Lenovo Legion 2 Pro गेमिंग फोन के बारे में तो सब जानते ही होंगे। यह बहुत ही प्रसिद्द गेमिंग फ़ोन है जो 18GB रैम के साथ बाजार में उपलब्ध है। लेकिन अब ZTE मोबाइल इसको अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है और 20GB रैम के साथ मार्केट में उतारने को तैयार है।
Read More: 5,000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 2021 हुआ लॉन्च
20GB रैम के साथ लॉन्च होगा ZTE मोबाइल:
- साधारणतः अगर किसी गेमर को ये पूछा जाए कि गेमिंग के लिए फ़ोन में कितनी रैम होनी चाहिए। तो शायद गेमर यही बोलेंगे कि 4GB या 6GB रैम काफी है। अगर 2021 की बात की जाए तो ये कहा जायेगा कि 16GB या 18GB रैम गेमिंग के लिए काफी होगी।
- अभी तक तो Lenovo Legion 2 Pro गेमिंग फोन 18GB रैम के साथ आता था लेकिन जब से यह खबर सामने आई है कि ZTE 20GB के साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है तब से गेमर के मन में उत्सुकता उत्पन्न हो गई है। अब गेमर इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
- गेमिंग वर्ल्ड ने जिस तरह से पूरी दुनिया में अपना एक तरफ़ा राज करना शुरू कर दिया है इसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन इस समय गेमिंग जगत में लोगों को भविष्य दिखाई देने लगा है। क्योंकि इस समय गेमर का भविष्य ऊँचाइयाँ छू रहा है जिसके बारे में शायद सब ही जानते होंगे। फिर टेक्नोलॉजी क्यों पीछे रहें। और इसलिए अब एक से बढ़कर एक गेमिंग फ़ोन अपग्रेड हो रहे हैं।
- ZTE के एक अधिकारी Lu Qianhao हैं जिनके द्वारा 20GB रैम के बारे में एक Weibo पोस्ट शेयर किया गया था। जिसके द्वारा अंदाज़ा लगाया गया था कि कंपनी यह फ़ोन लॉन्च कर सकती है। अगर यह फ़ोन लॉन्च होता है तो बहुत से गेमर खुश हो जायेंगे क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन वाकई में बहुत उम्दा होने वाले हैं जिसका शायद किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा।
Read More: बेस्ट 10 गेम्स जो आप अपने मोबाईल में भी खेल सकते है
वैसे तो आजकल गेमर्स ने अपनी एक अलग ही दुनिया बना कर रखी हुई है और जिस प्रकार से बच्चे इनके साथ कनेक्ट हो रहे है मानों ऐसा लगता है कि कई बच्चे अब इस क्षेत्र में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। वैसे ये बहुत ही मजेदार चीज़ है क्योंकि गेम खेलने में किसको मज़ा नहीं आता।
Read More: 2020: कंसोल और पीसी (PC) के लिए हाल ही में रीलीज किए गए और रीलीज़ होने वाले टॉप 7 गेम्स
यह फ़ोन अगर लॉन्च होता है तो गेमर्स को काफी फायदा होने वाला है। वैसे पिछले महीने ZTE ने दो फोन Axon 30 Ultra और ZTE Axon 30 Pro 5Gको लॉन्च किया और इसकी प्री-बुकिंग प्रारंभ कर दी थी। इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा गया। अब देखना है कि गेमिंग फ़ोन कब तक कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जाता है।