएस बेस्ड एंड्रोइड 9.0, पाई पर कार्य करेगा।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर साइज़ के साथ 16 मेगापिक्सेल, सेकण्डरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन और वैरियेबल अपर्चर साइज़ f/1.5 – f/2.4 के साथ 12 मेगापिक्सेल और टर्शरी टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन (अन-फ़ोल्डडेबल) का प्राइमरी फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर साइज़ के साथ 10 मेगापिक्सेल और सेकण्डरी फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर साइज़ तथा 85 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन के फ़ोल्डडेबल स्टेट में कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
सैमसंग फ़ोल्डडेबल W20 5जी स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 4235 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की वाइरलेस चार्जिंग और 15 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में एकेजी-ट्यूण्ड स्पीकर्स दिये गए हैं जो की डॉल्बी आटोम्स को सपोर्ट करेंगे। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 5जी, ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए है और इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में एंबिएंट लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेंसर, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बैरोमीटर, ग्यरोस्कोप सेंसर भी दिये गए हैं।
सैमसंग फ़ोल्डडेबल W20 5जी स्टोरेज वैरियंट और कीमत
यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 1,73,000 रुपये में उपलब्ध होगा।