साउथ कोरियन स्मार्टफोन मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग से 18 सितंबर को अपने दो नए स्मार्ट फोन गैलेक्सी एम30s एम10s भारत में लांच किए । सैमसंग गैलेक्सी एम30s स्मार्टफोन की यूएसपी इसकी 6000 एमएएच की लार्ज बैटरी, ट्रिपल कैमरा सेटअप और एएमओएलईडी डिस्प्ले है । वही सैमसंग गैलेक्सी एम10s स्मार्टफोन एक बजट फोन है जिसमे 8999 रुपये की शुरुआती कीमत में एएमओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है तथा सैमसंग गैलेक्सी एम30s की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है।
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
सैमसंग गैलेक्सी एम30s स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस इन्फ़िनिटि यू डिस्प्ले के साथ सुपर एएमओएलईडी स्क्रीन दी गयी है। सैमसंग गैलेक्सी एम30s स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल , सेकण्डरी वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी डेप्थ कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। इस फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा या सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह फोन ओक्टाकोर एक्सीनास 9611 तथा एण्ड्रोइड 9.0 पाई पर काम करेगा और साथ में इसमे माली G72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 6000 एमएएच की लार्ज बैटरी दी गयी है। यह फोन दो वैरियंट में मार्केट में उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम30s स्मार्टफोन के 4 जीबी + 64 जीबी की कीमत 13999 रुपये तथा 6 जीबी + 128 जीबी की कीमत 16999 रुपये होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम10s स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एचडी प्लस रेसोल्यूशन के साथ एएमओएलईडी स्क्रीन दी गयी है। सैमसंग गैलेक्सी एम10s स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी का पहला फोन है जो की 10000 रुपये के अंदर एएमओएलईडी स्क्रीन उप्लब्ध करा रहा है। इस फोन में डुयल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा सेकोण्डारी अल्ट्रावाइड कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। सैमसंग गैलेक्सी एम10s स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन एक्सीनास 7884बी तथा एण्ड्रोइड 9.0 पाई पर कार्य करेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10s स्मार्टफोन के 3 जीबी + 32 जीबी की कीमत 8999 रुपये है तथा यह फोन स्टोन ब्लू और पियानो ब्लाक कलर वैरियंट में उप्लब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी एम10s और सैमसंग गैलेक्सी एम30s की सेल 29 सितंबर से ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर शुरू होगी।